सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिये कमर कसा।

272 वार्डों में सडीपीआई के 22 मज़बूत प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी - 5 प्रत्याशियों की घोषणा - स्वास्थ्य और शिक्षा का मुख्य एजेंडा।

272 वार्डों में सडीपीआई के 22 मज़बूत प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी – 5 प्रत्याशियों की घोषणा – स्वास्थ्य और शिक्षा का मुख्य एजेंडा।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिये कमर कसा।

एस. ज़ेड.मलिक
नई दिल्ली – अप्रील 2022 में दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर पिछले महीने से ही दिल्ली में राजनीतिक पार्टीयां सक्रिय हो चुकीं हैं, और दिल्ली के लगभग 272 वार्डों में अपने अपने मज़बूत प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी कर रही हैं। वहीं “एसडीपीआई”, ने भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी ज़मीनी स्तर पर राजनीति मैदान में उतारने का मन बना रही है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी, ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के पांच प्रतियाशियों के नाम की घोषणा की, मयूर विहार वार्ड नम्बर 01 E के मोहम्मद आमिर, श्रीराम कॉलोनी वार्ड नम्बर 64E से मास्टर महबूब, संगम विहार वार्ड नम्बर 84S ऐनुल हक़, अबुफ़ज़ल वार्ड नम्बर 102S शाहीन कौसर, देवली – संगम विहार A वार्ड नम्बर 077 से डीसी कपिल के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी फिलहाल दिल्ली के 22 वार्डो से प्रत्याशी लड़ाने का इरादा किये हुए है यदि और भी योग उम्मीदवार पार्टी की दृष्टि में आते हैं तो पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी धरनिर्पेक्ष है और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले उम्मीदवार तथा कार्यकर्ता चेयन करेगी, तथा दिल्ली निगम का चुनाव ज़मीनी स्तर के समस्याओं को ध्यान में रखते हुये जो सरकार अब तक पूरा नही कर पाई है और ना ही उस मूल समस्याओं पर ध्यान ही देती है। हमारे एसडीपीआई के प्रत्याशी जीतने के बाद अपने वार्ड में वह सुविधा मोहिया करायेंगे जो स्थाई जनता को अब तक सरकार नही दे पा रही है उन्होंने कहा दिल्ली नगर निगम को चमकाने व वार्ड में मूल भूत सुविधा प्रदान करने लक्ष्य के संकल्पित है।   
वही उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष आई. ए. खान, 
ने पार्टी को जमीनी अस्त्र पर मजबूती प्रदान करने पर बल देते हुये कहा कि हमारा निगम का एजेंडा स्वास्थ्य और शिक्षा और समाज की मूलभूत सुविधा प्रदान करना वह हम संकल्पबद्ध हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद नफ़ीस, पार्टी कोषाध्यक्ष फरीद खान, मीडिया प्रभारी समीर खान ने भी प्रेस को सम्बोधित किया।     

Comments are closed.