एशियन पेंट्स ने दो चैंपियंस के साथ स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च किया।

स्‍टार्स और ब्रांड एंबेसेडर्स रणबीर कपूर और पीवी सिंधु कंपनी के इंटीरियर वाटरप्रूफिंग चैंपियन एशियन पेंट्स ‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च किया ।

भारत के मशहूर स्‍टार्स और ब्रांड एंबेसेडर्स रणबीर कपूर और पीवी सिंधु कंपनी के इंटीरियर वाटरप्रूफिंग चैंपियन एशियन पेंट्स ‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च करने के लिए एक साथ आए।

Hindi & English Filmy story

चैंपियन उत्‍पाद ‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च करने के लिए एशियन पेंट्स ने दो चैंपियंस को अपने साथ जोड़ा*

नई दिल्ली: चैंपियन पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं और यह बात भारत की सबसे बड़ी पेंट एवं डेकोर कंपनी एशियन पेंट्स के नए टेलीविजन विज्ञापन के लिए एक साथ आए तीन सुपरस्‍टार्स पर बिल्कुल फिट बैठती है। भारत के मशहूर स्‍टार्स और ब्रांड एंबेसेडर्स रणबीर कपूर और पीवी सिंधु कंपनी के इंटीरियर वाटरप्रूफिंग चैंपियन एशियन पेंट्स ‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च करने के लिए एक साथ आए। बता दें कि हाइड्रोलॉक इस्‍तेमाल के लिए तैयार एक इंटीरियर वाटरप्रूफिंग सॉल्‍यूशन है, जिसे बड़ी आसानी से काम में लिया जा सकता है।

स्‍मार्टकेयर के लिए नए टेलीविजन विज्ञापन में रणबीर कपूर और पीवी सिंधु नजर आ रही हैं। इसमें रणबीर अपनी अगली फिल्‍म के लिए बैडमिंटन के एक ट्रेनिंग सेशन में पीवी सिंधु से मिलते हैं। पीवी सिंधु के घर की दीवारों पर सीलन के कारण पेंट निकलता देखकर रणबीर उन्‍हें एशियन पेंट्स स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक आजमाने की सलाह देते हैं। वह ताते हैं कि यह इंटीरियर वाटरप्रूफिंग का विशेषज्ञ उत्‍पाद है। इसे दीवारों पर पेंट की तरह आसानी से इस्‍तेमाल किया जा सकता है और इसे लगाने से एक बार में ही समस्‍या दूर हो जाती है। हाइड्रोलॉक एक चैंपियन की तरह काम करता है। इसके बाद पीवी सिंधु अपनी दीवारों को धब्‍बों से मुक्‍त, स्‍वच्‍छ और तरोताजा देखकर बेहद खुश हो जाती हैं। दरअसल, प्‍लास्‍टर टूटने की समस्‍या और मेहनत करवाने वाले पारंपरिक सॉल्‍यूशंस के उलट स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक को सीधे प्‍लास्‍टर लेवल पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है, जिससे बहुत आसानी से समस्‍या हल हो जाती है।इस संबंध में एशियन पेंट्स लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ अमित सिंगले कहते हैं, “गहन शोध और अपने ग्राहकों के साथ बातचीत से हमें पता चला कि दीवारों की वाटरप्रूफिंग बड़ी तकलीफदेह है, क्योंकि इसमें तोड़-फोड़ हो जाती है, लेकिन इसे हर कोई पूरी तरह से ठीक भी करवाना चाहता है। इस कमी को पूरा करने के लिए ही हमने इंटीरियर वाटरप्रूफिंग का विशेषज्ञ उत्‍पाद बनाया है, जो यूजर के लिए बेहद आसान और प्रभावशाली है। इस चैंपियन उत्‍पाद के लिए हमें रणबीर कपूर और पीवी सिंधु के साथ सहयोग करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम खुश हैं कि इन दोनों ने इंटीरियर वाटरप्रूफिंग में चैंपियन हमारे उत्‍पाद ‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च करने के लिए भागीदारी की है।’

*Asian Paints brings two champions together to launch another champion ‘SmartCare Hydroloc’*

National, Champions aren’t born, they are made and that is true for the three superstars who have come together for a new TVC by India’s largest paint and décor company, Asian Paints. India’s celebrated stars and brand ambassadors, Ranbir Kapoor and PV Sindhu have teamed up to launch Asian Paints ‘SmartCare Hydroloc’ the company’s interior waterproofing champion. Hydroloc is a ready-to-use interior waterproofing solution that can be applied effortlessly sans hassle.

Asian Paints has always brought TVC’s that are etched in the minds of consumers for a long time. new TVC for SmartCare featuring superstars Ranbir Kapoor and brand new ambassador PV Sindhu, opens to Ranbir in a badminton training session with PV Sindhu for his next film. Distracted by her home interior walls which has severe damp patches and paint peel off caused by water seepage, Ranbir suggests she try Asian Paints SmartCare Hydroloc – an interior waterproofing specialist product that can be easily applied on the walls like paint; with just a single coat, the problem is solved. Hydroloc performs like a champion and this impresses PV Sindhu leaving her delighted to see her walls looking spotless, clean and fresh.

SmartCare Hydroloc is an easy, convenient and effortless, solution for interior waterproofing problems. Unlike conventional solutions that involve the hassle of breakage of plaster and doing civil work, SmartCare Hydroloc can be applied directly at plaster level, thus fixing the problem with minimum effort.

Speaking about the new launch and the TVC, Amit Syngle, MD & CEO, Asian Paints Limited said, “Through intense research and interactions with our customers, we found that waterproofing one’s walls is a big hassle involving breakage as well, one that not everyone may be willing to undertake to fix the problem entirely. To bridge that gap, we created an interior waterproofing specialist product that is user-friendly and supremely effective. Given the revolutionary nature of this champion product, we are extremely happy to announce the association of Ranbir Kapoor & PV Sindhu for this product. We are elated they teamed up to launch our champion interior waterproofing offering – SmartCare Hydroloc.”

While assisting as an easy and effective solution to interior waterproofing issues, SmartCare Hydroloc also comes with a 3 year warranty against dampness and efflorescence.

Watch the SmartCare Hydroloc film from Asian Paints featuring Ranbir Kapoor and PV Sindhu here:

Comments are closed.