नारी शक्ति फाउंडेशन द्वारा 75वां आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर दो दिवसीय सेमिनार एवं तीज महोत्सव मनाने की योजना।
देश के 12 राज्यों के प्रतिनिधियों ने इस उत्सव में हिस्सा लेंगे - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगी।
देश के 12 राज्यों के प्रतिनिधियों ने इस उत्सव में हिसा लिया – उत्तर प्रदेश की राज्यपाल भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगी
नारी शक्ति फाउंडेशन द्वारा 75वां आजादी के अमृत महोत्सव” पर दो दिवसीय सेमिनार एवं तीज महोत्सव मनाने की योजना।
एस. ज़ेड. मलिक (पत्रकार)
नई दिल्ली – पिछले दिनों ज़िला गाज़ियाबाद, वसुंधरा के वंदना फार्म हाउस में नारी शक्ति फाउंडेशन द्वारा प्रेसकोंफ्रेंस कर जानकारी दी गई कि फाउंडेशन 6 और 7 अगस्त 2022 को “75वां आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर महिला कला-कौशल प्रदर्शनी, और तीज महोत्सव* का कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें 10-12 राज्यों की बहनें अपनी कला-कौशल प्रदर्शन करेंगी तथा इस अवसर पर राज्ये के विभिन्न सरकारी महकमा भी भाग ले कर विभिन्न सरकारी योजनाओं से कैसे आम जन कैसे लाभान्वित हों, इस सम्बन्ध में सेमिनार के माध्यम से संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारिगण जानकारी दे कर जनता को जागरूक करेंगे ।
ज्ञात हो कि नारी शक्ति फाउंडेशन एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था है, जो पिछले पांच वर्षों से लगातार नये भारत में महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक और सांस्कृतिक सशक्तिकरण के लिये सेमिनार, वर्कशाप, सरकारी विभागों के सहयोग से वृहत प्रदर्शनी कर , महिला कला-कौशल प्रशिक्षण, रोजगार, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं से कैसे लाभान्वित हो, ऐसे विषयों महिलाओं को सेमिनार के माध्यम से जागरूक करने काम कर रहा है।
Comments are closed.