आतिना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का तीसरा बैच स्नातक कामयाब केक काटा कर विदाई। 

इस संस्था से कामयाब होने वाले कौशल व प्रतिशाली छात्राओं को स्वयं रोजगार देने का जल्द प्रावधान किया जाएगा -

इस संस्था से कामयाब होने वाले कौशल व प्रतिशाली छात्राओं को स्वयं रोजगार देने का जल्द प्रावधान किया जाएगा –

आतिना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का तीसरा बैच स्नातक कामयाब केक काटा कर विदाई। 
इस संस्था से कामयाब होने वाले कौशल व प्रतिशाली छात्राओं को स्वयं रोजगार देने का जल्द प्रावधान किया जाएगा –
एस. ज़ेड. मलिक

बिहारशरीफ – आतिना वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सिलाई संस्थान से इस दिसम्बर में तीसरे बैच के कामयाब होने संस्था की ओर से केक काट कर अपने कौशलपूर्ण छात्रों को विदाई दी। इस अवसर पर संस्था संचालक निर्देशक ने अपने यहां से कामयाब हुए छात्राओं को सम्बोधित करते हुए  आश्वासन दिया कि अब हमारे यहां से निकलने वाली छात्राएं बेरोजगार नहीं रहेंगी जल्द ही उन्हें यहां से  रोजगार मुहैया कराया जाएगा इसके लिये संस्था गारमेंट मार्केट का सर्वे करा रही है। और नए डिज़ाइन तथा नई तकनीकी मशीनें उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी हुई है। 

  संस्था के मुख्य ट्रस्टी एवं संचालक सलमान अख्तर  ने अपने संस्था की रहबर टीम एवं दोस्तों और परिवार के सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहारशरीफ में आप लोगों के सम्पूर्ण सहयोग से जरूरतमंद छात्रों को सिलाई प्रशिक्षण संस्थान सुचारू रूप से संचालन कार्य सम्भव हो पाया है, आशा करता हूँ कि इसे इसी प्रकार अपने तन मन धन और लगन तथा मेहनत से और अलग तरह से विकसित करने का प्रयास करेंगे। आतिना वेलफेयर सनास्थान के छात्राओं का यह तीसरे बैच का स्नातक – इस दिसंबर 2022 में कामयाब हुए हैं और जो अगला कार्यक्रम है वह  मील का पत्थर जैसा होगा परन्तु उसे भी आप लोगों के सहयोग और आप लोगों की मेहनत से इसे भी आसान किया जाएगा और आने वाले अगले बैच को स्वरोजगार बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके लिये हम संकल्पबद्ध हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.