आतिना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का तीसरा बैच स्नातक कामयाब केक काटा कर विदाई।
इस संस्था से कामयाब होने वाले कौशल व प्रतिशाली छात्राओं को स्वयं रोजगार देने का जल्द प्रावधान किया जाएगा -
इस संस्था से कामयाब होने वाले कौशल व प्रतिशाली छात्राओं को स्वयं रोजगार देने का जल्द प्रावधान किया जाएगा –
बिहारशरीफ – आतिना वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सिलाई संस्थान से इस दिसम्बर में तीसरे बैच के कामयाब होने संस्था की ओर से केक काट कर अपने कौशलपूर्ण छात्रों को विदाई दी। इस अवसर पर संस्था संचालक निर्देशक ने अपने यहां से कामयाब हुए छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आश्वासन दिया कि अब हमारे यहां से निकलने वाली छात्राएं बेरोजगार नहीं रहेंगी जल्द ही उन्हें यहां से रोजगार मुहैया कराया जाएगा इसके लिये संस्था गारमेंट मार्केट का सर्वे करा रही है। और नए डिज़ाइन तथा नई तकनीकी मशीनें उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी हुई है।