बाबा लक्खीशाह बंजारा और बाबा मक्खनशाह लबाना की संयुक्त जयंती समारोह पर स्टेचू लगाने की मांग

दिल्ली, के कुछ बंजारा पंजाबी आबादी के पार्कों में  "बाबा लक्खीशाह बंजारा" और "बाबा मक्खनशाह लबाना" की स्टेचू स्थापित की जाए

दिल्ली, के कुछ बंजारा पंजाबी आबादी के पार्कों में  “बाबा लक्खीशाह बंजारा” और “बाबा मक्खनशाह लबाना” की स्टेचू स्थापित की जाए

बाबा लक्खीशाह बंजारा और बाबा मक्खनशाह लबाना की संयुक्त जयंती समारोह पर स्टेचू लगाने की मांग

एस. ज़ेड. मलिक (स्वतंत्र पत्रकार)
नई दिल्ली – दिल्ली के बंजारा समाज ने पिछले दिनों सोमबार को नई दिल्ली स्थित कन्स्टिट्यूशनल क्लब में “बाबा लक्खीशाह बंजारा” और “बाबा मक्खनशाह लबाना” की संयुक्त जयंती समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर बंजारा समाज के अन्य प्रदेशों से आये विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। एवं समारोह के संयोजक पूर्व निगम पार्षद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा एआईबीएसएस के उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह राठौर, उत्तर भारत के अध्यक्ष सरदार एस. पी. सिंह, युवा अध्यक्ष जे. पी. पावार, एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लबाना ने मंच साझा किया।
समारोह के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के महासचिव एवं दिल्ली उपभोगता सहकारी थोक भंडार के चेयरमैन श्री अंकुश नारंग एवं अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, श्री हरिभाऊ राठौर ने सभा को संबोधीत किया। 
इस अवसर पर सभा को संबोधीत करते हुऐ हरिभाऊ राठौर ने अपने समाज की संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की भारत मे बंजारा समाज लगभग 7 करोड़ की आबादी है, लेकिन संगठित नहीं है, हमे केवल वोट देने का अधिकार है प्राप्त है, हमे आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सरकारी नौकरियों में सुविधा नहीं है, जबकि हमारा समाज सरकार की नीतियों के साथ हमेशा खड़ा है । उन्होंने दिल्ली की सरकार अपेक्षा स्पष्ठ करते हुए समाज की ओर से अपने मंच से दो मांगे रखी एक तो दिल्ली, के कुछ बंजारा पंजाबी आबादी के पार्कों में  “बाबा लक्खीशाह बंजारा” और “बाबा मक्खनशाह लबाना” की स्टेचू स्थापित की जाए और स्वतंत्र सेनानी होने के नाते उनके नाम से दिल्ली के सड़को के नाम रखे जाएं। हमारा समाज इसके लिये सरकार का कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के महासचिव एवं दिल्ली उपभोगता सहकारी थोक भंडार के चेयरमैन श्री अंकुश नारंग ने अपने सरकार की ओर से समाज को संतावना देते हुए कहा, की केजरीवाल जी के समक्ष बंजारा समाज मांग ज़रूर रखूंगा और मै वादा करता हूँ कि सरकार की ओर से आदेश आते ही दोनों महान नायक  “बाबा लक्खीशाह बंजारा” और “बाबा मक्खनशाह लबाना” की स्टेचू मैं अपनी ओर दूंगा।
इस अवसर पर समारोह उपस्थित कार्यक्रम संयोजक पूर्व निगम पार्षद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा एआईबीएसएस के उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह राठौर, उत्तर भारत के अध्यक्ष सरदार एस. पी. सिंह, युवा अध्यक्ष जे. पी. पावार, एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लबाना ने मंच भी समाज को मज़बूत, सृद्दढ़ बनाने एवं संगठित रखने पर बल दिया।

Comments are closed.