राष्ट्रपति को उपहार में दी गई ‘बाबा एंड मी’ की पहली प्रति
*First copy of 'Baba and Me' gifted to the President*. राष्ट्रपति को उपहार में दी गई 'बाबा एंड मी' की पहली प्रति
*First copy of ‘Baba and Me’ gifted to the President* राष्ट्रपति को उपहार में दी गई ‘बाबा एंड मी’ की पहली प्रति
Hindi English News
राष्ट्रपति को उपहार में दी गई ‘बाबा एंड मी’ की पहली प्रति
नई दिल्ली – इंदरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) और प्रभात प्रकाशन के सहयोग से सोमवार की सुबह आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू को कॉफी टेबल बुक ‘बाबा एंड मी’ की पहली प्रति उपहार में दी गई। शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के साथ अपने संबंधों को उजागर करती इस पुस्तक को पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने लिखा है। पुस्तक का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा कोविड से पहले किया गया । लेकिन कोरोना में पुस्तक को रोक लिया गया था कोविद खत्म होते ही राष्ट्रपति को भेंट करने के बाद इसे आम लोगों के लिए दुकान पर उपलब्ध करवा दिया गया है सार्वजनिक पुस्तक विमोचन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें सदगुरु दयाल जी, ऋषिराज प्रमुख संचालन डीएमआरसी उत्तर प्रदेश सरकार के राजनीतिक सलाहकार शिव शंकर पांडे, इंडिया टुडे के वी.बी.त्रिपाठी के अलावा डॉ. रजनीश, नवनीत सहगल, राम बहादुर राय, हेमन्त शर्मा, रिलायंस से अतुल उपाध्याय, पत्रकार संजय राय, शान्तनु चक्रवर्ती आदि मौजूद थे। इस मौके पर महान शहनाई किंवदंती को श्रद्धांजलि देने के लिए शुभंकर घोष द्वारा बनाई गई लघु डॉक्यू-ड्रामा फिल्म ‘याद-ए-बिस्मिल्लाह’ भी दिखाई गई।
*First copy of ‘Baba and Me’ gifted to the President*
On the morning of 6th November ’23 at 11am, Her Excellency Smt. Droupadi Murmu was gifted the first copy of the coffee table book, “Baba & Me”- Bharat Ratna Ust Bismillah Khan through the eyes of Dr Soma Ghosh, Padma Shri. The book was earlier released by Hon
Prime Minister of India, Shri Narendra Modi ji. (But then came the Corona virus!!)
This is followed by the auspicious formal occasion of the book release of “Baba & Me” for the nation with a Press & Media meet which was organised by the strong support of IGNCA (Indira Gandhi National Centre for Arts) & Prabhat Prakashan. The release function was attended by a host of dignitaries and were headed by illustrious names such as Shri Shri Sadguru Dayal , Rishiraj Head operations DMRC, Shiv Shankar Pandey, Political Advisor, Govt of Uttar Pradesh.,V. B. Tripathi, Dr. Rajneesh , Navneet Saigal, Rai Bahadur, Hemant Sharma
,Atul Upadhyay Reliance
,Sanjay Rai Aaj, Shantanu Chakraborty and others.
A short Docu-drama film, “Yaad-e-Bismillah, made by Shri Subhankar Ghosh, was also screened to pay homage to the great Shehnai Legend.
