बिज़नेस ब्लास्टर्स के टॉपर्स ध्वजवाहकों से उपमुख्यमंत्री मिले

बिज़नेस ब्लास्टर्स के टॉपर्स ध्वजवाहक बनाकर  आने वाली पीढ़ी को नौकरी देने वाला बनने के लिए जागरूक करें - मनीष सिसोदिया

बिज़नेस ब्लास्टर्स के टॉपर्स ध्वजवाहक बनाकर  आने वाली पीढ़ी को नौकरी देने वाला बनने के लिए जागरूक करें – मनीष सिसोदिया

बिज़नेस ब्लास्टर्स के टॉपर्स ध्वजवाहक बनाकर  आने वाली पीढ़ी को नौकरी देने वाला बनने के लिए जागरूक करें – मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली –  दिल्ली सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम बिज़नेस ब्लास्टर्स ने शानदार सफलता हासिल की है। केजरीवाल सरकार द्वारा बिज़नेस ब्लास्टर्स के के पहले साल की टॉप टीमों के सदस्यों को दिल्ली सरकार के टॉप यूनिवर्सिटीज में सीधे दाखिला दिया गया। शनिवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इन उभरते इंटरप्रेन्योर के साथ बातचीत की व उच्च शिक्षा संस्थानों में आने के बाद के उनके अनुभवों व अपने बिज़नेस आइडियाज को आगे बढाने के उनके प्लान को जाना। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन देश की अर्थव्यवस्था में कुछ बहुत बड़ा हो रहा होगा उसमे बिज़नेस ब्लास्टर्स के इस पहले बैच से निकले हमारे ये युवा इंटरप्रेन्योर ज़रूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मात्र 1 साल के अपने स्टार्ट-अप के साथ इन्होंने लोगों को नौकरी देना शुरू कर दिया है। और इन्ही प्रयासों की बदौलत वो दिन दूर नहीं कि ये युवा उभरते इंटरप्रेन्योर देश से बेरोज़गारी की बीमारी को दूर करेंगे।

उपमुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस खिचड़ीपुर से निकली छात्रा जो एनएसयूटी से बीबीए इन इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट ने बताया कि कॉलेज में आने के बाद उन्हें सपने बिज़नेस आईडिया को और आगे बढाने का मौका मिला। यहाँ उसे ये जानने और समझने का मौका मिला कि किस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने बिज़नस आईडिया को बड़े मार्केट में पहुँचाया जा सकता है। साथ ही यहाँ अपने स्किल्स को अपग्रेड करने और उसे कई दिशा में इस्तेमाल करने का मौका मिला। इसकी वजह से वो अपने स्टार्टअप के साथ-साथ अन्य कई स्टार्ट-अप से जुडकर उनके लिए काम कर रही है।
एक अन्य छात्र हर्ष ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा एनएसयूटी में शुरू किए गए नए कोर्स- बीबीए इन इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट के द्वारा उसे अपने बिज़नस माइंडसेट को आगे बढाने का मौका मिला है। आज जब मै बी.टेक के अपने दोस्तों के साथ बिज़नेस ब्लास्टर्स और इस कोर्स की बात करता हूँ तो वे भी इस कोर्स का हिस्सा बनना चाहते है। मुझे गर्व है कि दिल्ली सरकार ने मुझे ये मौका दिया।  
फाइन आर्ट के क्षेत्र में अपने स्टार्ट-अप को आगे बढ़ा रहे एक छात्र आर्यन ने बताया कि कॉलेज में आकर उसे यह जानने का मौका मिला कि कैसे वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकता है। और इसकी बदौलत आज वो विदेशों में अपने प्रोडक्ट बेच पा रहा है और अभी उसे दुबई के एक एक्सपो में अपना आर्ट वर्क भेजने का ऑफर आया है। 
इसी टीम के एक अन्य सदस्य ने बताया कि वो आर्ट के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों को अपने बिज़नेस से जोड़ने का काम कर रहे है और दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 250 छात्रों को अपने इस आईडिया से जोड़ने का काम किया है। इससे उनका प्रोडक्शन बढ़ गया है और वो अपने कनेक्शन को बढ़ा कर कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए गिफ्ट पार्टनर के रूप में काम कर रहे है।
केजरीवाल सरकार के न्यू मुलतान नगर सर्वोदय स्कूल से  12वीं की पढ़ाई कर निकले छात्र जयेश दिल्ली स्किल एंड इंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे है और इन्होंने ख़ुद की रोबोटिक्स व ऑटोमेशन कंपनी शुरू की है। उन्होंने बताया कि अपने सिक्योरिटी सोल्यूशन  प्रोडक्ट के लिए बड़े आर्डर आने के बाद अपनी कंपनी के लिए 25 लोगों की हायरिंग शुरू कर दी है। और अब वो सरकारी टेंडर प्रक्रिया में भी भाग लेंगे।
इन बिज़नेस के इन उभरते सितारों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिज़नेस ब्लास्टर्स ने आप सभी को आगे बढ़ने का मौका दिया लेकिन अब समय है कि आप अपने काम व बिज़नेस के अनुभव के बदौलत अब स्कूली बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें| स्कूलों में जाकर बच्चों से बात करें, उन्हें आगे के लिए दिशा दिखाने का काम करे और उनके रोल मॉडल बने। क्योंकि इसी से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और बड़ी संख्या में हमारे स्कूलों से नौकरी देने वाले बच्चे निकलेंगे।
श्री सिसोदिया ने कहा कि जिस विज़न के साथ बिज़नेस ब्लास्टर प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी वो पूरा होता दिख रहा है। हमारे बच्चे नौकरी खोजने की लाइन में लगने के बजाए नौकरी देने वाले बन रहे है और मात्र 1 साल पहले शुरू किए गये अपने स्टार्ट-अप में ही कई लोगों को नौकरी देने का काम कर रहे है। अपने इसी कड़ी मेहनत और जुनून की बदौलत ये बच्चे देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.