लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हरियाणा सरकार का योजनाओं पिटारा खुला
*केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने 5 व 10 किलोमीटर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
We will rebuild Haryana in line with PM Modi’s Viksit Bharat-2047 vision. We will fulfill promises made in Manifesto-CM
*सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी*
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों के साथ दौड़ लगाकर भारत की एकता व अखंडता को और मजबूत करने का दिया संदेश*
*भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान – नायब सिंह सैनी*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में हरियाणावासी देंगे अहम योगदान- मुख्यमंत्री*
MPNN NEWS DESK
*नई दिल्ली, 1 नवंबर* – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए देश के 140 करोड़ लोगों व हरियाणा के लोगों का दायित्व बनता है कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हुए उनके सपने को साकार करने में आगे बढ़ें। विकसित भारत बनाने में हरियाणा का महान योगदान होगा।
मुख्यमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रन फॉर युनिटी का हिस्सा बने लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रन फॉर युनिटी में स्वयं दौड़ लगाते हुए भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का संदेश भी दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल बहुआयामी सोच वाले व्यक्तित्व के धनी थे और जन-जन के दिलों में बसते हैं। कुरूक्षेत्र की इस पावन धरा से एकता का संदेश आज पूरे विश्व में जाएगा। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और मजबूत करना है। आज पूरे भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र की एकता की दौड़ में हरियाणावासी भी आगे आकर भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का काम करेंगे।
*भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान*
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एकता की माला से हम सब जुड़े हुए हैं। हमारा तन मन अलग है लेकिन हम सब एक साथ मिलकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान है। दुनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का बिना किसी भेदभाव व जाति भेद के विलय करवाया है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल उच्च कोटि के राजनेता और प्रशासनिक व्यक्ति थे। उनके जीवन से हमें जानने को मिलता है कि उनका जीवन सदैव देश के हित और देश के लोगों समस्याओं के समाधान करने के लिए समर्पित रहा, ताकि आने वाली पीढ़ियां खुली हवा में साँस ले सकें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य भी किया।
*प्रधानमंत्री ने धारा – 370 व 35-ए को समाप्त करके सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत के सपने को किया साकार*
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के पदचिन्हों पर चलते हुए जम्मू – कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को हटाकर राष्ट्र को एक करके सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई है जिसे स्टैचु आफ युनिटी का नाम दिया गया है। यह प्रतिमा युवा पीढ़ी के साथ-साथ सभी के लिए प्रेरणादायक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में अगले एक वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश-प्रदेश, शहर, मोहल्ला, गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जो संकल्प लिया है उसे हमें मिलकर पूरा करना हैं। स्वच्छता को बनाए रखने में हम सबको अपनी-अपनी भूमिका निभानी है। यह कार्य केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सबको मिलकर करना है।
श्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई और भारत की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ओलम्पिक व एशियन खेलों में धाक जमाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित सभी को दीपावली पर्व, भईया दूज, गोवर्धन पूजा, हरियाणा दिवस व अग्रिम त्यौहारों की बधाई देते हुए सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। रन फॉर यूनिटी द्रोणाचार्य स्टेडियम से शुरू होकर लघु सचिवालय, पंच चौक, जिंदल चौक से वापिस होते हुए द्रोणाचार्य स्टेडियम में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा, अम्बाला मंडलायुक्त श्रीमती गीता भारती, आईजी अम्बाला रेंज सिबास कविराज, उपायुक्त श्री राजेश जोगपाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
*मुख्यमंत्री ने लाडवा के वृद्धाश्रम में बुजुर्गों और अनाथाश्रम में बच्चों के साथ मनाई दीपावली*
नई दिल्ली, 1 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने दीपावली पर्व पर जिला कुरुक्षेत्र में लाडवा स्थित बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम तथा विश्वास बाल आश्रम में जाकर बुजुर्गों व बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाया। उन्होंने इस मौके पर बुजुर्गों व बच्चों को मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बुजुर्गों व बच्चों को शॉल, फलों की टोकरी तथा मिठाइयां भी वितरित की।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लाडवा स्थित बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम में जाकर प्रांगण में माथा टेका। उन्होंने इस मौके पर बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका आर्शीवाद लेने आया हूं और आप लोगों के बीच आकर मुझे बेहद खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम दीपावली वाले दिन अयोध्या वापिस लौटे थे और इस अवसर के उपलक्ष्य में दीपावली पर्व मनाया जाता है। अयोध्या में श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाया गया है और उसे भव्य तरीके से सजाया गया है।
उन्होंने इस मौके पर बुजुर्गों से यहां पर उनके रहने खाने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की और किसी भी किसी प्रकार की परेशानी के बारे में भी उनसे पूछा। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ वृद्धजन ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित उपायुक्त को तुरंत पेंशन व आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्रवाई कर बुजुर्गों की समस्या को हल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस पावन पर्व के अवसर पर उन्हें जो आशीर्वाद इन बुजुर्गों से मिला हैं, वे अपने आप को इसके लिए सौभाग्यशाली मानते हैं।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री लाडवा स्थित विश्वास बाल आश्रम में रह रहे बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने बारे कहा। उन्होंने कहा कि मेहनत करके ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आश्रम के संचालक से बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। बाल आश्रम के संचालक ने बताया कि यहां पर 15 बच्चे रह रहे हैं और उनको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
बुजुर्गों व बच्चों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री दीपावली पर्व पर यहां पहुंचे और उनके साथ खुशियां साझा की हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री बाबैन स्थित किसान विश्राम गृह पहुंचे और यहां पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से बातचीत करते हुए उनका कुशलक्षेम भी जाना।
इस मौके पर उपायुक्त श्री राजेश जोगपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की दी शुभकामनाएं*
*आज हरियाणा विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल, विकास और उन्नति के पथ पर नॉन स्टॉप आगे बढ़ता रहेगा हरियाणा – मुख्यमंत्री*
*प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा का होगा महत्वपूर्ण योगदान – नायब सिंह सैनी*
*नई दिल्ली, 1 नवंबर* – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हरियाणा विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। हरियाणा आज कहीं आगे पहुंच चुका है, चाहे प्रदेश की आर्थिक स्थिति हो, औद्योगिक प्रगति हो या फिर समाज को सेवाएं देने की बात हो, हरियाणा ने अपना परचम लहराया है। हरियाणा विकास और उन्नति के पथ पर नॉन स्टॉप आगे बढ़ता रहेगा।
आज जारी एक संदेश में श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा वीर जवानों, मेहनतकश किसानों और खिलाड़ियों की धरा है। हमारे जवान, किसान और खिलाड़ी राज्य की विकास यात्रा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ हरियाणा एक–हरियाणवी एक की भावना से काम किया है और राज्य के विकास को चरम पर पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हम प्रधानमंत्री जी के साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे और इस यात्रा में हरियाणा अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने हरियाणावासियों से अपील की कि वे हरियाणा को भविष्य में भी नवीन तकनीक व प्रौद्योगिकी से लैस दुनिया का सर्वाधिक विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में अपना योगदान दें ताकि प्रदेश और अधिक खुशहाल और समृद्ध बने।
उन्होंने कहा कि 1 नवंबर, 1966 को पंजाब से अलग होकर जब हरियाणा अलग राज्य बना था तो उस समय संसाधन सीमित थे जबकि आज हरियाणा विकास व उन्नति के मामले में कहीं आगे निकल चुका है। हरियाणा ने कृषि के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है। इतना ही नहीं, खेलों के क्षेत्र में पूरी दुनिया में हरियाणा का डंका बज रहा है। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक लाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार हरियाणा में विकास की गति में और तीव्रता लाएगी ताकि लोगों के जीवन को सरल व सुगम बनाया जा सके। हम हरियाणा को विकास की दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगें। इन्फ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से नई-नई परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिससे लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
—–
*राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ रन फ़ॉर यूनिटी में उत्साह व उमंग के साथ दौड़े गुरुग्रामवासी*
*दीपावली अवकाश के बावजूद उत्साह व जोश से लबरेज दिखी मिलेनियम सिटी*
*केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने 5 व 10 किलोमीटर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
*देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान : मनोहर लाल*
नई दिल्ली, 1 नवंबर – लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर जिला गुरुग्राम में सेक्टर 29 स्थित लेजऱ वैली ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दीपावली पर अवकाश होने के बावजूद युवा बड़ी संख्या जोश व उत्साह से लबरेज दिखे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह व गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।
रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन सेक्टर 29 स्थित लेजऱ वैली ग्राउंड में प्रातः 7 बजे किया गया, जिसमें करीब 10 हजार से अधिक धावकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर 5 व 10 किलोमीटर की रेस में भाग लिया व राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
श्री मनोहर लाल ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया अभियान, सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। यह दिवस विविधता में एकता के महत्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजो की कुटिल चाल के बावजूद वह सरदार पटेल की महानतम देन थी कि उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके भारतीय एकता का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय जनमानस में जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को लेकर जो टीस थी, उसे भी सरदार पटेल की विचारधारा को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने हटाकर देश को पुनः एकता की डोर में पिरोया है।
*केंद्रीय मंत्री ने आमजन से किया स्वच्छता का आह्वान*
केंद्रीय मंत्री ने आमजन से स्वच्छता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान ने पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप ले लिया है। स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। अब जबकि नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, महात्मा गांधी द्वारा देखा गया ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है।
उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे स्वच्छता को अपना स्वभाव व संस्कार बनाकर अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़े। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान उपस्थितजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री रमेश चंद्र बिढांन, सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी श्री पंकज नैन, उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
*केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने किया बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा*
*दीपावली के दिन भी स्वच्छता के प्रति गंभीरता व सजगता से कार्य करने के अधिकारियों को दिए निर्देश*
*हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी रहे मौजूद*
*कचरे से चारकॉल बनाने की दिशा में तेजी से किया जाएगा काम- मनोहर लाल*
*चारकॉल प्लांट के लिए अगले 6 माह में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एनवीवीएनएल को 15 एकड़ भूमि की जाएगी हस्तांतरित*
*नहीं दिल्ली, 1 नवंबर* – केन्द्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल स्वच्छता के प्रति गंभीरता व सजगता से कार्य करने का संदेश लेकर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के कार्य में और अधिक तेजी लाएं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद दोनों शहरों की कचरे की समस्या का समाधान करने की दिशा में केन्द्र व राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत बंधवाड़ी में लीगेसी कचरे के निस्तारण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा निर्धारित समयावधि में पूरे लीगेसी कचरे का निस्तारण करके प्लांट को कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) के साथ बंधवाड़ी में कचरे से चारकॉल बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू किया जा चुका है तथा अगले 6 माह में नगर निगम गुरुग्राम कंपनी को प्लांट स्थापित करने के लिए 15 एकड़ जमीन हस्तांतरित करेगा।
उन्होंने मौके पर उपस्थित एनवीवीएनएल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे निगम अधिकारियों को यह जानकारी मुहैया करवा दें कि साइट के किस हिस्से में प्लांट के लिए जमीन खाली की जानी है, ताकि उनके बताए अनुसार जल्द से जल्द जमीन को खाली किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितनी जमीन खाली होती जाए, वहां पर मशीनरी लगाना शुरू करें।
केन्द्रीय मंत्री ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे लीगेसी कचरे के निस्तारण के लिए लगातार कार्य करते रहें तथा कार्य में और अधिक तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने लीगेसी कचरा निस्तारण का कार्य करने वाली दोनों एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी कचरा निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी ली।
इस मौके पर हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
——
*क्रांतिकारी वीरों व प्रधानमंत्री के सपनों के भारत में होगा हरियाणा का नव-निर्माण: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*
*2.80 करोड़ हरियाणवी के विश्वास पर प्रदेश को आगे बढ़ाएगी भाजपा सरकार*
*संकल्प पत्र के वादों को हूबहू धरातल पर पूरा करेगी राज्य सरकार – मुख्यमंत्री*
*नई दिल्ली, 1 नवंबर* – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि क्रांतिकारी वीरों के सपनों का भारत बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर हरियाणा का नव-निर्माण करेंगे। प्रदेश के 2.80 करोड़ हरियाणवी को बिना भेदभाव विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए संकल्प पत्र को राज्य सरकार द्वारा हूबहू धरातल पर उतारा जाएगा।
मुख्यमंत्री आज जिला सोनीपत के गोहाना में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उपस्थितजनों व प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती, हरियाणा दिवस, दीपावली, भैया दूज व गोपाष्टमी की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2.80 करोड़ नागरिकों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तेजी से काम करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संकल्प पत्र के अनुरूप योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए जा चुके हैं। विकास के विभिन्न पड़ाव पार करते हुए आज हरियाणा 58 साल का हो चुका है। इसके लिए सभी वर्ग बधाई के पात्र हैं।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने भाजपा पर अपने विश्वास को मजबूत करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री व पूर्व में साढ़े नौ साल रहे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बनाई गई मजबूत व्यवस्था पर आगे बढ़ते हुए हमारी डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से अपना काम करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी को लेकर जो भ्रामक प्रचार चुनाव के दौरान किया गया था और उनके नेताओं द्वारा हजारों युवाओं के भर्ती परिणाम रोकने का जो प्रयास किया गया, उससे उनकी युवा विरोधी मानसिकता जनता-जनार्दन के सामने आ गई। हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आम आदमी को यह अहसास दिलाने का काम किया कि बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को भाजपा ही सुरक्षित कर सकती है और जनता विशेषकर युवाओं ने साथ देकर हमारी सरकार पर भरोसा जताया है।
*सरकार बनते ही जन कल्याण के निर्णय लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नॉन स्टॉप रफ्तार का नजारा पेश किया- मोहन लाल बड़ौली*
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार विधानसभा में जारी किए गए संकल्प पत्र को लक्ष्य मानकर पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही 24 हजार युवाओं को पक्की नौकरी, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करते हुए डीएससी समाज को आरक्षण व अस्पतालों में डायलिसिस निःशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्णय लेकर सरकार की नॉन स्टॉप रफ्तार का नजारा पेश कर दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नए हरियाणा का निर्माण करेंगे।
प्रधानमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा के नाम से योजनाएं चलाकर युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया अनुकूल माहौल – डॉ अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा के नाम से योजनाएं चलाकर युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनने के लिए अनुकूल माहौल दिया है। गरीब की भलाई से लेकर फसलों पर एमएसपी देने के निर्णय से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। आज प्रदेश की 36 बिरादरी का भरोसा प्रदेश सरकार पर बना है। इस अवसर पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
We will rebuild Haryana in line with PM Modi’s Viksit Bharat-2047 vision, says CM*
*The present state government will lead a new era of development in Haryana, CM*
*We will fulfill promises made in Manifesto, CM*
*New Delhi, 1November – Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini said the present state government is dedicated to realizing the vision of an empowered and progressive India, as envisioned by our revolutionary heroes. Emphasizing the importance of unity and collaborative effort, the Chief Minister affirmed the present government’s resolve to rebuild Haryana in alignment with Prime Minister, Sh. Narendra Modi’s ambitious Viksit Bharat goal by the year 2047.
The present state government will lead a new era of development in Haryana. We will fulfill all the promises made in the election manifesto as pledged, advancing the state’s 2.80 crore citizens along a path of inclusive growth, said the Chief Minister while addressing a gathering today in Gohana, Sonipat district. He also extended greetings to the attendees and all state residents on the occasions of Vishwakarma Jayanti, Haryana Day, Diwali, Bhai Dooj, and Gopashtami.
The Chief Minister said that the BJP government in Haryana, elected for a third consecutive term, will work with commitment to meet the aspirations of 2.80 crore citizens under the guidance of Prime Minister, Sh. Narendra Modi. He said that officers have been directed to expedite projects in line with the promises made in the election manifesto. As Haryana completes 58 years of progress, all communities deserve congratulations for their contributions, said Sh. Nayab Singh Saini.
The Chief Minister said that he also acknowledges the role of party workers and voters in reinforcing their trust in the BJP, leading to a historic victory. He said that under the robust system established by former Chief Minister, Sh. Manohar Lal, his double-engine government will operate at full speed.
He said that during the elections, Congress spread misleading information on unemployment and attempted to delay the recruitment of thousands of youth, revealing an anti-youth mindset. Through the efforts of our dedicated workers, people understood that the BJP is committed to securing the future of young people without favouritism and parchi-kharchi, and the public, especially the youth, have shown their trust in our government.
*Chief Minister showcased a Non-Stop Pace with Welfare decisions immediately Upon Assuming Office – Mohan Lal Badoli*
On this occasion, BJP state president, Sh. Mohan Lal Badoli said that under Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini’s leadership, the BJP government will aim to fulfill the promises made in the assembly manifesto. With decisive actions such as providing permanent employment to 24,000 youth, implementing Supreme Court decisions on reservation for the Deprived Schedule Caste (DSC), and offering free dialysis services in hospitals, the government has demonstrated an unstoppable momentum. The Chief Minister is advancing Prime Minister Narendra Modi’s policies and working to build a new Haryana, said Sh. Mohan Lal Badoli.
*The Prime Minister has created a conducive environment for Youth to Become Self-Reliant through Vishwakarma Yojana, Dr. Arvind Sharma*
Cooperation Minister, Dr. Arvind Sharma said that through schemes named after Bhagwan Vishwakarma, Prime Minister, Sh. Narendra Modi has created a conducive environment for making youth self-reliance. With steps such as providing MSP for crops and measures to benefit the underprivileged, Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini has won the hearts of the people. Today, the trust of all 36 communities in the state is strong in this government.
On this occasion, the Deputy Speaker, Vidhan Sabha, Dr. Krishan Midda and other dignitaries were also present.
1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा के नये मुख्य सचिव।
*नई दिल्ली, 1 नवंबर* – भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुराग रस्तोगी ने आज हरियाणा के नये मुख्य सचिव के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया।
सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी श्री विवेक जोशी हरियाणा के मुख्य सचिव होंगे। उनके पदभार ग्रहण करने तक श्री अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
——-