आम आदमी पार्टी के फैलते प्रदूषण से दिल्ली कांग्रेस बीमार -Delhi Congress sick due to spread of pollution by Aam Aadmi Party

AAP’s Winter Action Plan flops as toxic air becomes hazardous to cause severe health problems to people

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान फेल हुआ, जहरीली हवा लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रही है – केजरीवाल, आतिशी और टीम ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा- देवेन्द्र यादव

AAP’s Winter Action Plan flops as toxic air becomes hazardous to cause severe health problems to people—Kejriwal, Atishi and   team leave people to their own fate—Devender Yadav

एमपीएनएन संवादाता

NEW DELHI, November 1, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav said that the Aam Aadmi Party Government’s farcical efforts, without addressing  core issues like dust and vehicular fumes, have  failed to control air pollution which spiked to hazardous levels a day after Diwali. He said that the Delhi Government’s Winter Action Plan to check air pollution has come a cropper, as deploying anti-smog guns in each of the 70 Assembly segments, has had little effect.

 Shri Devender Yadav said that measures like deployment of water sprinklers will have only  minimal effect, as without sweeping away the dust and fumes hanging over the skies like a grey blanket, which has become a round-the-year phenomenon, the Capital’s air pollution will only soar, and not diminish.

Shri Devender Yadav said that Kejriwal, CM Atishi and Environment Minister Gopal Rai can blame the spike in firecracker bursting on Diwali day for Delhi’s hazardous air, but it really points to the AAP Government’s incompetence and inefficiency in enforcing its own order, though the real causes for Delhi’s toxic air are dust from broken roads and vehicular pollution.

Shri Devender Yadav  wondered why would the people of Delhi tolerate  a Government, or believe the words of the AAP leaders, who cannot do anything for the people, even to protect their health and lives, from the toxic air and water? He said that Kejriwal, Atishi and the Ministers and leaders of AAP have left the people to face the consequences of the toxic air as they live in comfortable Government bungalows without bothering about the plight of the people. He said that Kejriwal had promised that all broken roads would be re-carpeted before Diwali, but as dilapidated as before, with Kejriwal’s assurance having little effect.

 आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान फेल हुआ, जहरीली हवा लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रही है – केजरीवाल, आतिशी और टीम ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा- देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 1 नवम्बर, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में आम आदमी पार्टी प्रदूषण नियंत्रण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए विंटर एक्शन प्लान को लागू करने में विफल साबित हुई। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा लगातार प्रदूषण रोकथाम की घोषणाएं पूरी तरह खोखली साबित हुई है। सरकार द्वारा पटाखों पर बेन का आदेश पूरी तरह से विफल साबित हुआ। आम आदमी पार्टी की प्रदूषण नियंत्रण पर विफलताओ के कारण राजधानी गैस चैम्बर बन गई है। आज राजधानी का औसत एक्यूआई 361 गंभीर स्तर पर रहा।

श्री देवेन्द्र यादव ने आतिशी सरकार के पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर वर्ष नाकाम कार्यक्रम लागू करके प्रदूषण को कम करने में विफल रहे है। आज धूल प्रदूषण के विरुद्ध, पानी छिड़काव अभियान को प्रदूषण नियंत्रण की नाकाम कड़ी का हिस्सा बनाने के लिए लॉच किया है, क्योंकि दो सप्ताह पहले भी उन्होंने रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ की लॉचिंग की थी, जो पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ।  उन्होंने कहा कि ‘‘धूल प्रदूषण के विरुद्ध, पानी छिड़काव अभियान’’ केवल लोगों की आंखों में धूल झौंकने के लिए चलाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 14 नवम्बर 2023 को भी गोपाल राय ने ‘‘विशेष जल छिड़काव अभियान’’ 70 एंटी स्मॉग गन के साथ चलाया था जो पूरी तरह विफल साबित हुआ था। धूल प्रदूषण को कम करने के लिए इस वर्ष एक विधानसभा में 2 एन्टी स्मॉग गन चलाने की योजना है, जो सिर्फ आंकड़ों में रह जाएगी है।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिवाली के बाद एक्यूआई स्तर बहुत खराब श्रेणी से भी अधिक गिर गया हैं और सीपीसीबी रिपोर्ट अनुसार क्षेत्र में जहरीले धुंए की मोटी परत छा गई है और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में एक्यूआई 300-400 के बीच रहा, जो लोगों में स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर रहा है। पूरी दिल्ली के 24 हॉट स्पॉट में कहीं भी 300 से कम एक्यूआई स्तर नजर नही आया, जो आने वाले समय में दिल्ली वालों के लिए खतरे की घंटी है। आनंद विहार में एक्यूआई 395, चॉदनी चौक में 395, सोनिया विहार में 395, बवाना में 392, जहांगीरपुरी में 390 और नार्थ कैंपस में एक्यूआई 390 गंभीर स्तर पर रहा।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नही है। दमघोटू प्रदूषण के चलते वातावरण में फैली जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने, आंखों में जलन और गले की बीमारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पिछले 9 वर्ष केजरीवाल और अब मुख्यमंत्री आतिशी ने लोगों उनके हाल पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने जेल से बेल पर बाहर आने के बाद टूटी सड़कों का दौरा कर दावा किया थ कि दीपावली तक पूरी दिल्ली में बना देंगे लेकिन सड़के पूरी तरह जस की तस है, जिसके कारण राजधानी में वाहनों के साथ सड़कों से उड़ने वाली धूल के कारण प्रदूषण गंभीर रुप ले रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.