भृष्ट सरकारी सारा तंत्र और मुख्यमंत्री संकल्पबद्ध स्कूल बनाने का?
हमारी पार्टी की विचारधारा देश प्रेम और इंसानियत है, इसीलिए हम रेडलाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए 10 करोड़ रुपए में शानदार बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल*
हमारी पार्टी की विचारधारा देश प्रेम और इंसानियत है, इसीलिए हम रेडलाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए 10 करोड़ रुपए में शानदार बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल*
भृष्ट सरकारी साराभृष्ट सरकारी सारा तंत्र और मुख्यमंत्री संकल्पबद्ध स्कूल बनाने का?
एस. ज़ेड.मलिक
सम्पूर्ण सरकारी व्यावस्था ही भृष्ट है और मुख्यमंत्री संकल्पबद्ध हैं कि दिल्ली महानगर में फुटपाथ पर भीख मांग रहे बच्चों के लिये 10 करोड़ की लागत का स्कूल बनाएंगे – यह हास्यस्पद नहीं तो और क्या समझा जाये ? दिल्ली के एमसीडी स्कूल से निकलने वाले बच्चों का सर्वोदय विद्यालय में नामांकन नहीं हो रहा है। एक गरीब मज़दूर से स्कूल व्यावस्था कहता है कि अपने क्षेत्र के एडुकेश कार्यालय से दस्तावेज़ बनवा कर लाओ , वह मजदूरी कर, अपने बच्चों के लिये कमाने जाये या बच्चों को पढ़ाने के लिये धक्के खाये ? बताइये मुख्यमंत्री जी वह गरीब मज़दूर क्या करे? वृद्धापेंशन के लिये एक बूढ़ा श्मशान और क़ब्रिस्तान पहुंच जाता है। स्सेरकारी तंत्र उसका एड्रेस वेरिफाई नही कर पाता है और वह बेचारे वृद्धा पेंशन के लिये धक्के खा खा कर अंत मे श्मशान पहुंच जाता है। केजरीवाल जी,, अब सारी दुनियाँ डिजिटल बन गयी और आपकि सरकार के पास सबसे बड़ा प्रूफ अब आधार कार्ड है, सरकार चाहे तो आधार कार्ड से सबका एज प्रमाणित हो जाता है, जिसका एज 60 वर्ष हो गया उसके खाते में उसका पेंशन डाल दें , वह गरीब वृद्धा कम से कम धक्का खाने से तो बच जाएगा।
अब थोड़ा समय निकाल कर यह नीचे वाली केजरीवाल जी का संकल्प भी पढ़ लें।
Comments are closed.