राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता धूमधाम से सम्पन _सुरेंद्र कालीरमण
आगामी दिनो में पीएसएल के द्वारा चौधरी भाल स्मृति नेशनल आर्म रेसलिंग का आयोजन और राष्ट्रीय स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।
आगामी दिनो में पीएसएल के द्वारा चौधरी भाल स्मृति नेशनल आर्म रेसलिंग का आयोजन और राष्ट्रीय स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।
राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता धूमधाम से सम्पन _सुरेंद्र कालीरमण
नई दिल्ली _ प्रो स्पोर्ट्स लीग के द्वारा दिनांक 18 सितम्बर 2022 को दिल्ली के शाह ऑडोटोरियम नियर राज्यपाल हाउस सिविल लाइंस दिल्ली में आयोजित हुई जिसमे इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत वर्ष से करीब 200 पुरुष महिला जुनियर, सीनियर कैटेगरी में भाग लिया। इस आयोजन में फिटनेस इंडस्ट्री से खिलाड़ी, कोच, खेल परमोटर, आदि को भी फिटनेस आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें महेश चौधरी, सुमित भाटिया, साहिब मंसूर, दया चंद,जी प्रमुख रहे, समाज सेवा के लिऐ, चौधरी जमना राम, सैयद अली अख्तर, मुनीर कुरैशी को भी पीएसएल सोशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस आयोजन में विजेताओं को पहली बार नकद पुरस्कार, किट बैग, मेटल ट्राफी,5 इंच के मैडल से नवाजा गया,, इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदीप अग्रवाल चेयरमेन, दिल्ली पारा मेडिकल बोर्ड, श्री ज़ाकिर खान चैयरमैन दिल्ली माइनोरिटी आयोग , योगी प्रियवरत अनिमेष,जीतू गांधी, मोहित भीम पहलवान,आदि मौजूद रहे आगामी दिनो में पीएसएल के द्वारा चौधरी भाल स्मृति नेशनल आर्म रेसलिंग का आयोजन और राष्ट्रीय स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। यह जानकारी प्रो स्पोर्ट्स लीग के के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने दी
Comments are closed.