फ़िल्म “चुप” की दिल्ली में हलचल –
कलाकार - सन्नी देओल, सलमान दुलकर , शरिया धनवतरिहारी, पूजा भट्ट, निर्देशक लेखक आर. बाल्की -
कलाकार – सन्नी देओल, सलमान दुलकर , शरिया धनवतरिहारी, पूजा भट्ट, निर्देशक लेखक आर. बाल्की – यह क्रियेटिव नही है। बल्कि स्थिति के मद्देनजर इस फ़िल्म को बनाया गया है – आर. बाल्की
फ़िल्म “चुप” की दिल्ली में हलचल –
कलाकार – सन्नी देओल, सलमान दुलकर , शरिया धनवतरिहारी, पूजा भट्ट, निर्देशक लेखक आर. बाल्की –
एस. ज़ेड. मलिक
यह फ़िल्म आम जीवन मे जिस प्रकार आपस मे किसी बात को ले क़र किसी सीन पर , किसी एक्टर एक्टिंग पर, अच्छे-बुरे, काले, गोर पर एक बहंस छिड़ जाती है और आपस मे लोग उलझ जाते हैं कभी कभी ऐसा भी होता है कि एक दूसरे पर हाँथ छोड़ देते हैं और जाने अनजाने कोई हादसा हो जाता है। हादसे में कभी कभी हत्या ही हो जाती है।
अपनी प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिये लिये लोग जुनून में गुस्सा और बहंस करते हुए हत्या या बदले की भावना लिये द्वेष में रहने लगते हैं और दुराग्रह पूर्ण समय की प्रतीक्षा कर अवसर मिलते है हत्या भी कर देते हैं। यह स्थिति अक्सर फ़िल्मी इंडस्ट्रीज़ में देखा गया है। इस वर्ष वॉलीवुड में द्वेभवश हत्या देखने और सुनने को अक्सर मिलती रही है जैसे श्रीदेवी, सुशांत सिंह राजपूत, अभी हाल फिलहाल एक नायिका की और न कितने इससे पहले ऐसी घटनाएं होती रही है। यह फ़िल्म ऐसी ही घटनाओं पर आधारित है , जो आये दिन हम हमारे जीवन में होती रहती है, और अचानक लोग गुस्से का शिकार होते रहते हैं।, जैसा कि मि. आर. बाल्की ने एक सवाल का जवाब देते बताया कि यह क्रियेटिव नही है। बल्कि स्थिति के मद्देनजर इस फ़िल्म को बनाया गया है।
Comments are closed.