दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्रीमती शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर डीपीसीसी में पुष्पाजंलि

दिल्ली में जो भी विकास दिखाई दे रहा है वह हमारी प्रिय नेता शीला दीक्षित की देन है - चौधरी

दिल्ली में जो भी विकास दिखाई दे रहा है वह हमारी प्रिय नेता शीला दीक्षित की देन है और दिल्लीवासी शीला जी को आधुनिक दिल्ली की आर्किटेक्ट के रुप में जानते है – चौधरी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वश्रीमती शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर डीपीसीसी में पुष्पाजंलि अर्पित तथा उनकी स्मृति में प्रदेश प्रांगण में पौधा लगाया।

नई दिल्ली – दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्रीमती शीला दीक्षित की तीसरी पुण्यतिथि पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार सहित मौजूद अन्य नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीला जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। चौ0 अनिल कुमार ने शीला दीक्षित जी की स्मृति में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में पौधा भी लगाया।

श्रद्धाजंलि सभा और वृक्षारोपण में शीला जी के पुत्र पूर्व सांसद श्री संदीप दीक्षित, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री प्रो0 किरण वालिया, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, अमरीश गौतम और जसवंत राणा, कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन  परवेज आलम, डा0 नरेश कुमार, दिल्ली सेवादल के मुख्य संगठक सुनील कुमार, नरेश शर्मा नीटू सहित जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई के पदाधिकारी भी मौजूद थे। शीला जी की पुण्यतिथि पर उनके निवास पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में भी प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार उपस्थित और पुष्पाजंलि अर्पित की।

इस अवसर पर डीपीसीसी के अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि दिल्ली में जो भी विकास दिखाई दे रहा है वह हमारी प्रिय नेता शीला दीक्षित की देन है और दिल्लीवासी शीला जी को आधुनिक दिल्ली की आर्किटेक्ट के रुप में जानते है, क्योंकि उनके 15 वर्षों के शासन में दिल्ली का अभूतपूर्व विकास हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दिल्ली में विकास की जो बुनियाद स्थापित की मौजूदा सरकार उन्हीं योजनाओं और सोच पर काम कर रही है, केजरीवाल सरकार के पास दिल्ली के विकास का अपनी कोई सोच नही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल राजनीतिक उदेश्यों की पूर्ति और भविष्य की घोषणाओं पर आधारित प्रचार प्रसार की रणनीति पर काम कर रहे है, उनके पास राजधानी में वर्तमान को बेहतर बनाने की कोई योजना नही है।

Comments are closed.