दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ताओं ने अपने घर के सामने ही महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया।
मोदी और अरविन्द सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साईज़ ड्यूटी और वेट के द्वारा लोगां को लूट रहे है।- चौ0 अनिल कुमार
मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भर में अपने घरों के बाहर डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ताओं ने अपने घर के सामने ही महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया।
मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भर में अपने घरों के बाहर डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
मोदी और अरविन्द सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साईज़ ड्यूटी और वेट के द्वारा लोगां को लूट रहे है।- चौ0 अनिल कुमार
नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई के साथ चुनावी नतीजों के बाद भाजपा की मोदी सरकार का प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की दरों बढ़ोत्तरी करने के तानाशाह निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का ‘‘मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार तेल का खेल बंद नही कर देती। आज दिल्ली भर में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और महंगाई का विरोध करने वाले दिल्लीवासियों ने अपने घरों के बाहर गैस के सिलेंडर और मोटर साईकिल/स्कूटर पर माला डालकर मोदी सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन किया। 80-80 पैसे प्रतिदिन बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में आज पेट्रोल की प्रति लीटर दर 101.85 रुपये और डीजल 93.11 रुपये है। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन के बाहर भी प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में गैस के सिलेंडर और स्कूटर पर माला डालकर पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर की दरां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल डीजल के दाम कम करो-करो, गैस के दाम कम करो-करो, बढ़ती महंगाई पर मोदी शर्म करो-शर्म करो, पेट्रोल डीजल पर लूट बंद करो-बंद करो आदि नारे लगा रहे थे।
‘‘मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ दिल्ली सरकार की पूर्व मंत्री प्रो0 किरण वालिया, प्रदेश कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन, पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, विधायक राजेश जैन, हरी शंकर गुप्ता, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, पूर्व जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल और मौहम्मद उस्मान, दिल्ली प्रदेश सेवादल के मुख्य संगठक सुनील कुमार, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार, राजेश गर्ग, प्रदेश कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चैयरमेन अनुज आत्रेय, एडवोकेट विजय चौधरी, राजीव जोसेफ, मुख्य रुप से शामिल थे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि देश की जनता दुख दर्द से बेखबर मोदी सरकार 137 दिनों बाद एक बार पेट्रोल-डीजल की दरों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी की प्रक्रिया को शुरु करके पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीजल की दरों में लगभग 6.30 रुपये की प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी करके अपने व्यापारी मित्रों को फायदा पहुॅचाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई व्यापारी नही है, उसे जनता के दर्द को समझना होगा और कमरतोड़ महंगाई पर अकुंश लगाना होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों को खुले आम लूट रही है और रसोई चलाने में महिलाओं की मुश्किलें बढ़ गई है, दिल्ली में रसोई गैस की कीमतें 950 रुपये, पेट्रोल 100 के पार और डीजल 100 के पास पहुच रहा है, जबकि कई राज्य ऐसे है जहां गैस सिलेंडर हजार के पार और डीजल भी 100 के पार बिक रहा है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने 8 वर्षों में पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त एक्साईज ड्यूटी बढ़ाकर देश की जनता पर अतिरिक्त बौझ डालकर 26 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है और अपने पूरे कार्यकाल में पेट्रोल पर 18.70 रुपये और डीजल पर 18.34 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी एक्साईज ड्यूटी में की है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मात्र 60-70 डालर प्रति बैरल होने के बावजूद मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की दरों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी का समर्थन कर रही है, जबकि 2014 में जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाली थी उस वक्त कच्चे तेल की कीमत 108 डालर प्रति बैरल थी और प्रति लीटर पेट्रोल 71.41 रुपये और डीजल 55.49 रुपये में उपलब्ध था और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत मात्र 410 रुपये थी। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार अपने व्यापारी मित्रों को फायदा पहुचाने के लिए गैस, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और पीएनजी सहित बढ़ती महंगाई में जरुरी चीजों के दामों पर नियंत्रण करने पर कोई कार्यवाही नही करने के कारण देश की जनता की कमर टूट गई है और यूपीए की कांग्रेस सरकार के समय दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी है। सभी जरुरी वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ने से हर परिवार का बजट बिगड़ गया है तथा मोदी सरकार ’’नागरिकों को लूटो, अपना खजाना भरो’’ की नीति पर काम कर रही है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने का कारण युद्ध को बता रहा है परंतु चुनावों से पूर्व पिछले वर्ष नवंबर में लगातार पेट्रोल के दाम किन कारणों से बढ़े, क्या उनका भी कोई कारण था? मोदी सरकार योजनाबद्ध तरीके से पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी करके देश की जनता पर अत्याचार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी 8 वर्षों में पेट्रोल-डीजल पर वेट ड्यूटी के द्वारा 20,000 करोड़ रुपये राजस्व का शुद्ध मुनाफा कमाकर दिल्लीवालां को कोई राहत नही दी है और दिल्ली सरकार पेट्रोल पर वेट 19.4 प्रतिशत और डीजल पर 16.75 प्रतिशत वसूल रही है।
Comments are closed.