जीआईआर्डी द्वारा जनकपुरी की डिस्ट्रिक्ट पार्क में विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित।

पर्यावरण मानव जीवन का एक हिस्सा है - उसके बिना, जीवन भी निरर्थक हैं। पर्यावरण बचाने के लिये हमें एक अभियान की तरह काम करना होगा।

पर्यावरण मानव जीवन का एक हिस्सा है – उसके बिना, जीवन भी निरर्थक हैं। पर्यावरण बचाने के लिये हमें एक अभियान की तरह काम करना होगा।

जीआईआर्डी द्वारा जनकपुरी की डिस्ट्रिक्ट पार्क में विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित।

एमपीएनएन – न्यूज़

ग्रीन इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट (ग्रिड) ने इंडियन सोसाइटी फॉर लिटरेसी डेवलपमेंट (आईएसएलडी) तथा नवदर्पण संस्थाओं का सहयोग से 5 जून, 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनकपुरी की डिस्ट्रिक्ट पार्क में विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 103 केशोपुर से स्थानीय निगम पार्षद श्री हरीश ओबरॉय जी मौजूद रहे एवं कार्यक्रम की संचालन डॉक्टर के.पी. हरींद्रन आचारी (प्रेसिडेंट), श्री शमशुद्दीन ए.के. (सेक्रेटरी), प्रो. बि. एल. गुप्ता, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती शेली अच्छुमि आदि ने किया इस मौके पर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाई।

इस अवसरपर डॉक्टर आचारी और शमशुद्दीन ने पर्यावरण एवम परिस्थिति बचाने तथा उसके संरक्षण का अनिवार्यता के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा पर्यावरण मानव जीवन का एक हिस्सा है – उसके बिना, जीवन भी निरर्थक हैं। पर्यावरण बचाने के लिये हमें एक अभियान की तरह काम करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.