फ़िल्म “हरियाणा” तीन भाइयों की प्रेम कहानी, रिलीज़ के लिये तैयार – प्रमोशन के लिये दिल्ली पहुंचे स्टारकास्ट।

‘‘हरियाणा’ एक प्यारी प्रेम कहानी है जो मोहब्बत के एक अलग दृष्टिकोण को सामने लाती है - अभिनेत्री मोनिस

‘‘हरियाणा’ एक प्यारी प्रेम कहानी है जो मोहब्बत के एक अलग दृष्टिकोण को सामने लाती है, तीन भाइयों की प्रेम कहानी रिलीज़ के लिये तैयार – अभिनेत्री मोनिस

  फ़िल्म “हरियाणा” रिलीज़ के लिये तैयार – दिल्ली  से प्रमोशन।

एस. ज़ेड. मलिक (पत्रकार)

नई दिल्ली – आजकल दिल्ली देश की राजधानी फ़िल्म सिटी वालों के लिये विश्व फ़िल्म प्रदर्शन स्थल बन गया है। आये दिन भारत मे बनने वाली हर छोटी बड़ी फ़िल्म का प्रदर्शन स्टारकास्ट द्वारा दिल्ली से किया जा रहा। जैसे दिल्ली अब वर्ल्ड फ़िल्म प्रमोशन सेंटर बन गया है। अभी केवल भारत मे बनने वाली ही फ़िल्म यहां से प्रमोशन किया जा रहा परन्तु आने वाले समय मे विदेशी फ़िल्म का भी प्रमोशन हो जाएगा।बहरहाल जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म ‘हरियाणा’ की स्टारकास्ट इसका प्रमोशन करने दिल्ली पहुंची थी। 5 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म का प्रमोशनल कार्यक्रम राजेंद्र नगर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अभिनेता यश टोंक, अश्लेषा सावंत, आकर्षण सिंह, मोनिस शर्मा, रोबी मारिह के साथ निर्देशक संदीप बसवाना मौजूद थे।‘हरियाणा’ तीन भाइयों- महेंद्र, जयबीर और जुगनू की कहानी है। सबसे बड़ा भाई महेंद्र जिम्मेदार है और वही परिवार में हर चीज का ख्याल रखता है। दूसरा भाई जयबीर छात्र है, जबकि सबसे छोटे भाई जुगनू को परिवार के सभी सदस्य बहुत प्यार करते हैं। कहानी में एक दिलचस्प मोड़ तक आता है, जब तीनों भाइयों को प्यार हो जाता है।अभिनेत्री मोनिस ने बताया, ‘‘हरियाणा’ एक प्यारी प्रेम कहानी है जो मोहब्बत के एक अलग दृष्टिकोण को सामने लाती है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।’ वहीं, अभिनेता रोबी ने कहा, ‘मैं जुगनू नामक चरित्र निभा रहा हूं, जो एक मासूम और शरारती युवा है और आलिया भट्ट से प्यार करना शुरू कर देता है और उससे शादी करना चाहता है।’

*HARYANA movie Starcast Came to Delhi for Movie Promotions*

Recently, starcast of Upcoming Movie Haryana came to Delhi to promote the movie. The movie is all set to release on 5th August 2022. The promotional event was held in Rajinder Nagar, New Delhi. Actors Yash Tonk, Ashlesha Savant, Aakarshan Singh ,Monice sharma and Robbie Marih & director Sandeep Baswana were present at the event.

Haryana is a hysterical tale of three brothers – Mahender, Jaibeer and Jugnu. Mahender, the eldest brother, is the responsible one and takes care of everything in the family. Jaibeer, the second brother, is a student. Jugnu, the youngest brother, is the notorious member of the family, loved by all. Things take an interesting turn, when all three brothers fall in love.

Actress Monice shared, ” Haryana is a sweet love tale which portrays a different perspective. I am sure audience will like it. Actor Robbie shared, ” I am playing character called Jugnu, he is a innocent and naughty young brother who starts loving Alia Bhatt and now wants to marry her. “

Comments are closed.