दिल्ली सरकार दिल्ली की अर्थवयवस्था को मज़बूत एवं 20लाख रोजगार मोहईया करायेगी
रोजगार बजट में शामिल योजनाओं को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है केजरीवाल सरकार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की समीक्षा बैठक।
रोजगार बजट के अंतर्गत आने वाले इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हमारा फोकस शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए रोजगार सृजित करना है – सिसोदिया
दिल्ली सरकार यद्ध स्तर पर दिल्ली की अर्थव्यवस्था की मजबूती और रोजगार बजट में शामिल योजनाओं को सफल बनाने के लिये प्रयासरत
नई दिल्ली – दिल्ली सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और 20 लाख रोजगार के अवसर तैयार करने के अपने विज़न के साथ ‘रोजगार बजट’ में शामिल योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है| इस दिशा में बुधवार को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल, रिटेल मार्केटों के पुनर्विकास, दिल्ली के फ़ूड हबों का विकास व फ़ूड ट्रक पॉलिसी संबंधी चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रगति की समीक्षा की और सभी एजेंसीज को समय रहते सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वित्तमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बजट के अंतर्गत आने वाले इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हमारा फोकस शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए रोजगार सृजित करना है। उन्होंने कहा कि रिटेल बाज़ारों व फ़ूड हबों के पुनर्विकास के माध्यम से हमारा उद्देश्य इन मार्केटों को वैश्विक पहचान देना है| साथ ही दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के द्वारा हम दिल्ली व देश के लोगों को शॉपिंग का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करना चाहते है। सरकार इन सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।
सरकार दिल्ली के प्रतिष्ठित रिटेल बाजरों को नया रूप देने के काम कर रही है, इसके लिए कई बार मार्केट एसोसिएशन सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की गई व उसके पश्चात पहले फेज के लिए 5 बाजारों का चयन किया गया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में पुनर्विकास के लिए चयनित 5 बाजारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है व चरणबद्ध तरीके से इन बाजारों के पुनर्विकास का काम किया जाएगा।
दिल्ली सरकार दिल्ली के आइकोनिक फ़ूड मार्केटों के पुनर्विकास पर भी काम कर रही है। इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले सप्ताह पुनर्विकास के पहले चरण के लिए मजनूं का टीला व चांदनी चौक को फ़ूड हब के रूप में विकसित करने की घोषणा की। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि फ़िलहाल में इन दोनों मार्केटों की बुनियादी व भौतिक जरूरतों की पहचान की जा रही है इसके बाद इन दोनों मार्केटों के पुनर्विकास के लिए आने वाले दिनों में एक डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद सबसे बेहतरीन डिज़ाइन को चयनित कर इन फ़ूड हबों के रि-डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया जाएगा।
दिल्ली की रात्रि की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने व नागरिकों को बेहतर नाईटलाइफ देने की दिशा में दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली की पहली फ़ूड ट्रक पॉलिसी लेकर आने वाली है। इस दिशा में अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली फ़ूड ट्रक पॉलिसी के लिए सरकार ने अमेरिका व यूरोपियन शहरों के फ़ूड ट्रक मॉडल को स्टडी किया है और उसके अनुरूप दिल्ली में भी फ़ूड सेफ्टी व हाइजीन का ध्यान रखते हुए इस पॉलिसी को अपनाया जाएगा। अभी वर्तमान में दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर फ़ूड ट्रक की शुरूआत करने के लिए सरकार की संबंधित एजेंसी जगहों को चिन्हित कर रही है।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बहुचर्चित दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के प्रगति की भी समीक्षा की। 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक चलने वाले विश्वस्तरीय “दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल” के तहत दिल्ली के लोगों और दिल्ली की संस्कृति का अनुभव करने के साथ-साथ शॉपिंग करने के लिए देश और दुनिया भर के लोगों को निमंत्रित किया जाएगा। पूरे फेस्टिवल के दौरान लोगों को शॉपिंग के लिए आकर्षक ऑफर व डिस्काउंट दिया जाएगा| शोप्पिन्फ़ फेस्टिवल से घरेलू और विदेशी सहित भारी संख्या में पर्यटकों आकर्षित होंगे। जिससे होटल, रेस्तरां और अन्य व्यवसायों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। इससे इन क्षेत्रों में कार्यरत 10 लाख से अधिक लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के लिए सभी संबंधित एजेंसियां शहर के सौन्दर्यकरण करने और विभिन्न बाजारों से समन्वय स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं।
Comments are closed.