दिल्ली के पांच सितारा में ‘जग्गू की लालटेन’ जली
फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ घरेलू फ़िल्म मनोरंजन से भरपूर, भारतीय समाज मे आपसी सौहार्द प्रेम बढाने का एक छोटा सा प्रयास है ।
फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ की स्टारकास्ट प्रमोशन दिल्ली के पांच सितारा होटल में स्पॉट की गई* अभिनेता-नीरज गुप्ता, और सलीम जैदी अपनी फ़िल्म’ के प्रचार के लिये दिल्ली पहुंचे
दिल्ली में ‘जग्गू की लालटेन’ जली
*फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ की स्टारकास्ट प्रमोशन दिल्ली के पांच सितारा होटल में स्पॉट की गई*
एस. ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – जहां वॉलीवुड में कम्पटीशन का दौर चल रहा है वहां एक से बादः कर एक फ़िल्म बनाई जा रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर उछाला जा रहा है। वही यह गाँव के सीधी सादी और ईमानदारी वाली फ़िल्म को मार्केट में लाने की कोशिश एक अपने आपमें एक चैलेंज है – पिछले दिनों दिल्ली के पांचसितारा होटल शंघृला में “जग्गू की लालटेन” का प्रमोशन किया गया – फ़िल्म का नाम ऐसा है कि मीडिया समझने लगी कि यह फ़िल्म बिहार पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से प्रेरित यह फ़िल्म बाज़ार में आई है। परंतु मीडिया की सोंच पर विराम लग गया जब इस फ़िल्म के युवा निर्देशक विपिन कपूर ने इस फ़िल्म की कहानी बताई तो पता चला कि यह कहानी का लालू प्रसाद यादव के लालटेन से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नही है।
बहरहाल इस अवसर पर अभिनेता-नीरज गुप्ता, और सलीम जैदी रेडियो आर्टिस्ट रॉकी, एवं बाल कलाकार ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ का प्रचार करने दिल्ली पहुंचे थे जहां इन कलाकारों ने “जग्गू की लालटेन” में काम करने का अपने अपने अनुुुव साझा किया। इस अवसर पर निर्देशक विपिन ने आईना इंडिया के पत्रकार एक सवाल का जवाब देते हुुु बता की आज के दौर में जहां लॉव स्टोरी , के साथ बदला , अपराध आतंकी जैसी कहानीओं पर फ़िल्म बनाई जा रही है तो क्यों न हम समाज की सोच को बदलने के लिये एक छोटा सा प्रयास किया जाए और इसी सोच को ले कर आगे बढ़े हैं इसमे हमारे भाई टीवी कलाकार सलीम भाई का योगदान है। आगे विपिन ने बताया कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस के लायक नहीं है जो हम इस से हम बहुत बड़े व्यापार की उम्मीद रखें। यह फ़िल्म घरेलू है, जो परिवार के साथ मिल बैैैठ देखा जा सकता है। यह फ़िल्म भारत मे हर घर तक पहुँच जाय और हर घर मे सुख शान्ति आ जाय । उन्होंने बताया कि आगे भी और ऐसे ही फल बनाएंगे। श्रीहंस कला और कृतियों द्वारा निर्मित और विपिन कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि ‘जग्गू की लालटेन’ एक संगीतमय कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो एक चतुर व्यापारिक रणनीति वाले उदार और दयालु के एक स्क्रैप डीलर-सह-व्यवसायी हरि लाल भूत के जीवन की तलाश करती है। अनोखे गुणों ने उन्हें आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि दिलाई है।
प्रमोशनल कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में सलीम जैदी, जो एक लोकप्रिय टीवी सीरियल में अपने चरित्र टिल्लू के लिए खासे पापुलर हैं, ने अपने सह-अभिनेता के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आरजे रॉकी अब केवल आरजे नहीं हैं, वह अभिनेता बन गए हैं। साथ ही जैदी ने दर्शकों से इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर तक आने का अनुरोध किया।