दिल्ली सरकार ने *G20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किए गए डॉक्टर
*G20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किए गए डॉक्टर और पैरामेडिकल ऑफिसर्स के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की अहम बैठक*
*G20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किए गए डॉक्टर और पैरामेडिकल ऑफिसर्स के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की अहम बैठक*
G20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किए गए डॉक्टर्स
दिल्ली सरकार द्वारा G20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किए गए डॉक्टर और पैरामेडिकल ऑफिसर्स के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की अहम बैठक*
*नई दिल्ली – दिल्ली में होने वाली G20 समिट के संदर्भ में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने आज दिल्ली सचिवालय में उन तमाम डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की जिनको विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किया गया है I बैठक में लगभग डेढ़ सौ से अधिक डॉक्टर एवं पैरामेडिकल ऑफिसर्स मौजूद रहे I बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मुस्तैदी के साथ काम करने की सलाह दी, साथ ही साथ सभी को इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाना के लिए शुभकामनाएं भी दी I बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज जी के साथ सेक्रेट्री हेल्थ, डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज एवं ओएसडी हेल्थ भी मौजूद रहे I
*G20 समिट के मद्देनजर दिल्ली सचिवालय में हुई अहम बैठक*
G20 समिट के मध्य नजर आज दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक अहम बैठक का आयोजन किया I बैठक के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की, जिनको G20 समिट में विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किया गया है I इस बैठक में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ सीनियर रेजिडेंट एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट भी शामिल हुए I मंत्री सौरव भारद्वाज ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया की इस बार G20 समिट की जिम्मेदारी इस बार भारत को मिली है और भारत में यह समिति दिल्ली में हो रही है, इस नाते अन्य सभी सरकारों के मुकाबले दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है और इसी जिम्मेदारी को देखते हुए हम सबको पूरी निष्ठा और स्नेह के साथ विदेश से आने वाले मेहमानों की मेजबानी करनी है I उन्होंने बताया कि सभी लोगों को शिफ्ट में काम करना होगा I मेहमानों की देखभाल के लिए तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम किया जाएगा I शिफ्ट वाइज आप सभी को कम करना होगा, ताकि आप सब भी स्वस्थ रह सके और विदेशों से आने वाले मेहमानों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रख सके I
*लगभग 150 से अधिक डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ बैठक में हुए शामिल*
जैसा कि ज्ञात है आगामी दिनों दिल्ली में G20 समिट का आयोजन होने वाला है, जिसको लेकर के दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी में लगी हुई है I इसी संदर्भ में दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है I उन्हीं तैयारी के मद्देनजर आज दिल्ली सचिवालय में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मार्गदर्शन में एक बैठक का आयोजन किया गया I इस बैठक में लगभग डेढ़ सौ से अधिक डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हुए I यह सभी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ वह लोग हैं जिनको दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से, विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंप गई है I यह सभी लोग विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आने वाली G20 समिट में अहम भूमिका निभाएंगे I इस बैठक में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं सीनियर रेजिडेंट एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट शामिल हुए I बैठक में मौजूद सभी डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने जी-20 समिट के दौरान कार्य करने की पद्धति के बारे में बताया, साथ ही साथ बैठक में मौजूद इन सभी डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों में से जिस किसी के मन में भी जिम्मेदारियां को लेकर कोई प्रश्न थे, उन सभी प्रश्नों का उत्तर भी माननीय मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया I बैठक में मौजूद सभी डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी दिल्ली में होने वाली G20 समिट को लेकर काफी उत्साहित नजर आए I
*कोरोना काल की तरह G20 समिट को सफल बनाने में भी दिखाना होगा जुनून*
बैठक में आए सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी की सराहना करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि जिस प्रकार से कोरोना कल के समय दिल्ली में आप सभी लोगों ने पूरे दमखम के साथ और जुनून के साथ काम किया, अपने परिवार के तमाम लोगों से महीनों दूर रहे और दिन-रात जनता की सेवा की, जिसका नतीजा यह निकला, कि पूरे देश में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तारीफ हुई I न केवल दिल्ली के लोग बल्कि आसपास के राज्यों के लोग भी कोरोना काल में दिल्ली में आए और स्वस्थ होकर गए, एक बार फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर आई है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि एक बार फिर से हम सबको उसी जुनून के साथ काम करना है और विदेशों से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल रखना है I किसी भी मेहमान को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो यह हम सब की जिम्मेदारी होगी I माननीय मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ इस बात की चेतावनी भी दी, कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त से सख्त कार्रवाई*
बैठक के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जहां एक तरफ बैठक में आए सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया, उनको शुभकामनाएं दी, वहीं साथ ही साथ उन सभी को चेतावनी भी दी, कि G20 समिट के दौरान विदेशों से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी I उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जानबूझकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही या कोताही करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी I मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा, कि यह न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की बात है, अपितु हमारे देश की प्रतिष्ठा की बात है और देश की प्रतिष्ठा के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I उन्होंने बैठक के दौरान सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि आप सभी से विनम्र निवेदन है, कि अपनी जिम्मेदारियां को निभाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या कोताही न बरतना अन्यथा मजबूरन हमें उस व्यक्ति, उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी पड़ेगी I
*दिल्ली से अच्छी यादें लेकर जाएंगे विदेशी मेहमान*
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि इस बार देश का गौरव बढ़ाने का हम सब के पास एक सुनहरा मौका आया है I उन्होंने कहा कि इस बार G20 समिट दिल्ली में हो रही है और हम सबके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है I हम सबको विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में इस प्रकार से काम करना है, कि जब वह लोग यहां से लौटकर अपने-अपने देश वापस जाएं, तो दिल्ली से बहुत ही अच्छी और खूबसूरत यादें लेकर वापस जाएं I जब कभी भी वह अपने देश जाकर इस G20 समिट की चर्चा करें, तो हमेशा उसे चर्चा में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की और आप सभी की सेवाओं की भी चर्चा करें, सराहना करें I उन्होंने कहा, कि जब कोई व्यक्ति कहीं जाता है तो वहां से ढेर सारी यादें लेकर आता है और वह यादें दो प्रकार की होती हैं, अच्छी यादें और खराब यादें I उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि हम सबको इस प्रकार से काम करना है और विदेशों से आने वाले मेहमानों को इतना सम्मान और इतना प्यार देना है, कि वह दिल्ली से अच्छी यादें ही लेकर जाएं I