आइडियल पब्लिक स्कूल तकियापर 10वां वार्षिकोत्सव
बच्चे देश के भविष्य हैं, शिक्षा बच्चों का अधिकार है, इस युग में शिक्षा ही जीने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है - विधायक मो0 कामरान
बच्चे देश के भविष्य हैं, शिक्षा बच्चों का अधिकार है, इस युग में शिक्षा ही जीने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है – विधायक मो0 कामरान
आइडियल पब्लिक तकियापर 10वां वार्षिकोत्सव
नवादा ब्यौरों
नवादा – पिछले दिनों नवादा में विद्यालय के निदेशक हसनैन शाहि के द्वारा आइडियल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, आइडियल पैरामेडिकल कॉलेज का वार्षिकउत्सव आयोजन किया किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री उमेश भारती ने किया, एवं इस अवसर पर गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान द्वारा आइडियल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, आइडियल पैरामेडिकल कॉलेज का भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हसनैन शाहि ने अपने उद्घाटन भाषण में आइडियल ग्रुप ऑफ एजुकेशन का परिचय एवं रूप रेखा बताते हुए अपन छात्रों से उम्मीद जताते हुए कहा हमें विश्वास है कि इस विद्यालय के बच्चे अपने माता, पिता व विद्यालय के साथ देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर छात्रों ने संस्कृति और सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले कर बेहतर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर गोविंदपुर के माननीय विधायक मोहम्मद कामरान साहब ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, शिक्षा बच्चों का अधिकार है, इस युग में शिक्षा ही जीने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस अवसर पर आइडियल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तरफ से गेस्ट आफ ऑनर सोशल एक्टिविस्ट इंजीनियर राशिद लतीफ, राजद नेता सलमान खुर्शीद, एसआर ब्रदर के फाउंडर इंजीनियर रागिब मलिक, डॉक्टर फिजा खान, अब्दुल्लाह आजम, राहुल वर्मा और खालिद मालिक को दिया गया।