स्वर्गीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर फ़िल्म आरएसएस के बिना सम्भव नहीं?

अन्नू कपूर को अपनी फिल्म 'मैं दीनदयाल हूं'" बनाने के लिए आरएसएस की मंजूरी के लिये मुम्बई से दिल्ली में आर एस एस के इंद्रेश कुमार से आशीर्वाद लेना पड़ा।

अन्नू कपूर को अपनी फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं'” बनाने के लिए आरएसएस की मंजूरी के लिये मुम्बई से दिल्ली में आर एस एस के इंद्रेश कुमार से आशीर्वाद लेना पड़ा।

अन्नू कपूर ने अपनी फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ के लिए दिल्ली में आर एस एस के इंद्रेश कुमार से आशीर्वाद लिया।


नई दिल्ली – हॉलीवुड एवं वॉलीवुड के जाने माने हरफनमौला अभिनेता अन्नू कपूर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता श्री इंद्रेश कुमार का जन्मदिन मनाने दिल्ली आए और अपनी बनने जा रही फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ के लिए उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर केक कटिंग समारोह का आयोजन भी किया गया। इसी दिन फ़िल्म के निर्देशक पवन नागपाल का जन्मदिन भी था। इसलिए एक साथ तीन केक काटा गया।  
अन्नू कपूर फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। हालांकि, बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने पर्दे पर कई प्रभावी भूमिकाएं निभाई हैं और एक अनूठे अभिनेता के रूप में खुद को साबित कर दिखाया है। ‘डर’, ‘विक्की डोनर’, ‘एतराज’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अन्नू कपूर ने अपनी प्रतिभा से हजारों अभिनेताओं को प्रेरित किया है।
अब वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह जल्द अपनी फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ की शूटिंग शुरू करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने वर्ष 1940 के दशक में हिंदुत्व राष्ट्र की विचारधारा का प्रसार किया।
अन्नू कपूर एक ऐसे चरित्र को चित्रित करने के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं जिसका दर्शन उनके विचारों से मेल खाता है। उनका कहना है, ‘ऐसे अवसर बहुत कम नसीब होते होते हैं जब किसी कलाकार को ऐसा मनपसंद किरदार निभाने का मौका मिलता है जिससे वह खुद को जोड़ सकें। मैं इस उम्र में ऐसी भूमिकाएं पाकर खुश हूं।’
फिल्म के निर्माता रंजीत शर्मा कहते हैं, ‘मैं इस फिल्म के लिए इंद्रेश कुमार (आरएसएस) से प्रेरित था। युवाओं को यह फिल्म पसंद आएगी और मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म से जुड़ेंगे।’
 टीजीएम फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं रंजीत शर्मा , को- प्रोडूसर हैं हरीश रेड्डी नगलमदका, कार्यकारी निर्माता राजीव धमीजा और लेखक राशिद इकबाल हैं। फ़िल्म के निर्देशक हैं पवन के के नागपाल।

 

*Annu Kapoor took blessing from Shri Indresh Kumar (RSS) for his film Main Deendayal Hun In Delhi*

Annu Kapoor had to seek RSS approval from Mumbai to Delhi to RSS’s Indresh Kumar to make his film “Main Deendayal Hoon”.

Actor Annu Kapoor came to Delhi to celebrate birthday of Shri Indresh Kumar ji (RSS) and took his blessings for his upcoming film Main Deendayal Hun. Cake cutting ceremony was done at his residence .
Annu Kapoor will play the role of Pandit Deendayal Upadhyaya in his next film. Although Bollywood veteran actor Annu Kapoor has proved his talent as a phenomenal actor by playing impressive roles on screen. Have proven. Known for his performances in films like ‘Darr’, ‘Vicky Donor’ and ‘Aitraaz’, Annu Kapoor has inspired thousands of actors.

Now the actor is all set to showcase his versatility as Pandit Deendayal Upadhyay. The talented actor will soon start shooting for his upcoming film ‘Main Deendayal Hun’. Pandit Deendayal Upadhyay has played an important role in the political field. He spread the ideology of Hindutva Rashtra in the 1940s.

Annu Kapoor feels privileged to portray a character whose philosophy matches his thoughts. The actor says, “There are very few opportunities when actors get to play a character they can relate to. I am happy to get such roles at this age.”

The film is produced by Ranjeet Sharma under the banner TGM Films. ‘Main Deendayal Hun’ is co-produced by Hareesh Reddy Nagalamadaka. Rajeev Dhamija is the executive producer of the film .

Ranjeet Sharma, the film’s producer said, “I was inspired by Shri Indresh Kumar Ji (RSS) for this film. The youth will love watching the film, and I am sure that the masses will connect with the flick.” Moreover , the film’s story is written by Rashid Iqbal and directed by Pawan KK Nagpal. The film will extensively be shot in Uttar Pradesh. Let’s wait to see how Annu Kapoor leaves the audience impressed with another power-packed performance.

Leave A Reply

Your email address will not be published.