कविवर पी के आज़ाद काव्य-रत्न सम्मान से सम्मानित

मण्डल नए कवियों को आगे लाने का काम करके साहित्य और हिंदी की सच्ची सेवा कर रहा है।

साहित्य प्रेमी मंडल ने युवा कवियों के लिए अवसर जुटाकर एक मिसाल कायम की है और हिंदी के प्रचार प्रसार में अद्भुत भूमिका निभा रहा है।

कविवर पी के आज़ाद काव्य-रत्न सम्मान से सम्मानित

एमपीएनएन – संवादाता

नई दिल्ली – साहित्य प्रेमी प्रेमी मंडल के तत्वावधान में स्व. श्री ब्रज शुक्ल घायल सम्मान समारोह एवं पंचरत्न कवि सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के हिंदी भवन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी और शिक्षाविद अरुण कुमार शर्मा जी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री यशपाल शर्मा जी और हिंदी अकादमी, दिल्ली के उपसचिव श्री ऋषि कुमार शर्मा की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच युवा कवियों को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया। पंचरत्न कवियों की श्रृंखला में कमल आग्नेय, रश्मि शाक्य, संजीव भ्रमर, डॉ प्रतीक गुप्ता एवं पी के आज़ाद ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर कविवर पी के आज़ाद को *काव्य रत्न सम्मान* से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि एवं साहित्य प्रेमी मंडल के महासचिव डॉ. प्रवीण शुक्ल ने किया। मुख्य अतिथि श्री यशपाल शर्मा ने पूरे समय उपस्थित रहकर सभी कवियों को मन से सुना एवं सराहा। उन्होंने साहित्य प्रेमी मण्डल के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मण्डल नए कवियों को आगे लाने का काम करके साहित्य और हिंदी की सच्ची सेवा कर रहा है। अपने उद्बोधन में उन्होंने अनेक कवियों की कविताएं भी पढ़ी। जिन्हें सुनकर पूरा सभागार तालियों से गूँज उठा।

समारोह के विशिष्ट अतिथि हिंदी अकादमी के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि साहित्य प्रेमी मंडल ने युवा कवियों के लिए अवसर जुटाकर एक मिसाल कायम की है और हिंदी के प्रचार प्रसार में अद्भुत भूमिका निभा रहा है।

पी के आज़ाद के द्वारा पढ़े गए पिता एवं अम्मा वाले गीत पर सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई एवं सभी ने उन्हें अपने स्थान पर खड़े होकर और ताली बजाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में रोहताश नगर क्षेत्र के विधायक जितेंद्र महाजन,डी सी ए के निदेशक प्रवेश शर्मा, शिक्षाविद और समाजसेवी अनुरूप शर्मा, रामअवतार गोयल, बसंत गोयल, गोविंद प्रकाश शर्मा, राजेश कुमार, सुबे सिंह पाराशर, निर्दोष शर्मा, योगेश गुप्ता एवं अनेक महनीय अतिथियों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.