Kejriwal is a big challenge for Congress at this time, But

CM,  as he knows very well that the dummy CM Atishi and the  incompetent and inefficient Ministers were incapable of getting the  broken roads   repaired in the next  four months, before the Assembly elections.

हरियाणा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल जिस तरीके से दिल्ली की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, अव्यवस्थित सफाई, गंदगी के ढेर, जल व वायु प्रदूषण, नालों, नालियों और सड़कों का बखान करके उन्हें विश्वस्तरीय बता रहे है हरियाणा का मतदाता उनके झांसे में आने वाला नही है।

Kejriwal takes false credit for the non-existent “Delhi Model” of development to mislead the voters of Haryana—Devender Yadav

CM Atishi and her Ministers’ visit to Lok Sabha constituencies to identify broken roads is just a drama—Devender Yadav

 

MPNN DESK

NEW DELHI, September 30, 2024—Kejriwal is a big challenge for Congress at this time, he has been released from jail as a conspiracy so that Congress’s vote can be cut-But, Kejriwal will have to go to jail again after the elections – he has been put out only to cut Congress’ votes. anyhow, What is Congress saying now?

Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav said that it was strange that the Aam Aadmi Party Government was unaware of the broken and potholed roads in the Capital till former Chief Minister Kejriwal, who is now a free bird without holding any responsibility after quitting the top job when he was granted bail by the Supreme Court in the liquor scam case with stringent conditions, wrote a letter to incumbent Atishi expressing “concern” over the “pathetic condition” of Delhi roads, which was mere drama to mislead the people. He said that Kejriwal also urged Atishi to start repair work of the dilapidated roads on a “war footing”, and she in turn gave the responsibility of identifying the broken roads to her Ministers in the Lok Sabha constituencies allotted to them, which raises a pertinent question as to what were these Ministers and the AAP MLAs  doing in the past 12 years? Were they not living in Delhi, and aware of the plight of the people when over 40 people died by drowning and electrocution this monsoon, and the broken roads generated dust and soot after the rains withdrew to add to the air pollution?

Shri Devender Yadav said that Kejriwal was only trying to stay in the limelight and stay put in the CM residence for as long as he can by raising the issues he should have addressed when he was the CM,  as he knows very well that the dummy CM Atishi and the  incompetent and inefficient Ministers were incapable of getting the  broken roads   repaired in the next  four months, before the Assembly elections. He said that Kejriwal’s strategy was to pass on the blame of the condition of the dilapidated roads and other problems of Delhi to Atishi and her Cabinet, which he himself had neglected over the years when he was CM.

Shri Devender Yadav said that it was surprising that Kejriwal was shamelessly making false promises about the so-called  “Delhi model” of development to the people of Haryana as telling blatant lies have become a habit with him.

Shri Devender Yadav wondered why the AAP Government waited till the election year to give attention to the  broken roads as these roads should have been recarpeted as a  matter of routine by the PWD under the Delhi Government.. He said that  in the year 2023-24, Rs 400 crore had been allotted under the CM Road Repair Plan  but only Rs 125 crore was spent, and it was no surprise that roads of the Capital turned into virtual dust bowl creating not only dust pollution, but also accidents.

Shri Devender Yadav said that Kejriwal was in league with the BJP and the Delhi Developent Authority in uprooting people living in the JJ  clusters despite the fact over 45,000  flats constructed for resettling the poor have been lying vacant and deteriorating  as the AAP Government has not taken any initiative to allot these flats to the  slum dwellers. 

Shri Devender Yadav said that Kejriwal was taking credit for the works he never undertook to the “Delhi model of education and health”, as both these sectors were under terrible conditions, with the Atishi Government only indulging in empty rhetoric.

……………………

केजरीवाल हरियाणा के मतदाताओं को गुमराह करने के लिए विकास के अस्तित्वहीन दिल्ली मॉडल“ का झूठा श्रेय लेना चाहते है।- देवेन्द्र यादव


पिछले 12 वर्षों में सीएमलैड फंड से सड़क निर्माण पर एक भी पैसा खर्च नही होनादिल्ली के विकास के प्रति केजरीवाल की असंवेदनशीलता का प्रमाण है।- देवेन्द्र यादव


जब पिछले वर्षों में सरकार सड़कों के लिए आवंटित 2545 करोड़ राशि का 67 प्रतिशत 1708 करोड़ खर्च नही कर पाईफिर कैसे केजरीवाल 31 अक्टूबर तक दिल्ली की सड़कें बनाने का दावा कर रहे है?- देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 30 सितम्बर, 2024- केजरीवाल इस समय कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती हैं, साजिशन उन्हें जेल से बहार किया गया है की कांग्रेस का वोट काटा जा सके,  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली में 12 वर्षों के शासन का निक्कमापन उनके गले की फांस बन चुका है और अरविन्द केजरीवाल यह समझ चुके है कि अब उनका दिल्ली से बसेरा उठना तय है। श्री यादव ने कहा कि दिल्ली की सड़कें बनाने का काम जब 12 वर्षों में नही हो सका, वह काम 4 महीने में कैसे संभव है?

श्री देवेन्द्र  यादव ने कहा कि दिल्ली छोड़ हरियाणा चुनाव में व्यस्त अरविन्द केजरीवाल से पूछना चाहता हूॅ कि पिछले 12 वर्षों में सीएमलैड फंड से सड़क निर्माण पर एक भी पैसा खर्च क्यों नही किया? केजरीवाल सभी मंत्रियों को लोकसभा बांटकर सड़कों का निरीक्षण करने का नाटक करके दिल्ली वालों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली सहित हरियाणा के मासूम लोगों को भी यह कहकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे है कि यदि मैं समय से पहले जेल से छूट जाता तो हरियाणा में आप पार्टी का मुख्यमंत्री बनता और दिल्ली मॉडल को हरियाणा में लागू करते। परंतु हरियाणा में केजरीवाल के झूठ का पाखंड चलने वाला नही है।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जर्जर पड़ी सड़कों को बनाने के लिए चुनावी वर्ष का इंतजार क्यों किया? सड़के पहले भी बन सकती थी परंतु दिल्ली सरकार की सड़क बनाने की नियत ही नही थी काम करने की। जिसका प्रमाण वर्ष 2023-24 के दौरान मुख्यमंत्री मंत्री सड़क पुर्ननिर्माण योजना (एमएसपीवाई) में कुल 400 करोड़ आवंटित हुए और सिर्फ 125 करोड़ ही खर्च हो सके। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने एमएसपीवाई के तहत पिछले 6 वर्षों में लगभग 2545 करोड़ आवंटित हुए जिसकी 67 प्रतिशत राशि 1708 करोड़ खर्च ही नही हुई। जब 5 वर्ष के पूरे शासन काल से भी अधिक समय में सिर्फ 837.32 करोड़ रुपये दिल्ली की सड़कों पर खर्च होगा तो सड़क दुरस्त कैसे होंगी?

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 26-27 सितंबर को सड़कों के निरीक्षण कार्यक्रम को इवेंट बनाया गया, जिसमें उन्होंने एक विधायक की हैसियत होते हुए कहा कि मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा, कैसे? जब केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले सड़क पुर्ननिर्माण के लिए एमएसपीवाई को फंड मंजूर हो चुका था, तब केजरीवाल द्वारा सड़क निरीक्षण ढ़ोंग क्यों किया?

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की इवेंट मेनेजमेंट के आपका विधायक आपके द्वारा, मनीष सिसोदिया की घर-घर पदयात्रा, जेल से बाहर आए सिसोदिया का भव्य स्वागत जैसे नौटंकी का ही हिस्सा था अरविन्द केजरीवाल का सड़क निरीक्षण कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिसोदिया सहित उनके मंत्री और विधायक सभी समझ चुके है कि 4 महीने में जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है।

 
श्री यादव ने कहा कि हरियाणा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल जिस तरीके से दिल्ली की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, अव्यवस्थित सफाई, गंदगी के ढेर, जल व वायु प्रदूषण, नालों, नालियों और सड़कों का बखान करके उन्हें विश्वस्तरीय बता रहे है हरियाणा का मतदाता उनके झांसे में आने वाला नही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की भ्रमित करने की दोहरी नीति को दिल्ली सहित हरियाणा की जनता भी भली भांति जान चुकी है कि आम आदमी पार्टी ने बनी बनाई दिल्ली को बर्बाद और बदहाल कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.