दिल्ली सरकार फंसी मकड़जाल में। हिंदुत्व काम न आया – दिल्ली सरकार पर पाखंडियों जाल फैलाया।
मनीष सिसोदिया बेहद कट्टर ईमानदार व देशभक्त आदमी हैं, उन पर लगा केस बिल्कुल झूठा है और उसमें रत्ती भर की भी सच्चाई नहीं- अरविंद केजरीवाल
ये लोग झूठे केस बनाकर हमारे उपर कीचड़ फेंकना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि जैसे हम भ्रष्ट हैं, वैसे ही ये भी भ्रष्टाचारी हैं, लेकिन दुनिया इन पर यकीन नहीं कर रही है- अरविंद केजरीवा
दिल्ली सरकार फंसी मकड़जाल में। हिंदुत्व काम न आया – दिल्ली सरकार पर पाखंडियों जाल फैलाया।
मनीष सिसोदिया बेहद कट्टर ईमानदार व देशभक्त आदमी हैं, उन पर लगा केस बिल्कुल झूठा है और उसमें रत्ती भर की भी सच्चाई नहीं- अरविंद केजरीवाल।
नई दिल्ली – मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने पर कहा कि मनीष सिसोदिया बेहद कट्टर ईमानदार व देशभक्त आदमी हैं। उन पर लगा केस बिल्कुल झूठा है और उसमें रत्ती भर की भी सच्चाई नहीं हैं। मैंने तीन-चार माह पहले ही बता दिया था कि ये लोग मनीष सिसोदिया को जल्द ही गिरफ्तार करने वाले हैं। ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे इसलिए पड़े हैं, क्योंकि पूरे देश को भरोसा हो गया है कि ‘‘आप’’ वाले कट्टर ईमानदार हैं। ये लोग झूठे केस बनाकर हमारे उपर कीचड़ फेंकना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि जैसे हम भ्रष्ट हैं, वैसे ही ये भी भ्रष्टाचारी हैं, लेकिन दुनिया इन पर यकीन नहीं कर रही है। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी जीती है, पूरे देश में ‘‘आप’’ की आंधी आ रही है। ये लोग ‘‘आप’’ को रोकना चाहते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग जो मर्जी कर लें, ‘‘आप’’ को पूरे देश में फैलने से कोई नहीं रोक सकता है। ‘‘आप’’ पूरे देश के लोगों की उम्मीद बन चुकी है। दिल्ली में हुए शानदार कामों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। ये दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं। खासकर, शिक्षा और स्वास्थ्य में बहुत शानदार काम हुए हैं। इसीलिए इन्होंने पहले स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला और अब शिक्षा मंत्री को जेल में डालने जा रहे हैं।
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पीछे हाथ धोकर पीछे पड़ने का तीसरा कारण यह है कि ये दिल्ली के अंदर जो शानदार काम हो रहे हैं, उसको रोकना चाहते हैं। सिंगापुर की सरकार ने पूरे दुनिया के मेयर बुलाए हैं और केजरीवाल को बुलाया है कि आकर आप इनको सिखाओ कि दिल्ली में क्या काम कर रहे हो। इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है? दिल्ली के कामों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। ट्रम्प साहब की धर्मपत्नी आई थीं और वो हमारे सरकारी स्कूल देखने गईं। ये हमारे दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं। खासकर, दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत शानदार काम हुए। इसलिए इन्होंने पहले स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला और अब शिक्षा मंत्री को जेल में डालने की कोशिश में हैं। मैं दिल्ली और देश के लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली में काम नहीं रूकेंगे। ये सत्येंद्र जैन को जेल में कुछ महीने रख लेंगे, फिर वो बाहर निकल आएंगे। काम फिर चालू हो जाएंगे। मनीष सिसोदिया को अब ये जेल भेजेंगे। मनीष को कब तक जेल में रखेंगे। झूठा केस है, कोर्ट में जाकर गिर जाएगा। आप देख लेना, इनको डांट पड़ेगी। मनीष सिसोदिया बाहर निकल आएंगे। दिल्ली का काम नहीं रूकेगा।
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में इन पार्टियों ने मिलकर देश को बर्बाद कर दिया। 75 साल में कितने देश हमसे आगे निकल गए, क्यों? भारत के लोगों में कोई कमी है। भारत के लोग सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं। इन पार्टियों ने दगा दिया है। इन पार्टियों ने मिलकर देश को लूटा है। ये अपनी लूट जारी रखना चाहते हैं, लेकिन अब देश खड़ा हो रहा है। दिल्ली से यह जो चिंगारी निकली है, यह पूरे देश में फैलेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता है। क्योंकि अब समय आ गया है। अब देश खड़ा हो रहा है, देश जाग रहा है, देश ने देख लिया कि हो तो सकता है। अगर दिल्ली में हो सकता है, तो 75 साल में बाकी देश में क्यों नहीं हुआ। इन पार्टियों ने मिलकर देश को जानबूझ कर गरीब रखा। इन पार्टियों ने मिलकर जानबूझ कर देश को अनपढ़ रखा। अब नहीं होगा। अब मेरा देश दुनिया का नंबर वन देश बन कर रहेगा। तुम सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल लो। अरविंद केजरीवाल को भी जेल में डाल दो, सूली पर चढ़ा दो। खूब अरविंद केजरीवाल निकलेंगे, खूब मनीष सिसोदिया निकलेंगे, लेकिन अब तो देश आगे बढ़ेगा।
Comments are closed.