मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी और फ़ारसी विश्वविद्यालय, पटना, बिहार की सीनेट बैठक।
बिहार के मदरसे के छात्रों को भी इस विश्वविद्यालय द्वारा मानद डिग्री देना चाहिये - एस. ए. काकवी
विश्वविद्यालय में बिहार के उन मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों की वृतचित्र लगना चाहिये जिन्होंने देश को स्वतंत्रता के लिये अपनी आहुति दि थी।

जहानाबाद – पिछले दिनों मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी और फ़ारसी विश्वविद्यालय, पटना, बिहार की सीनेट बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय की क्रिया-कलापों पर चर्चा एवं विश्वविद्यालय में सरकारी नई योजनाओं को लागू करने पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और बिहार के राज्यपाल माननीय राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने क्या।
