नेशनल उर्दू काउंसिल में मॉरीशस उर्दू स्पीकिंग यूनियन, के महासचिव मुहम्मद अली तौफीक का भव्य स्वागत।

मॉरीशस में उर्दू को बढ़ावा देने के साथ साथ दृढसंकल्पित हो कर काम करने की जरूरत है और परिषद अपने अनुभवों और संसाधनों के माध्यम से हमारा समर्थन करेगी - मोहम्मद अली तौफ़ीक़

मॉरीशस में उर्दू को बढ़ावा देने के साथ साथ दृढसंकल्पित हो कर काम करने की जरूरत है और परिषद अपने अनुभवों और संसाधनों के माध्यम से हमारा समर्थन करेगी -मॉरीशस में उर्दू को बढ़ावा देने के साथ साथ दृढसंकल्पित हो कर काम करने की जरूरत है और परिषद अपने अनुभवों और संसाधनों के माध्यम से हमारा समर्थन करेगी – मोहम्मद अली तौफ़ीक़

नेशनल उर्दू काउंसिल में मॉरीशस उर्दू स्पीकिंग यूनियन, के महासचिव मुहम्मद अली तौफीक का भव्य स्वागत।
एस. ज़ेड. मलिक 
नई दिल्ली: – राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद इनदिनों उर्दू को बढ़ावा देने के लिये सक्रिय है जो विदेशों में भी उर्दू का प्रचार-प्रसार बड़े तेज़ी कर रही है इसी संदर्भ में मॉरीशस उर्दू स्पीकिंग यूनियन के महासचिव मुहम्मद अली तौफीक के दिल्ली आगमन पर राष्ट्रीय परिषद के मुख्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर परिषद के निदेशक प्रोफेसर शेख अकील अहमद ने कहा कि मॉरीशस में उर्दू बोलने वालों की एक बड़ी आबादी है, जो न केवल इस भाषा को मजबूती से पकड़ते हैं, बल्कि इस भाषा में शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। वहां की संस्कृति में भी सम्पूर्ण भारतीयता है। उन्हेंने मुहम्मद अली साहब मॉरीशस के उर्दू भाषी संघ के महासचिव हैं, जो उर्दू के प्रचार प्रसार के लिए वहां  एक संगठन स्थापित कर सामाज को उर्दू कर प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
अतिथि के रूप में उपस्थित मुहम्मद अली ने अपने सम्बोधन में परिषद एवं प्रोफेसर शेख अकील अहमद का आभार व्यक्त करते हुए संघ की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी संगठन मॉरीशस में  विगत बीस वर्षों से स्थापित है, जिसके अंतर्गत  विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा एनसीपीयूएल द्वारा कई कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है जिसमें हमने नियमित भाग लिया है। हम वहां के स्कूलों और मदरसों के पाठ्यक्रम में उर्दू को शामिल करने का नियमित काम कर रहे हैं। हमारा संघ विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों जैसे नाटक और मुशायरा आदि का भी आयोजन करता रहता है। उन्होंने कहा कि मॉरीशस में उर्दू को बढ़ावा देने के साथ साथ दृढसंकल्पित हो कर काम करने की जरूरत है और हम उम्मीद करते हैं कि परिषद अपने अनुभवों और संसाधनों के माध्यम से इस संबंध में हमारा समर्थन करेगी।
वहीं अंत मे परिषद के निदेशक शेख अकील ने उन्हें आश्वासन दिया कि परिषद अपनी शक्तियों के दायरे में मॉरीशस में उर्दू के प्रचार के लिए हर संभव उपाय करेगी।
इस अवसर पर प्रोफेसर अनवर पाशा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और मॉरीशस में उर्दू भाषा के प्रचार और विकास की संभावनाओं की ओर इशारा किया। इस स्वागत समारोह में परिषद के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.