केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री देश मे बढ़ती महंगाई पर चुप्पी – अपने संसदीय क्षेत्र में बिछा रहे हैं सड़कों का जाल ।
सारी सड़क योजनाओं के पूरी होने से आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यहां के निवासियों को आर्थिक विकास का लाभ भी मिलेगा - पशुपती कुमार पारस
मेरे बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान जी का हाजीपुर, वैशाली के लोगों के प्रति हमेशा विशेष सम्मान, लगाव एवं अपनापन रहा है, जो कि निरंतर उनके मृत्यु तक बना रहे।
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री देश मे बढ़ती महंगाई पर चुप्पी 🤔- अपने संसदीय क्षेत्र में बिछा रहे हैं सड़कों का जाल ?😎
पटना – देश मे खाद्य पदार्थ की आसमान छूती कीमतें पर केंद्रीय मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं – महंगाई पर मंत्री जी कोई चर्चा करना मुनासिब नहीं समझते। यदि उद्योग एवं खाद्य पर जनहित में अपनी ओर से कोई बयान जारी करने पर क्या पता कि उनका मंत्री पद छीन लिया जाये ? हांलांकि उन्हें यह पद केंद्र सरकार द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान के स्वर्गवास के बाद दक्षणा या दान क़ाह या मेहरबानी उपहार का रूप कहा जाए उसमें मिला है। केंद्र सरकार में इनका कोई बहुत बड़ा योगदान तो रहा नहीं जितना कि स्वर्गीय रामविलास पासवान का था। इनका उगदान 2024 चुनाव में देखा जाएगा क्या होता है? वैसे जब से इन्हें खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग का मंत्री बनाया गया इन्हें न तो महंगाई पर कोई कटाक्ष करते हुए सुना गया न उद्योग के मामले में ही अपनी ओर से कोई बयान देते हुए सुना गया कि कम से कम अपने ही क्षेत्र में कोई उघयोग लगाने की उयोजना पर प्रयासरत हैं। जो कि इनके अधिकार क्षेत्र में है – उसपर इनकी चुप्पी एक सवालिया चिन्ह लगाती है। बहरहाल मंत्री जी अभी अपने आगामी 2024 के चुनाव की तैयारी लग गए है ताकि अपने क्षेत्र में सड़क बना कर ही अपने क्षेत्र की जनता की आवाज़ बन्द किया जा सके। देखिये प्रेसकोंफ्रेंस में क्या कह रहे हैं।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार कुछ दिनों मेहमान है महागठबंधन के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी के तहत एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं नीतीश कुमार अब महागठबंधन में असहज महसूस कर रहे हैं इस कारण महागठबंधन के नेताओं पर बोलने से इंकार कर रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जिसमें हाजीपुर प्रखण्ड, राजापाकर एवं चेहराकला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत नौ सड़कों का शिलान्यास किया और चेहराकला प्रखण्ड में एक सड़क का उद्घाटन भी किया। केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर जाने के क्रम में हाजीपुर मंे पदम्भूषण रामविलास पासवान जी के प्रतीमा पर माल्यापर्ण कर आर्शीवाद लिया, जहां विधान परिषद भूषण कुमार सहित राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के कार्यकर्ता एवं पार्टी कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत हाजीपुर में तीन सड़कों का शिलान्यास, साथ ही चेहराकला, राजापाकर प्रखण्ड में छह सड़कों का शिलान्यास और चेहराकला में एक सड़क का उदघाटन किया जिसमें सुभई से विदुपुर रेलवे स्टेशन तक – 8.26 किलोमीटर लगभग। इकारा चैक से अनवर चैक तक- 6.94 किलोमीटर लगभग। सेन्दुआरी मिडिल स्कूल से सहदुल्लापुर पोखरिया तक 5.35 किलोमीटर लगभग। वीर कुंवर सिंह द्वार से लंगारो बिलंदपुर मोहनी राजपाकर हाइस्कूल तक -6.3 किलोमीटर लगभग। शनिचर हाट राजापाकर से आर.सी.डी रोड राजापाकर विदुपुर भाया बसरा, बलुई, भुवनेश्वर चैक – 6.18 किलोमीटर। सराय बेलकुंडा आर.सी.डी रोड योगापट्टी भोला चैक से अकबर मलाही सराय रेलवे स्टेशन के पास तक भाया मैट्रिया दामोदरपुर -4.8 किलोमीटर मीरपुर पठार चैक से बोटला चैक तक मुकुन्दपुर रानीपोखर बिरना, लखन मानसिंहपुर – 7.41 किलोमीटर। करौना चैक से जिरवारा चैक भाया खाजेचाँद छपरा। चैराही, सुमरेगंज तक – 13.9 किलोमीटर लगभग। रामदासपुर से भेरोखरा मिडल स्कूल तक हरपुर अरहरा अबवाकरपुर चैक और के.सी छपरा मिडिल स्कूल तक-8.59 किलोमीटर। चेहराकला प्रखण्ड में बकसामा से बखरी दूआ भाया सुमेरगंज तक सड़क, लम्बाई लगभग 7.45 किलोमीटर का उदघाटन किया गया। श्री पारस ने कहा कि इन सारी सड़क योजनाओं के पूरी होने से आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यहां के निवासियों को आर्थिक विकास का लाभ भी मिलेगा। मेरे बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान जी का हाजीपुर, वैशाली के लोगों के प्रति हमेशा विशेष सम्मान, लगाव एवं अपनापन रहा है, जो कि निरंतर उनके मृत्यु तक बना रहे।
आगे चन्द्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान पार्षद भूषण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, महुआ विधायक मुकेश रौशन, पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष महताबा आलम, दिशा के सदस्य घनश्याम कुमार दाहा, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, कामेश्वर सिंह, वैशाली जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, राजेश सिंह, प्रकाश कुमार चंदन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।