रिदा वेलफ़ेयर फाउंडेशन द्वारा लीगल जागरूकता कैम्प!
हमारे समाज मे सभी अभिभावकों को बच्चों के प्रति सक्रियता रखते हुए उन्हें शिक्षा का महत्व समझाने और घरेलू वातावरण सुधारने पर ध्यान रखना होगा - अधिवक्ता नईमजहाँ हीना
हमारे समाज मे सभी अभिभावकों को बच्चों के प्रति सक्रियता रखते हुए उन्हें शिक्षा का महत्व समझाने और घरेलू वातावरण सुधारने पर ध्यान रखना होगा – अधिवक्ता नईमजहाँ हीना
रिदा वेलफ़ेयर फाउंडेशन द्वारा लीगल जागरूकता कैम्प!
उत्तरी दिल्ली – प्रीतम पूरा के UU ब्लॉक पार्क में रिदा वेलफ़ेयर फाउंडेशन द्वारा लीगल अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों को और मजदूरों तथा बच्चों के अधिकार के बारे में अलग अलग अधिवक्ताओं ने अलग अलग तबला पर लोगों जानकारी दी।
इस अवसर पर फाउंडेशन की चेयरपर्सन अधिवक्ता नईमजहां हीना ने सभी अतिथिगण एवं उपस्थित स्थानीय लोगों संबोधीत कर उन्हें अपने बच्चों के प्रति सक्रियता रखते हुए उन्हें शिक्षा का महत्व समझाने और घरेलू वातावरण सुधारने पर बल दिया तथा भारतीय दण्डसंहिता की धारा घरेलू हिंसा, बुजुर्गों के लिये आधिकारिक कानून, एवं बाल मजूरी के क़ानून के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
इस अवसर पर अधिवक्ता राजकुमार ने स्ट्रीट चाइल्ड के मौलिक अधिकार पर चर्चा की तथा फाउंडेशन के सचिव अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ़ खान ने वृद्धों एवं बाल अपराध के अधिनियम और उनके अधिकार पर चर्चा की।
इस अवसर पर अधिवक्ता जोगेंद सहरावत, अधिवक्ता ऋतू , अधिवक्ता आतिफ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Comments are closed.