द पम्प फैक्ट्री – यूनिक्स जीम का भव्य उद्घाटन समारोह।
आज समाज मे शिक्षा और स्वास्थ्य सभी वर्गों के लिये अर्निवार्य है और समाज के हर व्यक्ति का अधिकार भी - ए. के. सोलंकी
हमारे समाज के युवा वर्ग यहां आ कर अपने बॉडीबिल्डर बनने का सपना पूरा कर सकें और राष्ट्र स्तर पर बॉडीबिल्डर के प्रतिभागी बन सके और भारत का नाम रोशन कर सकें – ए. के. सोलंकी
द पम्प फैक्ट्री – यूनिक्स जीम का भव्य उद्घाटन समारोह।
एस. ज़ेड. मलिक (स्वतंत्र पत्रकार)
बाहरी दिल्ली – आज मंगलवार दिनांक 14 जून 2022 को ॐ गणपति शिव बाला जी समाजिक उत्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेंद्र कालीरमण द्वारा द पम्प फैक्ट्री – यूनिक्स जीम का उद्घाटन किया इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन ए. के. सोलंकी, जीम के प्रबंधक निर्देशक लव सोलंकी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहिणी ज़िला महासचिव प्रेम सोलंकी, एवं नारायण वंशज के सभी परिवार उपस्थित थे।
इस अवसर पर उद्घाटन के बाद व्यामशाला में नारायण वंशज के समस्त परिवार हवन में बैठे एवं पूजा करवाते चंदन शास्त्री एवं मनीष शुक्ला।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन सोलंकी ने जीम के आरम्भ करने उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज समाज मे शिक्षा और स्वास्थ्य सभी वर्गों के लिये अर्निवार्य है, हम अपने ट्रस्ट के माध्यम से पिछले 16 वर्षों से समाज मे गरीब के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और प्रतिभाशाली बच्चों को उनके प्रतिभा को देखते हुए उनके प्रतिभा के प्रति पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित करता रहता हूँ, आगे उन्होंने कहा कि अपने समाज में ऐसे भी युवा वर्ग हैं जो शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी स्वस्थ्य और संतुलित हैं, जो बॉडीबिल्डर बनना चाहते हैं पर उनके पास कोई साधन नही है और वह राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना चाहते हैं परंतु उस स्तर तक उनकी पहुंच न होने के कारण वह अपनी प्रतिभा प्रदर्शित नही कर पा रहे है इस लिये हमारी ट्रस्ट ऐसे युवाओं को राष्ट्र स्तर तक प्रतिभागी बनने में सहयोग करेगी। हमने ऐसे ही युवा वर्ग की प्रतिभा के देखते हुए यह वयामशाला अर्थात जीम का शुभारंभ किया जिससे हमारे समाज के युवा वर्ग यहां आ कर अपने बॉडीबिल्डर बनने का सपना पूरा कर सकें और राष्ट्र स्तर पर बॉडीबिल्डर के प्रतिभागी बन सके और भारत का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर ग्रेट अशोका पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिस तानिया ने व्यामशाला का रिबन काटा एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेंद्र कालीरमण ने श्री सोलंकी की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज मे किसी की प्रतिभा को देखने और उन्हें सराहने वाले बहुत कम लोग हैं, वह भी समाज के युवाओं की चिंता करने वाले तो न के बराबर हैं उन्हीं में से हमारे सोलंकी जी जिन्हों ने अपने ट्रस्ट के माध्यम से समाज को न कि केवल जोड़ने जोड़ने का कार्य किया है बल्कि उन्होंने युवाओं को उन्नति का एक मार्ग प्रशस्त किया है उसकी जितना भी सराहना किया जाए वह कम है। मैं आशा करता हूँ कि यह व्यामशाला संचालित करने वाले युवा लव सोलंकी अपने जीवन मे और भी तरक्की करे और अपने समाज और देश का नाम रौशन करें यही हमारी कामना है।
इस अवसर सुनैना देवी कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता के अतिरिक्त अन्य सामाजिक संस्थानों के संचालक भी इस समारोह में उपस्थित हुये।
Comments are closed.