समाज विकास समिति द्वारा पुलिस पब्लिक मित्र संवाद एवं एवार्ड सम्मान समारोह। 

पुलिस चाहे तो अपराध पैदा ही न हो - परंतु अपराध तो पुलिस जान-बूझ कर पैदा करती है - आज पुलिस महकमा में अच्छे अधिकारी बहुत कम हैं, जिनकी गिनती नही के बराबर है।

पुलिस चाहे तो अपराध पैदा ही न हो – परंतु अपराध तो पुलिस जान-बूझ कर पैदा करती है – आज पुलिस महकमा में अच्छे अधिकारी बहुत कम हैं, जिनकी गिनती नही के बराबर है।

समाज विकास समिति द्वारा पुलिस पब्लिक मित्र संवाद एवं एवार्ड सम्मान समारोह। 

एमपीएनएन – न्यूज़
 नई दिल्ली – मयूर विहार फेस-I के स्लम क्लस्टर क्षेत्र जवाहर मोहल्ला के बस्ती विकास केंद्र में समाज विकास समिति द्वारा स्थानीय जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर ताल-मेल एवं खुशगवार माहौल बनाने के उद्देश्य से “पुलिस पब्लिक मित्र संवाद एवं एवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मयूर विहार फेस-I के एसीपी – सुभाष वत्स को मुख्य अतिथि एवं एसएचओ पांडव नगर अरुण कुमार को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित गुलदस्ता, शॉल और स्मृति-चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। तथा क्षेत्र के सक्रिय समाजिक समरसता में विश्वास रखने वाले पत्रकारो एवं समाज सेवियों तथा समाज सेवा जुड़े अधिवक्ताओं को आमंत्रित कर उन्हें एसीपी द्वारा  स्मृति-चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नसीर मलिक एवं उनके विश्वासपात्र सहयोगी जनाब सैफी साहब ने एसीपी सुभाष वत्स और अरुण कुमार – एसएचओ पांडवनगर को अपनी संस्था एवं क्षेत्रवासियों की ओर से क्षेत्र में सद्भावनापूर्ण माहौल बनाने एवं स्थानिय जनता के बीच दिल्ली पुलिस का बेहतर ताल-मेल स्थापित कर शांति व्यावस्था बहाल रखने के लिये “पीस एक्सेलेनसी अवार्ड” स्मृति-चिन्ह भेंट कर एवं शॉल उढ़ा कर तथा मालाएं पहना, एवं गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया।
तथा इस अवसर पर पांडव नगर एसएचओ अरुण कुमार ने संस्था के अध्यक्ष नसीर मलिक की सराहना करते हुए कहा कि भाई नसीर इस क्षेत्र की जनता के लिये अपने आपको समर्पित कर रखा है। उन्हों के कहा यह निस्वार्थ भावना से अपने क्षेत्र की जनता के लिये चाहे किसी मरीज के लिये आपताल जाना हो या कचहरी जाना हो थाना !!! वह चाहे रात हो या दिन दौड़ पड़ते हैं ऐसे लोग समाज मे बहुत कम होते हैं। और हमे भी सही राह दिखाने का काम।करते हैं। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
  वहीं उपस्थित एसीपी श्री सुभाष वत्स ने संस्था के अध्यक्ष जनाब नसीर मलिक, और उनके सहयोगी सैफी साहब माला पहना कर तथा शॉल ओढा कर सम्मानित किया तथा उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा – हम दिल्ली पुलिस के लोग जनता के बीच समांजस्ता स्थापित करने के लिये हमेशा प्रयासरत रहते हैं परन्तु कुछ स्थितिवश, हमें भी जनता के साथ सख्त रवैया अपनाना पड़ता है। उन्होंने कहा हम आपके सहयोग के लिये सदैव ततपर रहते हैं ,  प्रमाणस्वरूप आज हम आपके इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं । मैं आपलोगों से वायदा करता हूँ कि आप लोग या कोई बच्चा भी हमारे पास हम से मदद मांगने आएगा हम कभी मना नही करेंगे हम ज़रूर आपलोगों की मदद करेंगे लेकिन आप लोगो को भी पुलिस की मदद करनी होगी आप भी संकल्प लें कि आप अपने क्षेत्र को पूरी जिम्मेदारी के साथ नशामुक्त करना आपका दायत्व समझेंगे अंतिम सांस तक आपलोग इस क्षेत्र को नशामुक्त करने का प्रयास करते रहेंगे, हम पुलिस वाले आपके साथ हैं।
  अपने अभिभाषण के बाद एसीपी सुभाष वत्स ने आमन्त्रित पत्रकारों और समाज सेवियों तथा अधिवक्ताओं को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
वही उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एस. जेड. मलिक ने समारोह को सम्भोधित करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार का चोली-दामन का रिश्ता है। दोनों को एक दूसरे के पूरक रहना भी चाहिये वरना पुलिस के कार्यों में हमेशा बाधा उतपन्न होती रहेगी, और न पत्रकार पुलिस से पंगा ले कर पत्रकारिता कर सकते हैं।  आगे उन्होंने कहा ईमानदार पुलिस वाले की कमी नही है परन्तु उनके हाँथ क़ानून बंधे हैं, और उन्हें अपने आला अधिकारियों के आगे मजबूर होना पड़ता है। वह चाह कर भी समांजस्ता स्थापित नहीं कर पाते हैं। और यदि ईमानदारी से पुलिस चाहे तो अपराध होना तो दूर , पैदा भी नहीं हो सकता है। उन्होंने समिति के अध्यक्ष मो0 नसीर मलिक की सराहना करते हुए कहा बहुत कम ऐसी संस्था हैं जो पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण समांजस्ता बना कर समाज मे खुशनुमा माहौल बनाती है। स्थानीय लोगों एवं पुलिस को ऐसी संस्था का खुले मन से सहयोग करना चाहिये।
इस अवसर पर मंच की संचालन कर रही वरिष्ठ समाज सेवी जहानआरा ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत कर उनका समारोह में आने के लिये धन्यवाद दिया तथा अपने धन्यवाद अभिवादन वक्तव्य में कहा कि महकमा में ऐसे पुलिस वाले बहुत कम होंगे जो दिल्ली में माहौल खराब होने के बाबजूद यहां पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र के पांडव नगर थाना में हमारे इस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने विशेष कर एसीपी वत्स साहब और एसएचओ अरुण साहब ने स्थिति को सम्भालते सौहार्दपूर्ण शांति व्ययस्था बनाये रखने में कामयाब रहे इनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। मैं अपने क्षेत्र वासियों से अनुरोध करूंगी की यदि आप लोग एसीपी साहब की बातों को गम्भीरता से लेंगे तो आप लोगों का जीवन सुखी सम्पन्न होगा एवं आपके आने वाली नस्ले शिक्षित और संस्कारी होंगी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। धन्यवाद।
Leave A Reply

Your email address will not be published.