केंद्र सरकार रेल यात्रियों को बड़ा झटका देने को तैयार ।

अब आने वाले दिनों में नए सिरे से विकसित हो रहे रेलवे स्टेशनों पर उतरने या ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को 10 से 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

#रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, अब स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और उतरने के लिए भी देने होंगे पैसे#

केंद्र सरकार रेल यात्रियों को बड़ा झटका देने को तैयार ।

नई दिल्ली – कमाल है, सरकार अपनी नीति और कहीं टेक्स तो कहीं इंट्रेस्ट जनता पर आए दिन किसी न किसी रूप में थोपते चली जा रही है।और जनता है कि अंदभक्त बनी हाँथ जोड़े सरकार के आगे मनस्तक है, सरकार जो कर रही है जनता उसे आंख क़ाह बंद कर आज्ञाकारी बच्चों की तरह मानती चली जा रही है।

अब सरकार, इस बढ़ती महंगाई के बीच अब भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को एक और झटका देने की योजना बना रहा है। अब आने वाले दिनों में नए सिरे से विकसित हो रहे रेलवे स्टेशनों पर उतरने या ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को 10 से 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। ऐसे में इंडियन रेलवे की ट्रेन से यात्रा करना आपके लिए और महंगा साबित हो सकता है। रेलवे के मुताबिक यह फीस अलग-अलग क्लास से यात्रियों के लिए अलग-अलग होगी। हालांकि उपनगरीय और सीजन टिकट पर यात्रा करने वालों को राहत दी जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे यात्रियों से ये एक्स्ट्रा चार्ज रेलवे स्टेशन पर सुविधा और विकास के नाम पर वसूल सकता है। यह उन स्टेशनों पर जरूर लिया जा सकता है जहां पुनर्विकास का काम होना है। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि बुकिंग के दौरान ट्रेन टिकट में शुल्क जोड़े जाने की संभावना है। पुनर्विकास स्टेशनों के चालू होने के बाद ही शुल्क लगाया जाएगा। चार्ज तीन कैटेगरी में होगी, जिसे अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों से वसूला जाएगा।

सभी एसी क्लास के लिए 50 रुपए, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपए और अनारक्षित क्लास के लिए 10 रुपए तक की फीस टिकट के साथ ली जा सकती है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार उपनगरीय ट्रेन यात्रा के लिए कोई स्टेशन विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट भी 10 रुपए महंगे होंगे। स्टेशन विकास शुल्क (एसडीएफ) यात्रियों (ऐसे स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने) से लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इस नई योजना को मंजूरी दे दी है, और रेल मंत्रालय द्वारा इसका चार्ज तय किया जाएगा। अगर यह योजना लागू होती है तो प्लेटफार्म टिकट भी 10 रुपए महंगे हे सकते हैं, इस पर जीएसटी भी देना होगा। एसडीएफ ऐसे सभी स्टेशनों पर एक समान होगा जहां विकासकार्य चल रहा है। इस संबंध में निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि एसडीएफ लगाने से रेलवे के लिए एक निरंतर राजस्व प्रवाह सुनिश्चित होगा।

अधिकारी ने कहा कि एसडीएफ लगाने से रेवेन्यू सुनिश्चित होगा और रेलवे स्टेशनों के नए सिरे से विकास के लिए फंड जुटाने में मदद मिलेगी। भारतीय रेलवे में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति स्टेशन और पश्चिम रेलवे के गांधीनगर राजधानी स्टेशन को विकसित और चालू किया गया है। इन स्टेशनों पर यह योजना पहले लागू हो सकती है।

Comments are closed.