दिल्ली सीएम ने सरिता विहार में 330 बेड के निर्माणाधीन आईसीयू अस्पताल का दौरा कर लिया जायजा
हमने कोरोना के समय दिल्ली में सात अस्पताल बनाने शुरू किए थे, ताकि अगर भविष्य में दोबारा कभी कोरोना महामारी आती है, तो बड़े स्तर पर आईसीयू बेड तैयार मिलें- अरविंद केजरीवाल
हमने कोरोना के समय दिल्ली में सात अस्पताल बनाने शुरू किए थे, ताकि अगर भविष्य में दोबारा कभी कोरोना महामारी आती है, तो बड़े स्तर पर आईसीयू बेड तैयार मिलें- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम ने सरिता विहार में 330 बेड के निर्माणाधीन आईसीयू अस्पताल का दौरा ।
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई जांच को लेकर मीडिया के सवाल पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि जब हम सार्वजनिक जीवन में आते हैं, तो हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। सीबीआई ने पूरी जांच कर ली है। मनीष जी के घर पर भी 14 घंटे जांच हुई। मनीष जी के घर में भी कुछ नहीं निकला। सीबीआई ने मनीष जी से छह-सात घंटे तक गहन पूछताछ की और जितने प्रश्न पूछे, सब प्रश्नों के संतुष्टि पूर्वक जवाब दिए। सीबीआई ने आज उनका लॉकर चेक किया। लॉकर में भी कुछ नहीं निकला। एक तरह से सीबीआई की तरफ से अनौपचारिक रूप से क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन सीबीआई के ऊपर राजनीतिक कारणों की वजह से दबाव है। हमें लगता है कि ये लोग हफ्ते-दस दिन के अंदर गिरफ्तार तो करेंगे। वो करते रहें, लेकिन सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला। सीबीआई ने अनौपचारिक रूप से कह दिया कि हम संतुष्ट हैं। हमें मनीष सिसोदिया जी के यहां से कुछ भी नहीं मिला। हम तो शुरू से ही कह रहे थे कि यह जितनी भी कार्रवाई चल रही है, वो राजनीति से प्रेरित है और इसमें कुछ भी नहीं मिलने वाला है।
Comments are closed.