जाने माने हास्य कलाकार, फिल्ममेकर एवं फिल्म निर्देशक शतीश कौशिक आकस्मिक, इस संसार को अलविदा कह गए।   

 सतीश कौशिक की मौत से हर कोई सदमे में हैं। पंचतत्वों विलीन सतीश कौशिक के मौत पर अब दिल्ली पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।  पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितों में हुई है।

सतीश कौशिक ने कहा, “अरे वो सब छोड़ो यार. सोच रहा हूँ तेरे नाम-2 बना दूँ।  दिल्ली में भी शूट करेंगे तो और मज़ा आएगा।”

दिल्ली से उनकी मोहब्बत बेपनाह थी।  इसी दिल्ली में सतीश कौशिक ने आख़िरी साँस भी ली। 

दुनिया को हंसाने वाले अब अपनों को रुला गये – जाने माने हास्य कलाकार, फिल्ममेकर एवं फिल्म निर्देशक शतीश चांद्र कौशिक’ आकस्मिक, इस संसार को अलविदा कह गए। 

 सतीश कौशिक की मौत से हर कोई सदमे में हैं। पंचतत्वों विलीन सतीश कौशिक के मौत पर अब दिल्ली पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।  पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितों में हुई है। जहां पार्टी चल रही थी वहां कुछ नशीली दवाएं पुलिस को हाँथ लगा है।  जिससे सतीश कौशिक की मौत को अब संदिघ्ध मामला बन गया है अब जांच चल रही है आगे क्या होता है वह तो पुलिस ही बताएगी।             https://www.youtube.com/watch?v=MM8ql5HT_ZY

सतीश कौशिक ने कहा, “अरे वो सब छोड़ो यार,  सोच रहा हूँ तेरे नाम-2 बना दूँ।  दिल्ली में भी शूट करेंगे तो और मज़ा आएगा।”

दिल्ली से उनकी मोहब्बत बेपनाह थी।  इसी दिल्ली में सतीश कौशिक ने आख़िरी साँस भी ली। 

प्रिंट एवं एलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्त्रोतों से जाने माने हास्य कलाकार, फिल्ममेकर एवं फिल्म निर्देशक शतीश चांद्र कौशिक के जीवन की कुछ भूले बिसरे दास्तान।   

9 मार्च 2023 दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में अपने दोस्तों के के साथ धूम धाम से होली मनाते अचानक दिल का दौरा पड़ा और बिना कुछ बताये इस माया नगरी संसार से मोह भंग कर लिया कोई सोंच भी नहीं सकता था।  बहरहाल सतीश कौशिक के भतीजे निशान कौशिक ने मीडिया को जानकारी दे कर पुष्टि की।  लोकप्रिय फ़िल्मकार, निर्देशक  और अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल के थे। सबसे पहले जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी थी। 

सतीश कौशिक के क़रीबी सहयोगी अशोक पंडित ने बीबीसी की सहयोगी पत्रकार सुप्रिया सोगले से मौत की पुष्टि की है।  अशोक पंडित ने कहा है कि कौशिक की मौत दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से हुई है। 

सतीश कौशिक के भतीजे निशान कौशिक ने बीबीसी हिन्दी से मौत की पुष्टि की है।  निशान कौशिक ने कहा है कि सतीश कौशिक गुरुग्राम में अपने एक दोस्त के घर होली मनाने गए थे और वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 

उन्हें उसी वक़्त फोर्टिस अस्पताल ले जाया गयाा लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बताया जा रहा है कि होली के मद्देनजर जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने मुंबई में पार्टी की थी, जिसमें सतीश कौशिक भी शामिल हुए।  सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट भी इसी पार्टी से संबंधित था।  इस होली पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सतीश एकदम फिट नजर आए। 

होली मनाने आए थे दिल्ली

जानकारों ने बताया कि जावेद अख्तर की पार्टी एंजॉय करने के बाद सतीश अपने घरवालों के साथ होली खेलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए।  दिल्ली पहुंचने के बाद वह एक व्यापारी के घर में आयोजित होली पार्टी में शामिल हुए और रात में बिजवासन स्थित फार्महाउस पर रुके।  बताया जा रहा है कि रात करीब 11:30 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।  इसके बाद उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जितनी मुंह उतनी बातें ! कुछ मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इलाज के दौरान सतीश का निधन हुआ।  हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि अस्पताल लाने से पहले ही अभिनेता की सांसें रुक चुकी थीं। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात आई सामने

सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले।  उनका निधन दिल का दौरा पड़ने होने की पुष्टि की गई। 

मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

सतीश कौशिक का शव देर शाम मुंबई पहुंचा।  उससे पहले उनके घर पर उनके तमाम चाहने वालों का तांता लग चुका था।  रात करीब 8:30 बजे वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें अनुपम खेर फूट-फूटकर रोने लगे। 

नम आंखों से कह दिया अलविदा

सतीश कौशिक के अचानक निधन से हर कोई दुखी है।  तमाम सेलेब्स के साथ-साथ आम लोग भी उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।  सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों ने उन्हें नम आंखों से विदा किया। 

अनिल कपूर ने कहा कि उन्होंने अपने छोटे भाई को खो दिया।  उन्होंने सतीश कौशिक का पुराना फोटो भी शेयर किया। 

उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।  सतीश दिल्ली में होली के अवसर पर दोस्तों संग होली की खुशियां शेयर करने आये थे। और गुरु ग्राम से दिल्ली आते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। मीडिया से  प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें आनन फानन में उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका अंततः वह इस माया नगरी से अपना मोह भंग कर परलोक की यात्रा को निकल ही गये। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई ले जाया गया। जहाँ उन्हें पंचतत्वों ने विलीन कर  दिया गया। 

श्रद्धांजलि

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है।  पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, सपने में भी नहीं सोचा था।  45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! तुम्हारे बिना कभी ज़िंदगी पहले की तरह नहीं होगी, ओम् शांति!”

सतीश कौशिक के असामयिक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। जाने-माने फ़िल्मकार मधुर भंडारकर दुख जताते हुए लिखा है, ”अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी की मौत से मैं स्तब्ध हूँ, कौशिक एक ऊर्जावान व्यक्ति थे।  उनके लाखों प्रशंसक और फ़िल्म इंडस्ट्री उन्हें बहुत याद करेंगे। मेरी तरफ़ से विनम्र श्रद्धांजलि। कहा जाता है की सदी महानायक अमिताभ बच्चन ने सतीश कौशिक के बहुत ही हमदर्द दोस्तों में से एक थे उन्होंने भी  शतीश  के आकस्मिक निधन पर ट्वीट कर अपनी यादों को साझा करते हुए विन्रम श्रद्धांजली दी।

कंगना ने सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस भयानक खबर से उठी, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था. उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।

एक्टर अनिरुद्ध दवे ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया।  उन्होंने लिखा- आज मेरा मेंटॉर, मुंबई का मेरा सपोर्ट सिस्टम चला गया..  मेरे लिए पिता समान सतीश कौशिक, मैं आपको हमेशा याद करुंगा, ओम शांति, सतीश कौशिक सर आरआईपी। 

 

भूली बिसरि यादें  

सतीश कौशिक की कुछ विशेष यादें बीबीसी ने साझा करते हुए लिखा है – सतीश कौशिक ने दो दिन पहले ही होली खेलते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।  कौशिक जाने-माने गीतकार जावेद अख़्तर के घर पर होली खेलते दिखे थे। 

सतीश कौशिक ने होली खेलते हुए जो तस्वीर ट्विटर पर डाली है, उसमें वह जावेद अख़्तर, रिचा चड्ढा, महिमा चौधरी और अली फ़ज़ल के साथ दिख रहे हैं। 

पांच मिनट बाद अंदर पहुँचने पर सतीश कौशिक ने नज़र ऊपर उठाकर कहा, “बेटा, कुछ खा-पी लो पहले, फिर बात करेंगे आराम से।”

टेबल पर सफ़ेद कांच की दो-तीन प्लेटों पर ख़स्ता और कचौरी रखी हुई थीं, जिसे सतीश कौशिक सूखे आलू की सब्ज़ी के साथ खा रहे थे। 

हमें भी खिलाई और बातचीत ख़ुद ही शुरू कर दी।  “यार हम ठहरे पंजाब-दिल्ली वाले।  अब मुंबई में वहीं के खाने तलाशते रहते हैं।  जब किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली में पढ़ते थे तब हर हफ़्ते ‘रौशन दी क़ुल्फ़ी’ की दुकान बस पकड़ कर करोलबाग जाते थे।  वहाँ चना-भटूरा खाता था।  यार वो क्या टेस्टी बनाते हैं!”

उनके दफ़्तर में वैष्णो देवी की एक तस्वीर रखी हुई थी, पीछे तेरे नाम का एक पोस्टर था और ‘जाने भी दो यारों’ के लिए जीती गई एक ट्रॉफ़ी भी थी। 

उन्होंने बताया था, “जाने भी दो यारो के लिए जब मैंने डायलॉग लिखे तब नहीं पता था कि उसे इतना क्लासिक दर्जा मिलेगा।  हम वैसा ही कुछ कर रहे थे जो एनएसडी या एफ़टीआईआई में सीखा था। ” 

मुझे याद है, मैंने उनसे कहा था, “सर, मैंने मिस्टर इंडिया छह-सात दफ़ा देखी है क्योंकि उसमें आपका कैलंडर वाला और अमरीश पुरी का मोगैम्बो वाला किरदार ज़बरदस्त था”

सतीश कौशिक हँसने लगे और बताया, “यार, मैं तो बस वही एक्ट करने की कोशिश कर रहा था जो सलीम-जावेद साहब ने लिख दिया था।  वैसे मैं मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में कॉमेडियन बनने ही आया था क्योंकि मुझे महमूद साहब और जॉनी वॉकर साहब बेहद पसंद थे।  दिल में कहीं एक भरोसा भी था कि मैं भी लोगों को हँसा सकता हूँ, डायरेक्टर तो बाद में बना।  मेरा पहला प्यार कॉमेडी ही है दोस्त। “

सलीम-जावेद का साथ में यह आख़िरी काम था।  कहा जाता है कि इसके बाद ही दोनों के बीच अनबन की शुरुआत हुई थी।  

सतीश कौशिक में एक ख़ास बात ये भी थी कि वे थोड़ी-थोड़ी देर में दिल्ली में बिताए गए अपने कई सालों को बार-बार याद करते थे।  पता चलने पर कि मैंने भी पढ़ाई दिल्ली से की थी, उन्होंने पूछा, “खाने-पीने का शौक़ है?” मैंने कहा, “जी। “

फिर पूछा, “चलो अब दिल्ली के अपने पांच फ़ेवरिट रेस्टोरेंट बताओ।”

इसके पहले की मैं गिनाता, ख़ुद बोल बैठे, “अच्छा छोड़ो, मेरा सुनो. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के दिनों में खाना या तो पुरानी दिल्ली से पैक करवाते थे हम लोग या फिर पहाड़गंज के होटलों से,  क्या ख़ूब बनाते हैं यार, ऊपर से देसी घी डाल देते हैं, ओह हो।  आज भी मौक़ा मिलता है तो दिल्ली में चुपके से मँगवा के खा लेता हूँ।  यार, अब ये मत कहना कि मेरा बढ़ा हुआ वज़न उसी की वजह से है।”

सतीश कौशिक ये कहने के बाद खिलखिलाकर हँसे थे। 

अजीब इत्तेफ़ाक है कि 18 साल पहले हुई उस मुलाक़ात के बाद उनसे तीन बार जब भी मिलना हुआ तो दिल्ली हवाई अड्डे पर ही हुआ। 

पिछले साल मुझे असम की फ़्लाइट लेनी थी और वे मेंबर्स लाउंज के कोने में बैठे हुए अपने फ़ैन्स को सेल्फ़ी खींचने दे रहे थे। 

दस मिनट इंतज़ार करने के बाद मैंने उन्हें ‘वादा’ के समय लिए हुए अपने इंटरव्यू की याद दिलाई। 

सतीश कौशिक ने कहा, “अरे वो सब छोड़ो यार. सोच रहा हूँ तेरे नाम-2 बना दूँ।  दिल्ली में भी शूट करेंगे तो और मज़ा आएगा।”

दिल्ली से उनकी मोहब्बत बेपनाह थी।  इसी दिल्ली में सतीश कौशिक ने आख़िरी साँस भी ली। 

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा है, “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है।  पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, सपने में भी नहीं सोचा था।  45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! तुम्हारे बिना कभी ज़िंदगी पहले की तरह नहीं होगी, ओम् शांति !”

सतीश कौशिक के असामयिक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। 

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था।  उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे। उसके बाद उन्होंने इन फिल्मो से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की, वे राम लखन, साजन चले ससुराल, जाने भी दो यारों और मिस्टर इंडिया और काफी फिल्मे हैं जिसमे उन्होंने अच्छे अभिनय किये हैं। सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी।  इसके अलावा वो ‘मिस्टर इंडिया’ और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे।  एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं। 

शतीश कौशिक का जीवन यात्रा के कुछ अहम् यादें 

उनके परिवार की बात करें तो साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक संग सादी की थी और उनके दो बच्चे थे।  उनका बेटा शानू कौशिक 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया था।  इसके बाद एक्टर ने साल 2012 में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का स्वागत किया। सतीश कौशिक मुंबई में अपने छोटे से परिवार के साथ रहते थे।  अब उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद उनकी पत्नी शशि और बेटी वंशिका रह गए हैं।

सतीश कौशिक – बेटे की मौत के बाद 56 साल की उम्र में दोबारा एक बेटी पिता बने थे, वह अपनी बेटी पर छिड़कते थे, देखें खूबसूरत तस्वीरें

 अश्कों से नम होती पलकें, हिचकियाँ लेते , रौंधते गले से अनकही बातों को महसूस कर यादों में सूनी आँखों एक सिम्त देखते हुए कहते अनुपम खेर कहते हैं     ‘जलता भी था, झगड़ा भी किया लेकिन…’ सतीश कौशिक को याद करके अनुपम खेर के आंसू  ……………..

एबीपी न्यूज़ के फ़िल्मी समीक्षक रवी जैन के अनुसार – सतीश कौशिक को याद करते हुए अनुपम खेर बहुत भावुक हो गए।  उन्होंने कहा कि सतीश कौशिक से रोज फोन पर बात होती थी।

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।  किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे।  इस बीच अनुपम खेर ने अपने करीबी दोस्त सतीश कौशिक की याद में एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है।  उन्होंने बताया कि सतीश कौशिक यारों के यार थ। उन्हें लड़ाई-झगड़े होते थे लेकिन रोज सुबह फोन पर एक-दूसरे से बात करते थे। अनुपम खेर ने कहा कि सतीश कौशिक से 45 साल पुरानी दोस्ती सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि एक आदत में तब्दील हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि कोई आदत आसानी से नहीं छूटती है, ऐसा ही कुछ सतीश के जाने के बाद उन्हें महसूस हो रहा है।  अनुपम ने कहा कि आज जब उन्हें कुछ खाना था और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या खाएं तो ऐसे में वो अपने दोस्त सतीश को फोन लगाने जा रहे थे।  अनुपम ने अपने दोस्ती के दिनों को याद करते हुए कहा कि सतीश और उन्होंने एक साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन किया था, एक साथ संघर्ष किया, एक साथ फिल्मों में काम किया, सतीश मुम्बई में पहले आ गए, एक हॉस्टल में रहने के नाते वो सतीश के घर खाना खाने जाते थे, एक दूसर जलन भी फील होती थी।  एक-दूसरे से लड़ते भी थे, मगर रोज सुबह एक-दूसरे को फोन करते थे। अनुपम ने बताया कि सतीश यारों के यार थे और वो उन्हें हमेशा खुश देखना चाहते थे।  अनुपम ने कहा कि वह इस वीडियो को इसलिए बना रहे हैं ताकि वे जिंदगी में आगे मूव ऑन कर सकें, वैसे जिंदगी में सतीश बगैर आगे बढ़ना मुश्किल होगा मगर जिंदगी की यही रीत है। भारी मन से और रुंधे हुए गले से अनुपम ने बताया कि उन्होंने सोचा कि अगर वो अपने मन की बात कह देते हैं, तो उन्हें अच्छा लगेगा और इसलिए उन्होंने यह वीडियो बनाने का फैसला किया।  अनुपम ने कहा कि सामान्यतः वे इस तरह से सतीश के बिना कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे, लेकिन उन्हें ऐसा करना होगा ताकि इससे सतीश को खुशी मिले क्योंकि वो भी यही चाहते होंगे। अनुपम खेर ने कहा कि सतीश जहां भी होंगे वो ना सिर्फ खुश होंगे बल्कि उन्हें इस वक्त मुझे जलन भी हो रही होगी और कह रहे होंगे कि तूने मुझे बेहतर किया।  सतीश कौशिक एक बेहद नेकदिल इंसान थे, बहुत मजबूत शख़्स और बढ़िया दोस्त थे।  अनुपम ने कहा कि जिंदगी को आगे को बढ़ाते हुए और जिंदगी के इस अध्याय को गले से लगाते हुए वो खुश रहने की कोशिश करेंगे क्योंकि सतीश भी उनके लिए यही चाहते होंगे।  अनुपम ने कहा कि उनका सबसे प्यारा दोस्त सतीश हमेशा उनके दिल में रहेंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.