स्मृति समिति द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद की 165 वीं स्मृति दिवस पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण
प्रथम राष्ट्रपती, स्वर्गीय डॉ, राजेन्द्र प्रसाद लोकोपकारी चरित्र उन्हें महान मानवतावादी के रूप में प्रतिष्ठित करता है। उन्होंने हमेशा सादा जीवन जीया। वे प्रखर वक्ता, अग्रणी विधिवेत्ता और महान समाजसेवी थे।
मेरा गाँव मेरा देश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की
भारत के प्रथम राष्ट्रपति, डॉ राजेंद्र प्रसाद की 165 वीं स्मृति दिवस पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण
मेरा गाँव मेरा देश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की
MPNN Desk News
नई दिल्ली – पिछले दिनों संसद मार्ग, नई दिल्ली में देश के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में भारत के प्रथम राष्ट्रपति, डॉ राजेंद्र प्रसाद की 165 वीं स्मृति दिवस का आयोजन पुष्पांजलि और माल्यार्पण के साथ किया गया। विगत कई वर्षों से संबंधित स्मृति समिति इस तरह का आयोजन करती रही है। डॉ राजेंद्र प्रसाद, बिहार के सिवान ज़िला जीरदेई गांव से थे। उनका लोकोपकारी चरित्र उन्हें महान मानवतावादी के रूप में प्रतिष्ठित करता है। उन्होंने हमेशा सादा जीवन जीया। वे प्रखर वक्ता, अग्रणी विधिवेत्ता और महान समाजसेवी थे। सन 1934 में बिहार में आए भयंकर भूकंप के दौरान उन्होंने सेवा, उदारता और परोपकार का अभूतपूर्व उदाहरण दिया। संसद भवन के अहाते में। उनके स्मारक पर माल्यार्पण करने देश के कई बुद्धिजीवी पहुंचे। श्री संजय कुमार सिंह अध्यक्ष, मेरा गांव मेरा देश फाउंडेशन ने भी स्मृति स्थल पर पहुंचकर राजेंद्र बाबू को श्रद्धासुमन अर्पित किया।श्री संजय अपनी संस्था के माध्यम से हजारों जरूरतमंद छात्रों की मदद कर रहे है। समाज के प्रति उनकी सेवा और लोक कल्याण की भावना उन्हें अग्रणी समाज सेवी की पंक्ति में खड़ा करती है।श्री संजय ने पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ राजेंद्र बाबू के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक महान पुस्र्ष थे, जिन्होंने सादा और सरल जीवन जीते हुए उच्च कोटि की लोककल्याण भावना को प्रश्रय दिया। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद और फिल्म कलाकार श्री रवि किशन,आम आदमी पार्टी के विधायक,श्री सोमनाथ भारती और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय शंकर चतुर्वेदी जी ने भी माल्यार्पण के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम एक महान नेता, अग्रणी समाज सेवी और लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार की स्मृति दिवस मना थे है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।