“एक राष्ट्र एक धर्म ” एक साइंटिस्ट की कल्पना – ‘द क्रिएटर – सृजनहार’ का ट्रेलर*

"एक राष्ट्र एक धर्म " एक साइंटिस्ट की कल्पना है कि सम्पूर्ण विश्व से सरहदें हटा दिया जाए और धर्म सिर्फ इंसानियत का ही होना चाहिय।

“एक राष्ट्र एक धर्म ” एक साइंटिस्ट की कल्पना है कि सम्पूर्ण विश्व से सरहदें हटा दिया जाए और धर्म सिर्फ इंसानियत का ही होना चाहिय।

*Hindi English Press Release*

*नई‌ दिल्ली के पीवीआर प्लाज़ा में लॉन्च किया गया बहुप्रतीक्षित‌ फ़िल्म ‘द क्रिएटर – सृजनहार’ का ट्रेलर*

MPNN – NEWS

सरहदों से परे एक अलग किस्म की दुनिया की अनूठी कल्पना‌ करने वाली बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘द क्रिएटर – सर्जनहार’ का ट्रेलर आज न‌ई दिल्ली के कनॉट प्लेस‌ के पीवीआर प्लाज़ा में भव्य अंदाज़ में लॉन्च ‌किया गया। इस मौके पर फ़िल्म के तमाम कलाकार और फ़िल्म के जुड़े अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं।

‘द क्रिएटर -सृजनहार’ एक ऐसे अनोखे विषय पर आधारित एक ऐसी अद्भुत फ़िल्म है जो ‘एक एक विश्व, एक धर्म’ की परिकल्पना‌‌ को‌ साकार करने की कोशिशों के तहत बनाई गई है। यह फ़िल्म दुनिया को सरहदों से आज़ाद करने की पुरज़ोर ढंग से वकालत करती है जिससे पूरे विश्व की भलाई छुपी हुई है।

इस फ़िल्म संकल्पना की है राजेश कराटे ‘गुरूजी’ ने जो इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं जबकि‌ फ़िल्म का लेखन और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने किया है, जो पिछले डेढ़ दशक से अभिनय की दुनिया में भी संलग्न हैं।

लोकप्रिय टीवी शो ‘सीआईडी’ में दया की भूमिका‌ निभाने वाले दयानंद शेट्टी, शाजी चौधरी, आर्य बब्बर, रजा मुराद, अनंत महादेवन, प्रमोद महोतो, नीलू कोहली, संजय स्वराज, गुरदीप कोहली, रोहित चौधरी, भुवनेश माम, जश्न कोहली, बुशरा शेख, हिमानी साहनी, अलिज़ा सहगल जैसे कलाकार इस फ़िल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

‘द क्रिएटर – सृजरहार’ में एक सशक्त विलेन के तौर पर नज़र आने वाले शाजी चौधरी इससे पहले फ़िल्म ‘जोधा अकबर’, सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’, हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ में भी काम‌ कर चुके हैं। ‘द क्रिएटर – सृजनहार’ में भी उनका एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा।

दिल्ली में फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दयानंद शेट्टी ने कहा, “इस‌ फ़िल्म का विषय बेहद रोचक और अपने आप में बहुत अनूठा है और यही वजह है कि मैंने‌ इस फ़िल्म में काम‌ करने के लिए फ़ौरन हामी भर‌ दी। यह फ़िल्म पूरे विश्व के कल्याण का‌ संदेश देती है। फ़िल्म में मैं साइंटिस्ट डॉ. रे की भूमिका में हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरे किरदार के साथ-साथ फ़िल्म भी बहुत पसंद आएगी।

इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार करने वाले और फ़िल्म के‌ निर्माता राजेश कराटे ‘गुरूजी’ ने कहा कि यह मानव जाति की सबसे बड़ी त्रासदी है कि इस विश्व को अलग-अलग मुल्कों और अलग-अलग सरहदों में बांट दिया गया है जो मानव-जाति की समस्याओं की सबसे बड़ी जड़ भी है और इसी बात को ‘द क्रिएटर – सृजनहार’ में पुरज़ोर अंदाज़ में पेश किया गया है।

हमेशा से ही कुछ अलग करने की कोशिशों में जुटे रहने वाले फ़िल्म के लेखक और निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया का मानना है कि यह फ़िल्म लोगों को एक ऐसे गंभीर मसले के बारे में जागरुक बनाएगी जिसके बारे में अमूमन लोग सोचते भी नहीं हैं।

लेखक-निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने कहा, “द क्रिएटर – सृजनहार’ का निर्माण हमारे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम‌ नहीं है। हमारे यहां तमाम तरह की फ़िल्में तो बनती हैं, लेकिन इतने बड़े स्तर पर इंसानियत की बात करने वाली ऐसी फ़िल्म कभी नहीं बनी होगी। हमें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं है सरहदों के बिना यह दुनिया कितनी ख़ूबसूरत हो सकती है।”

‘द क्रिएटर – सृजनहार’ 26 म‌ई‌, 2023 को देशभर के‌ सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। आप भी अनूठे विषय पर‌ बनी इस फ़िल्म को अपने‌ नज़दीकी सिनेमाघरों में देखना ना भूलें!

 

*Trailer Launch Of movie ‘The Creator – Srijanhaar’ launched held in National Capital*

 

The trailer of the much awaited film ‘The Creator – Sarjanhar’, a unique fantasy of a different world beyond borders, was launched in a grand style at PVR Plaza, Connaught Place, New Delhi. All the actors of the film and other prominent personalities associated with the film were also present on this occasion.

‘The Creator-Srjanhar’ is such a wonderful film based on such a unique subject, which has been made under the efforts to realize the concept of ‘One World, One Religion’. This film strongly advocates to free the world from borders, behind which the welfare of the whole world is hidden.

The film is conceptualized by Rajesh Karate ‘Guruji’, who is also the producer of the film, while the film is written and directed by Praveen Hingonia, who has been involved in acting for the past decade and a half.

Dayanand Shetty, Shaji Chowdhary, Arya Babbar, Raza Murad, Anant Mahadevan, Pramod Mahoto, Neelu Kohli, Sanjay Swaraj, Gurdeep Kohli, Rohit Chowdhary, Bhuvnesh Mam, Jashn Kohli, Bushra Sheikh who played the role of Daya in the popular TV show ‘CID’ Actors like , Himani Sahni, Aliza Sehgal will be seen in important roles in this film.

During the trailer launch of the film in Delhi, Dayanand Shetty said, “The subject of this film is very interesting and very unique in itself and that is the reason I immediately agreed to do this film. Gives the message of welfare. I am in the role of scientist Dr. Ray in the film. I hope the audience will like my character as well as the film.”

Rajesh Karate ‘Guruji’, who conceptualized the film and produced the film, said that it is the biggest tragedy of mankind that this world has been divided into different countries and different borders, which is a problem for mankind. There is also the biggest root of the problems and this thing has been presented in a strong way in ‘The Creator – Srijanhar’.

‘The Creator – Srijanhaar’ will be released in theaters across the country on May 26, 2023. You also don’t forget to watch this film made on a unique subject in your nearest cinema halls!

Leave A Reply

Your email address will not be published.