सौहार्दपूर्ण खुशियों के लिये ‘म्यूजिक स्कूल’ का दिल्ली में प्रमोशन*
शोर-ग़ुल , हल्ला-हंगामा में रोज़मर्रा की भागती ज़िन्दगी, हिन्दू-मुसलमान, नफरत को सुनते देखते दिल-दिमाग़ और कान-आँख सुनते देखते पक से गये है। इसलिये आओ चलें मिज़िक स्कूल 🥰🥰🤗🤗
शोर-ग़ुल , हल्ला-हंगामा में रोज़मर्रा की भागती ज़िन्दगी, हिन्दू-मुसलमान, नफरत को सुनते देखते दिल-दिमाग़ और कान-आँख सुनते देखते पक से गये है।
*Hindi English Press Release*
सौहार्दपूर्ण खुशियों के लिये ‘म्यूजिक स्कूल’ का दिल्ली में प्रमोशन
शोर-ग़ुल , हल्ला-हंगामा में रोज़मर्रा की भागती ज़िन्दगी, हिन्दू-मुसलमान, नफरत को सुनते देखते दिल-दिमाग़ और कान-आँख सुनते देखते पक से गये है। हर इंसान सुकून चाहता है, अब उस सुकून पाने के लिये इंसान पलभर के लिये सकों की जगह भी लताश कर चला जाता है। इसी माहौल को देखते हुए महाराष्ट्र के पापाराव बियाला ने एक ऐसी कहानी लिखी की वह परेशान लोगों की दवा बन गयी। बहरहाल – हाल ही में, अभिनेता शरमन जोशी और अभिनेत्री श्रिया सरन अपनी आनेवाली फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया गया था। यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।
मीडिया से बात करते हुए निर्देशक पापाराव बियाला ने बताया, ‘फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ एक गंभीर विषय का संगीतमय प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें दिखाया गया है कि जब एक बच्चे पर संगीत के बजाय विशिष्ट क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए दबाव डाला जाता है, तो उस पर इसका क्या और कैसा प्रतिकूल असर पड़ता है। हमने इस महत्वपूर्ण विषय को बहुत सारे ट्यून के साथ चित्रित करने का प्रयास किया है।’
शरमन ने बताया, ‘मुझे ‘म्यूजिक स्कूल’ की शूटिंग करने में बहुत मजा आया, क्योंकि मैं हमेशा बच्चों के आसपास रहता था। बच्चों के आसपास रहना मेरे लिए हमेशा तनाव दूर करने वाला रहा है।’
Promotion of ‘Music School’ in Delhi for harmonious happiness.
Recently, actor Sharman Joshi and and Shriya Saran came to Delhi for the promotion of their upcoming movie , “ Music School”. The event was held at Indian Habitat Centre, New Delhi. The movie will be released on 12th kay 2023 in theatres.
While talking to Media , Director Paparao Biyyala Shared, “ The film is a musical representation of a serious topic- When a child is pressurised to make his/her career in specific field rather than music. We have tried to portray this important topic with lots of tun.”
Sharman shared, “ I thoroughly enjoyed shooting the Musical School as i was always around kids. Being around kids has always been stress reliever for me. “