अन्तर्राष्ट्रीय दरबार फेस्टिवल के लिये संस्कृति और प्रकृति वाहने उज्जैन से लंदन के लिए हुई रवाना
दरबार फेस्टिवल ने इनकी कला साधना को पहचानकर अपने मंच आमंत्रित कर गौरव प्रदान किया...!
दरबार फेस्टिवल लंदन “…अन्तर्राष्टीय कला जगत का एक ऐसा मंच जिसमें प्रदर्शन प्रत्येक तपस्वी वरिष्ठ ख्यातनाम कलाकारों का स्वपन होता है।
अन्तर्राष्ट्रीय दरबार फेस्टिवल के लिये संस्कृति और प्रकृति वाहने उज्जैन से लंदन के लिए हुई रवाना
रिपोर्टर चंद्रकांत सी पूजारी
दरबार फेस्टिवल लंदन “…अन्तर्राष्टीय कला जगत का एक ऐसा मंच जिसमें प्रदर्शन प्रत्येक तपस्वी वरिष्ठ ख्यातनाम कलाकारों का स्वपन होता है । दरबार फेस्टिवल के मापदंड और उनकी चयन प्रक्रिया से गुजरना अत्यंत कठीन है….!
यह प्रदेश ही नही सम्पूर्ण भारत के लिए एक गर्व का विषय है कि इतनी अल्पायु में ही दरबार फेस्टिवल ने इनकी कला साधना को पहचानकर अपने मंच आमंत्रित कर गौरव प्रदान किया…!
संस्कृति-प्रकृति वाहने ” राष्ट्रीय और अन्तर्राष्टीय जगत में ” वाहने सिस्टर्स ” के नाम से प्रसिद्ध है ।
ग्राम-सिकन्द्रा-वारासिवनी जिला बालाघाट में जन्मी ” संस्कृति-प्रकृति “दादा- वाहने गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सेवा निवृत शिक्षक श्री डी.के.वाहने जी और दादी सुगरता वाहने की पोतियाँ हैं..! अपने पिताश्री डाॅ लोकेश वाहने ( सितार वादक)शासकीय कन्या स्नात्कोत्तर महाविद्यालय उज्जैन से 6 वर्ष की अल्पायु से ही संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही दोनों बहनें आज कला जगत के सबसे बडे़ मंच पर अपने सितार-संतूर के द्वारा अपना प्रदर्शन 14/10/2022 को बारबिकन हाॅल लंदन में करेंगी…! अपनी माता हेमा वाहने और चाची अरुणा वाहने ( इंस्पेक्टर ) के पारंपरिक आश्रय में संस्कारित होती -तपती निखरती दोनों बहनें अपने अथक परिश्रम के कारण ही आज इस मुकाम पर है ।
इन कला साधिकाओं को इनकी कला से सारी दुनियाँ में परिचित कराने का श्रेय जाता है इनके चाचा ” मुकेश वाहने – प्रधान संपादक – पुलिसवाला ” मासिक प्रत्रिका और उनके फेसबुक के प्रतिष्ठित पेज पुलिसवाला को जिसकी कलम की ख्याति सारी दुनियाँ में लोकप्रिय है…..!
हमारी शुभकामनाएँ है कि इसी तरह भारतीय शास्त्रीय संगीत की धरोहर को संभाले ए दोनों बहने अपनी कला से सारे संसार में अपने देश और कुल का नाम रोशन करें …..!
हमारी जानकारी के अनुसार संस्कृति-प्रकृति वाहने 14 अक्टूबर 2022 को अपनी जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगी…..! इस प्रस्तुति मे तबले पर संगत करेंगे प्रख्यात तबलावादक श्री यशवंत वैष्णव …!
देश-विदेश के ख्यातनाम कलाकार इस फेस्टिवल में शिरकत करेंगे…..! उन्ही चुनिंदा कलाकारों में से एक नाम होगा संस्कृति-प्रकृति बहने …..!
हम सभी अपने भारत देश की ओर से इनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए ” वाहने सिस्टर्स ” के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमें उम्मीद है कि देश – विदेश में इन दोनों बहनों की प्रतिभा लगातार निखरती रहेगी और अपनी संगीत साधना से भारत का नाम लगातार ऊंचा उठाते रहेंगे।
रिपोर्टर चंद्रकांत सी पूजार