दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन*

दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दी गयी याचिका पर अगली सुनवाई 12 अक्टूबर 2022 की है।

दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दी गयी याचिका पर अगली सुनवाई 12 अक्टूबर 2022 की है।

*दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन*

नई दिल्ली – दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन के बैनर तले चली भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी गीतों, डफ़ली, नारों के साथ महिलाकर्मियों की सभा महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्यालय पर जारी रही। साथ ही आँगनवाड़ीकर्मियों की नाटक टोली ‘अपराजिता’ ने एक नाटक की प्रस्तुति दी। महिला सशक्तिकरण का ढोंग रचाने वाले महिला एवं बाल विकास के अफ़सरान आँगनवाड़ीकर्मियों के संघर्ष को मूंदी आँखों से नज़रंदाज़ कर निकलते रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग के ओर से दूसरे दिन भी वार्ता के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी।

यूनियन अध्यक्षा शिवानी ने कहा कि विभाग इस ग़फ़लत में न रहे कि आँगनवाड़ीकर्मियों की हड़ताल का उन्होंने दमन कर दिया है। फ़िलहाल हम भले ही विभाग द्वारा किये गए ग़ैर-क़ानूनी टर्मिनेशन के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं। इस मसले पर जीत करने के साथ ही दिल्ली की आँगनवाड़ीकर्मी कर्मचारी के दर्जे की माँग के साथ एक बार फ़िर सड़कों पर होंगी। विभाग और सरकार की गीदड़भभकियों से आँगनवाड़ीकर्मी नहीं डरेंगी―हमारा संघर्ष जारी था, जारी रहेगा।

दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दी गयी याचिका पर अगली सुनवाई 12 अक्टूबर 2022 की है। इसके साथ ही आँगनवाड़ीकर्मी नए सिरे से सड़कों पर संघर्ष की राह भी अख़्तियार करेंगी। दिल्ली में आने वाले निगम चुनावों के मद्देनज़र आँगनवाड़ीकर्मी तमाम बुर्ज़ुआ चुनावबाज़ पार्टियों के बहिष्कार संकल्प के साथ अभियान का आगाज़ करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.