दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम –
दिल्ली ओल्ड एज होम्स बनाएगी विश्वस्तरीय, बुजुर्गों को मिलेगी वीवीआइपी सुविधाएं*
दिल्ली ओल्ड एज होम्स बनाएगी विश्वस्तरीय, बुजुर्गों को मिलेगी वीवीआइपी सुविधाएं।
दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम – दिल्ली ओल्ड एज होम्स बनाएगी विश्वस्तरीय, बुजुर्गों को मिलेगी वीवीआइपी सुविधाएं*
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्रपाल गौतम ने कहा कि ओल्ड एज होम्स में बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि परिवार से अलग रह रहे बुजुर्गों को अपने घर जैसा महसूस हो। इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। हमने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बुजुर्गों व दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन समय से उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सिंगल मदर्र हो या अन्य कोई व्यक्ति, उसकी जाति प्रमाण पत्र समेत आने वाली सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है।
Comments are closed.