ध्यान गुरू महान तपस्विनी,दिव्य आत्मा अर्चना दीदी” का जन्मोत्सव ।
देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर ; वृक्षारोपण कार्यक्रम; गोसेवा ; भारतीय संस्कृति के उत्थान हेतु यज्ञ -अनुष्ठान ; गुरुकुल सहयोग आदि।
ध्यान गुरु “अर्चना दीदी”* समाज के सक्षम वर्ग को ध्यान, योग, प्राणायाम व सदविचारों द्वारा आत्मिक रूप से सबल बनाने तथा साथ ही समाज के निर्बल वर्ग को यथोचित साधन प्रदान कर सबल बनाने हेतु संकल्पबद्ध हैं।
ध्यान गुरू महान तपस्विनी,दिव्य आत्मा अर्चना दीदी” का जन्मोत्सव ।
*अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त *ध्यान गुरू “अर्चना दीदी”* के अलौकिक मार्गदर्शन में कार्यरत सेलेब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन विगत अनेक वर्षों से प्राचीन आध्यात्मिक मूल्यों व ऋषि-मुनियों द्वारा अन्वेषित ध्यान विधियों के आधार पर विश्व समाज के उत्थान हेतु अनवरत निःस्वार्थ भाव से कार्यरत है।
*ध्यान गुरु “अर्चना दीदी”* समाज के सक्षम वर्ग को ध्यान, योग, प्राणायाम व सदविचारों द्वारा आत्मिक रूप से सबल बनाने तथा साथ ही समाज के निर्बल वर्ग को यथोचित साधन प्रदान कर सबल बनाने हेतु संकल्पबद्ध हैं।
इस संकल्प की पूर्ति हेतु *दीदी जी* के मार्गदर्शन में अनेक-अनेक सेवा प्रकल्प आयोजित किए जाते हैं जैसे – समाज के पिछड़े वर्ग – मातृ पितृ विहीन बालक, विकलांग जन, निर्धनजन , वृद्ध आश्रमों में आश्रित वृद्धों आदि को आवश्यक साधन प्रदान करना तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना ; देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर ; वृक्षारोपण कार्यक्रम; गोसेवा ; भारतीय संस्कृति के उत्थान हेतु यज्ञ -अनुष्ठान ; गुरुकुल सहयोग आदि।
*ध्यान गुरु “अर्चना दीदी”* की दृढ़ मान्यता एवं विश्वास है कि ध्यान द्वारा तनाव, हिंसा,अशांति, द्वेष आदि से मुक्त – एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है जिस समाज में सभी परस्पर प्रेम तथा सद्भाव के सूत्र में बंधे हों।
मात्र 5 वर्ष की अल्पायु से *ध्यान गुरु “अर्चना दीदी”* ने ध्यानलीन रहकर एवं विशिष्ट दैविक उपलब्धियां प्राप्त कर अपने सद्गुरु की प्रेरणा सेलिब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन का गठन किया जिसके तत्वाधान में देश-विदेश में अनेक ध्यान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
उनका एक ही उद्देश्य है – ध्यान की प्राचीन विधियों के प्रयोग द्वारा
हिंसा, तनाव,अशांति , स्वार्थ आदि विकारों को दूर कर एक स्वस्थ व उन्नत समाज का निर्माण करना ।
इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए *दीदी जी* की प्रत्येक श्वास समर्पित है ।
प्रत्येक वर्ष 2 मास पूर्णतः मौन तपस्या में लीन रहकर दीदी जी आत्मिक ऊर्जा की दिव्य संपदा एकत्रित करती हैं तथा अपने
जन्मदिवस पर पुनः समाज के मध्य आकर 10 मास दिन-रात जनमानस को उस ऊर्जा से लाभान्वित करती हैं।
*ऐसी महान तपस्विनी,दिव्य आत्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा एक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीदी के दिव्य दर्शन प्राप्त करने एवं ध्यान साधना सत्र का आनंद व लाभ प्राप्त करने के लिए देश – विदेश से साधकगण पधार रहे हैं।*
दीप प्रज्ज्वलन एवं दीदी जीके स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। भजन,दर्शनं, पुस्तक विमोचन, ध्यान , आरती, राष्ट्र गान व प्रसाद आदि कार्यक्रम के विभिन्न चरण रहेंगे।
भारत के विभिन्न प्रदेशों सूरत , चंडीगढ़ , वृंदावन, मुंबई, उड़ीसा, भुवनेश्वर आदि एवं विदेशों से अमेरिका एवं यूरोप से साधक गण इस महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए पधार रहे हैं।
अनेक साधक गणों के संदेश सोशल मीडिया एवं पत्रों के माध्यम से हम तक पहुंच रहे हैं कि वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का पूरा प्रयास करेंगे अन्यथा अपने-अपने प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन दीदी जी की सूक्ष्म उपस्थिति में करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित संभावित विशिष्ट अतिथि रहेंगे –
श्रीमती रश्मि सिंह , सचिव NDMC, दीदी से दीक्षित चंडीगढ़ से श्रीमती एवं श्री भारत भूषण जी डिप्टी डायरेक्टर , जनरल , लेबर ब्यूरो .मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट ; अमेरिका से दीदी से दीक्षित श्रीमती रोहिणी गुप्ता जी एवं श्री ब्रह्म रतन अग्रवाल जी, डायरेक्टर पार्क स्क्वेयर होम्स USA आदि ।
कार्यक्रम विवरण
*ध्यान उत्सव – 2022*
*दिनांक* : 27 मार्च 2022 ( रविवार )
*समय* : सायं 5:00 से 8:00 बजे
*स्थान* : आर्य ऑडिटोरियम, देसराज परिसर, ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली – 110065
*आप सभी इष्ट -मित्रों सहित सपरिवार इस महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं ।*
Comments are closed.