Hundreds of AAP workers catch to the hands of Congress – AAP and BJP left no stone unturned to destroy Delhi –
DPCC president Shri Devender Yadav admits several prominent AAP leaders into Delhi Congress
दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बिगड़ते हालातों के लिए भाजपा की केन्द्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दोनो बराबर की जिम्मेदार।- देवेन्द्र यादव
Aam Aadmi Party, BJP responsible for “jungle raj” in Delhi—Kejriwal’s liberalized liquor policy got the unemployed youth addicted to liquor, turned them into criminals to make Delhi “Crime Capital” of the country—Devender Yadav
DPCC president Shri Devender Yadav admits several prominent AAP leaders into Delhi Congress
MPNN DESKN
EW DELHI, September 29, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav said that the Capital’s law and order has become so dreadful that people live in fear of their lives and properties, but those in power seems to be least worried about the “jungle raj” prevailing in the Capital, with former Chief Minister Arvind Kejriwal blaming the Lt. Governor while dummy CM Atishi only echoes Kejriwal’s blame-games, instead of working in co-ordination with the Lt. Governor and law enforcing agencies to protect the lives and properties of the people.
Shri Devender Yadav said that if Delhi is witnessing a “jungle raj”, Kejriwal has played a major role in criminalizing the Capital with his liberalized liquor policy, as the unemployed youth got addicted due to the easy availability of liquor at cheap rates, which in turn forced the youth to take to crimes to sustain their wayward life style. He said that before coming to power, Kejriwal had promised to improve Delhi’s law and order, a corruption-free and transparent government, but he flouted all these promises when he enjoyed power, perks and pelf, which had blinded him from the plight of the people. He said that Kejriwal’s indifferent, inefficient, inept and corrupt Government led to all-round deterioration of the Capital. He said that after coming out of jail on bail in the liquor scam case, Kejriwal finds faults with everyone, including the Ministers of his own Government, forgetting the fact that he did not leave the chair of the CM for over five months when he was locked up in jail, which paralysed governance in Delhi, when the Capital suffered the ravages of waterlogging.
Shri Devender Yadav said that if the law and order situation has hit rock bottom in the national Capital, both BJP and AAP Governments were equally responsible. He said that Delhi has become the “Crime Capital” of the country under the very nose of the Union Home Ministry, which was a mute witness to the worsening law and order situation.
Shri Devender Yadav said that Kejriwal enjoyed unbridled power without responsibility all these years, and he did not utter a word when many innocent children died at the Asha Kiran shelter home under the Delhi Government, when Delhi got submerged in flood waters with over 40 people losing their lives, including four Civil Service aspirants, through drowning and electrocution, with Delhi Ministers like Atishi and Saurav Bhardwaj, who should have led from the front to salvage the situation, bolting from the scene to escape blame.
Shri Devender Yadav said that when Congress was in power, law and order situation in the Capital was effectively under control, people got potable water round the clock, and drains and sewers were desilted before every monsoon to prevent waterlogging and traffic girdlocks. He said that the Congress Government had also ensured that people got uninterrupted power supply, and a unit of power in Delhi was the cheapest in the country then, but the Kejriwal Government allowed the power distribution companies (Discoms) to have a free run for a price by hiking power tariffs at their whims and fancies in the name of Power Purchase Adjustment Cost (PPAC), which has made the per unit rate of power in Delhi the costliest in the country.
SEVERAL LEADERS AND WORKERS OF AAM AADMI PARTY JOIN DELHI CONGRESS IN THE PRESENCE OF DPCC PRESIDENT SHRI DEVENDER YADAV
A large number of Aam Aadmi Party leaders and workers today joined the Delhi Congress in the presence of Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav, who offered them Congress scarfs to welcome them into the Congress family, at the DPCC office, Rajiv Bhawan, here today. Others present on the occasion were senior leader Shri Chattar Singh, J.P. Rana.
Prominent among those who joined the Congress were Dharamvir Sharma, Ajay Yadav, Rajesh Sharma, Sanjay Gupta, Mahesh, Himanshu, Gaurav Sharma (Youth Wing president), Rajesh Yadav, Akhil Bansal, Jairam Gupta, Ajay Gill, Kamal Tiwari, Raju, Shankar Pal, Rohit Nirwan, Kishan Kumar Yadav, Jatin, Anil, Monu, Dipanshu and Radhey Shyam.
दिल्ली को बर्बाद करने में आप और भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ा
दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बिगड़ते हालातों के लिए भाजपा की केन्द्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दोनो बराबर की जिम्मेदार।- देवेन्द्र यादव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने बादली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।
नई दिल्ली, 29 सितम्बर, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने 12 साल पहले दिल्ली की जनता से वादा किया था कि दिल्ली की कानून व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार को खत्म करने, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन देने का जो वादा किया था उसे आज वे पूरी तरह भूल चुके है। दिल्ली में गुंडागर्दी, खुलेआम फायरिंग का जो आतंक मचा हुआ है उससे कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है और पूरी तरह जंगल राज बन चुकी है। बढ़ती अपराधिक घटनाओं, सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम गोलीबारी के कारण राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस करे रहे हैं। बिगड़ते हालातों के लिए भाजपा की केन्द्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार बराबर की जिम्मेदार है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए कभी अपने वादे और जिम्मेदारी निभाने का काम नही किया। 10 साल दिल्ली का मुख्यमंत्री रहते हुए कभी उन्हांने दिल्ली की कानून व्यवस्था और बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की? दिल्ली में सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है और आशा किरण में हुई संदिग्ध मौतों के लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है क्या उन मासूम लडकियों की मौत अपराध नही है? उन्होंने कहा कि दिल्ली की नाम की मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली के मामले में कुछ नही बोल रही है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार सत्ता में आने के बाद से ही बहाना बनाती नज़र आई है, केजरीवाल कहते थे, उपराज्यपाल काम नही करने देते। मैं कहना चाहता हूॅ कि यह व्यवस्था तो ऐसे ही चलती रही है। शीला जी ने 15 साल दिल्ली का शासन सुचारु ढंग से चलाया कभी उपराज्यपाल पर काम न करने का आरोप नही लगाया बल्कि मिलकर दिल्ली के लोगों की सेवा की थी। जिसका परिणाम दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बनी। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने वर्ल्ड क्लास दिल्ली के बुनियादी ढ़ाचे तक को ध्वस्त कर दिया है। आप पार्टी ने पूरी दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि 12 साल पहले लोगों ने आम आदमी पार्टी को जिस उम्मीद और समस्याओं के समाधान के लिए चुना था, आज वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। दिल्ली की जनता ने देखा है कि आप पार्टी की सरकार लगातार केन्द्र सरकार, पड़ौसी राज्यों और दिल्ली के उपराज्यपाल के लड़ाई झगड़े करती नजर आई है। अगर हम पूछें कि क्या दिल्ली सरकार ने दिल्ली की किसी भी समस्या का समाधान निकाला है, उसका उनके पास कोई जवाब नही है सिर्फ केजरीवाल ने इमोश्नल बातें करके दिल्ली के लोगों को भ्रमित किया है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि शीला जी की सरकार के समय बुजुर्गों के 60 वर्ष के होते ही उनको पेंशन सुविधा से जोड़ दिया जाता था परंतु आज महिलाएं, बुजुर्ग परेशान है, उनको पेंशन नही मिल रही, राशन नही मिल रहा, नए राशन कार्ड बनना बंद है, अगर परिवार में नया सदस्य आता है उसका नाम नही जुड़ता। मुफ्त पानी के नाम पर गंदा आता है, दूषित पानी पीने योग्य नही है। केजरीवाल ने मुफ्त पानी बिजली की घोषणा के नाम पर धोखा दिया है। जहां पानी के लिए 1500 रुपये महीन खर्च उठाना पड़ रहा है वहीं कांग्रेस सरकार की तुलना में बिजली दुगनी दरों पर मिल रही है आज औसतन 10 रुपये प्रति यूनिट है जो शीला सरकार के समय 5 रुपये प्रति यूनिट थी। बदहाल सड़क, गडडे, जल भराव, गाद नही निकालने के कारण नालों में डूबने के कारण, इमारतों के नीचे दबने और कंरट के कारण मरने वाले 40 से अधिक लोगों की जिम्मेदारी लेने को आम आदमी पार्टी की सरकार तैयार नही जबकि निगम तक में ये सत्तासीन है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की बदहाल हालात और चरमरा चुकी व्यवस्था से दिल्ली के लोग परेशान हो चुके है पूरी तरह त्रस्त है। लोग आम आदमी पार्टी और भाजपा से तंग आकर लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ रहे है और आज बादली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ता श्री धर्मबीर शर्मा की टीम कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी जी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
श्री देवेन्द्र यादव ने कांग्रेस का हाथ थामने वाले लोगों को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि दिल्ली में लगातार कांग्रेस संगठन का स्वरुप बढ़ रहा है और कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ने वाले लोगों को पूरा सम्मान दिया जाऐगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के साथ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चत्तर सिंह और श्री जे.पी. राणा भी मौजूद थे।
कांग्रेस संगठन में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम प्रत्याशी धर्मवीर शर्मा के साथ राजेश शर्मा, संजय शर्मा, महेश, हिमांशु, यूथ विंग अध्यक्ष सौरभ शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल बंसल, संगठन मंत्री जयराम गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष संजय गिल, कमल तिवारी, राजू, शंकर पाल, रोहित निर्वान, किशन कुमार यादव, जतिन, अनिल, सोनू, दिपांशु और राधे श्याम सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता भी मौजूद थे।