मध्यप्रदेश में 26 जनवरी को विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर/वाहन/बैलगाड़ी/मोटर साइकिल परेड
*संयुक्त किसान मोर्चा ने जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा मेडिकल एड लेने का किया स्वागत*
26 जनवरी को विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर/वाहन/बैलगाड़ी/मोटर साइकिल परेड निकालने का निर्णय* स्थानीय सांसदों को ईमेल से भेजे जाएंगे ज्ञापन*
किसान संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न*
*26 जनवरी को विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर/वाहन/बैलगाड़ी/मोटर साइकिल परेड निकालने का निर्णय*
*स्थानीय सांसदों को ईमेल से भेजे जाएंगे ज्ञापन*
*संयुक्त किसान मोर्चा ने जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा मेडिकल एड लेने का किया स्वागत*
भागवत परिहार
रीवा/एमपी – आज किसान संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम और राष्ट्रीय प्रवक्ता एड शिवसिंह की उपस्थिति में, प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 26 जनवरी 2025 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर/वाहन/बैलगाड़ी/मोटर साइकिल परेड निकालने तथा किसानों द्वारा उठाई जा रही मांगों को नजरअंदाज नहीं करने, 9 दिसंबर, 2021 को भारत सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा को दिए गए लिखित आश्वासन को लागू करने के लिए स्थानीय सांसदों को ईमेल से ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सुनीलम ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि बाजार का मसौदा सभी कृषि कार्यों को निजी निगमों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सौंपने की नीति है। यह किसानों को और अधिक कर्जदार और गरीब बना देगा तथा उन्हें भूमि और मुक्त बाजार, दोनों से वंचित कर देगा। इसलिए इस कानून को रद्द कराया जाना जरूरी है।
उन्होंने बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने तथा किसानों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की मांग की।
डॉ सुनीलम ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के मेडिकल एड लेने और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा से बातचीत को लेकर खुशी जाहिर की है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि वे किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्जा मुक्ति के लिए सभी किसान संगठनों से बातचीत करें।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एड शिवसिंह ने कहा कि रीवा के सभी किसान मजदूर संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान हमेशा पालन किया है। उन्होंने कहा कि एम एस पी और कर्जा मुक्ति की मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कार्पोरेट का 17 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ किया लेकिन किसानों की मांगे मानने को तैयार नहीं है।
रीवा से किसंस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रीवा में करहिया मंडी से रीवा कमिश्नरी तक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी तथा स्थानीय सांसद को ईमेल से ज्ञापन भेजा जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम काकोड़िया ने कहा कि धार, देवास, हरदा, सिवनी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल और कटनी आदि जिलों में बैलगाड़ी रैली निकाली जाएगी। सां,
किसान संगठन गैरतगंज के किसान नेता मुकेश धाकड़ ने कहा कि 26 जनवरी को गैरतपुर बुढ़ा गंज से टेका पाल टोल नाके तक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
सिवनी से जिला उपाध्यक्ष पवन सनोडिया ने कहा कि 20 जनवरी को सिवनी में सभी किसान – मजदूर संगठनों की बैठक रखी गई है। बैठक के बाद सांसद को ईमेल से ज्ञापन भेजा जाएगा।
प्रदेश सचिव एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र संयोजक रामस्वरूप मंत्री, जबलपुर संभाग के संयोजक डॉ राजकुमार सनोडिया, सीधी – सिंगरौली क्षेत्र संयोजक निसार आलम अंसारी, देवास से प्रदेश सचिव लीलाधर चौधरी, रायसेन से प्रदेश सचिव श्रीराम सेन, ग्वालियर से प्रदेश सचिव शत्रुघन यादव, मन्दसौर जिलाध्यक्ष दिलीप पाटीदार, उज्जैन से कमलेश परमार, मुलताई से प्रदेश महामंत्री भागवत परिहार आदि ने कहा कि वे अपने जिलों में 26 जनवरी को ट्रैक्टर, वाहन, मोटरसाइकिल, बैलगाड़ी परेड के कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
भागवत परिहार
कार्यालय सचिव, किसंस, मुलतापी
9752922320