दिल्ली से भोजपुरी “लाल घाघरा” हुआ लाँच – भोजपुरी कलाकार दिखे वॉलीवुड के रंग में
भोजपुरी इंडस्ट्री पर अश्लील होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन इसकी वजह क्या है, यह सोचने का विषय है। दुर्भाग्य से हर भाषा में अश्लीलता मौजूद है - पवन सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री पर अश्लील होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन इसकी वजह क्या है, यह सोचने का विषय है। दुर्भाग्य से हर भाषा में अश्लीलता मौजूद है – पवन सिंह
*Hindi & English*
*दिल्ली में भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ हुआ लांच*दिल्ली से भोजपुरी “लाल घाघरा” हुआ लाँच – भोजपुरी कलाकार दिखे वॉलीवुड के रंग में ।
नई दिल्ली – हाल ही में भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह और अभिनेत्री नम्रता अपने आने वाले गाने ‘लाल घाघरा’ को लांच करने के मकसद से दिल्ली पहुंचे। पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज से सजा यह गाना पेप्पी है और लोगों को बेहद पसंद आनेवाला है।
पवन सिंह ने कहा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री पर अश्लील होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन इसकी वजह क्या है, यह सोचने का विषय है। दुर्भाग्य से हर भाषा में अश्लीलता मौजूद है, लेकिन केवल भोजपुरी को अश्लीलता की चाशनी में लिपटा मान लिया गया है, जो सही नहीं है।’
गाने को विजय चैहान ने लिखा है और रिलीज होने के कुछ ही घंटों में गाना विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों पर नंबर वन बनकर ट्रेंड करने लगा है।
*Launch of New Bhojpuri Song Laal Ghagra held In Delhi*
Recently, Bhojpuri actor-singer Pawan Singh and Actress Namrita came to Delhi for the launch of their upcoming song Laal Ghagra. The song is peppy and has been sung by Pawan Singh and Shilpi Raj.
While talking to the media Pawan singh shared ,” The allegations on Bhojpuri industry to be vulgar is just a matter of thinking.Unfortunately, vulgarity is present in every language but only bhojpuri is being viewed as vulgar, which is not right “
The song is written by Vijay Chaunhan and within few hours of it’s release the song is trending on no. 1 across various OTT platforms.
Comments are closed.