गुरुग्राम में दंगाइयों ने इमाम की हत्या कर मस्जिद में लगाई आग।

मोनू मानेसर के आह्वान के बावजूद हरयाणा प्रशासन मौन रहा इससे स्पष्ट है कि हरयाणा पुलिस प्रशासन नूह मेवात में दंगा कराना चाहती थी -

मोनू मानेसर के आह्वान के बावजूद हरयाणा प्रशासन मौन रहा इससे स्पष्ट है कि हरयाणा पुलिस प्रशासन नूह मेवात में दंगा कराना चाहती थी । और गुरुग्राम के सेक्टर 52 की मस्जिद में इमाम की हत्या हरियाणा पुलिस प्रशासन की निगरानी किया गया है, और अपराधियों को सुरक्षित रखा जा रहा है।

गुरुग्राम में दंगाइयों ने इमाम की हत्या कर मस्जिद में लगाई आग।

दंगाईयों के शिकार हाफ़िज़ साद गुरुग्राम हरियाणा

 

उक्त मस्जिद में हाफ़िज़ साद नानपुर प्रखंड के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मनियाडीह गांव बिहार से थे।

गुरुग्राम की मस्जिद में पुलिस के रहते मस्जिद में आग लगा कर इमाम की हत्या की गई – मस्जिद धधकते हुए।

 

मुजफ्फर आलम सीतामढ़ी

हरियाणा के मेवात में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित दंगाईयों ने हमला कर मस्जिद में आग लगा कर इमाम की हत्या कर दी गई। मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह एक सुनियोजित साजिश थी जो हरियाणा पुलिस की निगरानी में रची गई।  
।” गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है, “मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है। इस घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।”डीसीपी के मुताबिक़, “जिस समय मस्जिद पर हमला हुआ, पुलिस बल वहाँ सुरक्षा में तैनात थे लेकिन हमलावरों की संख्या बहुत ज़्यादा थी और उन्होंने अचानक गोली चला दी थी, मालूम हो कि मोहम्मद अनवर मुल रुप से बिहार के सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मनियाडीह गांव के मोहम्मद मुश्ताक के साहबजादे थे तीन भाइयों में दुसरे नम्बर पर थे हाफ़िज़ साद के शहादत की जैसे ही ख़बर मिली घर में कोहराम मच गया जैसे जैसे लोगों पता सभी लोग शहीद साद के घर पहुंचने लगे, इलाके के मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी देखी गई है शहीद साद के भाई शादाब अनवर ने बताया, मेरे भाई पिछले सात महीने से इस मस्जिद के इमाम थे, मेरे भाई की उम्र महज़ 22 साल थी।”वो बताते हैं, आज मेरे भाई को वापस घर लौटना था। उसका टिकट था,
बता दें कि सोमवार को मेवात में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक धार्मिक यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ, और पुलिस की मौजदूगी में मस्जिद को जला दिया गया और मस्जिद के इमाम को भी शहीद कर दिया गया है
पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मुखिया जियाउल्लाह चुन्नू ने बताया कि हरियाणा से लाश निकल चुकी है जनाजे की नमाज गांव में ही होगी।
पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार श्रीमती नुजहत जहां ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है इस तरह के घटना करने वाले को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। अल्लाह शहीद असद के परिवार को अल्लाह पाक सब्र-ए-जमील आता फरमाएं।

बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार,राजद सचिव आफताब आलम मिंटू, उपप्रमुख मुजम्मिल,राजद प्रखंड अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन, मुखिया ज़ियाउल्लाह चुन्नु, मुख्तार आलम मुन्ना, पूर्व मुखिया कमरे आलम दुलारे, पूर्व मुखिया अरमान अहमद ग़ालिब, शरफे आलम, मोहम्मद जमीर वार्ड मेम्बर, सोशल मीडिया प्रभारी मेराज अहमद ने शोक व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.