कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की ओर से हरयाणवी दावत

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुडा परिवार को ओर से दिल्ली में मीडिया को हरयाणवी भोज की दावत। परन्तु शांत वातावरण राजनीत पर कोई चर्चा नहीं?

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस हुड्डा परिवार को ओर से दिल्ली में मीडिया को हरयाणवी भोज की दावत। परन्तु शांत वातावरण राजनीत पर कोई चर्चा नहीं?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा एवं कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा  की ओर से हरयाणवी दावत  

एस. ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – हरियाणा कांग्रेस के एक विशालकाय वृक्ष की मज़बूत धरोहर कहे जाने वाले हुड्डा साहब की नियमित दावत को भारत जोड़ो यात्रा के समापन के उपलक्ष की दावत कहा जाए या सकरात की नियमित दावत जो हर वर्ष सकरात के अवसर पर विशेष कर दिल्ली में आकर मीडिया को आमंत्रित कर सम्मानित सत्कार करते हैं।
बहरहाल – हरियाणा के पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्षों से दिल्ली में सकरात के अवसर पर विशेष कर पत्रकारों और अपने ख़ास नज़दीकी सांसदों तथा विधायकों और निजी रिश्तेदारों को आमंत्रित कर उनके साथ सकरात का त्यौहार मनाते हैं परन्तु पिछले दो वर्षों से कोवित आपदा के कारण यह पार्टी बंद थी, और इस वर्ष राहुल गाँधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहने के कारण जनवरी गुज़र गया।
इसमें कोई शक नहीं की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हरयाणा कांग्रेस के धरोहर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सपरिवार एवं हरियाणा कांग्रेस के सिपाहसालार कहे जाने वाले राहुल गांधी के साथ क़दम से क़दम मिला कर काश्मीर में समापन तक साथ रहे।
भारत जोड़ो यात्रा के समापन से दिल्ली वापस आने पर यह कांग्रेस की खुशियों से भरी पहली पार्टी है। अवसर की तलाश थी सकरात गुज़र गया तो क्या हुआ ! हरियाणा के पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पुरे जोश में दिखे, वह गर्म जोशी अपने अतिथिओं के सेवासत्कार में लगे रहे वही  सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी अपने अपने मेहमानो का गर्मजोशी के साथ आवभगत में लगे व्यस्त थे।  
 इस सेवा सत्कार का आयोजन दिल्ली के ताल कटोरा रोड स्थित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आवास पर रखा गया था।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य्मंत्री हरयाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनितिक सलाहकार रहे शिव भाटिया ने कार्यकम आयोजक ने मीडिया सहिंत सम्पूर्ण व्यावस्था संभाली हुई थी।
मेहमानों का गर्मजोशी के साथ सेवा सत्कार में लगे रहे। इस कार्यक्रम में तामाम बड़े मीडिया कर्मी, शिक्षक, प्रोफेसर, वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ताओं सहिंत लगभग आठ सौ अतिथिगण शामिल हो कर सभी प्रकार के हरयाणवी भोजन का लुत्फ उठाया तथा बिदा होते समय सभी अतिथिगण को एक एक किलो के मिठाई का डब्बा सहिंत हरयाणवी गुड़ भी साथ मे दे कर विदा किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.