सम्मान के साथ 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024: का समापन समारोह

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का कुशलता पूर्वक सम्मान के साथ समापन

इस बार मेले में हैंडीक्राफ्ट और एमएसएमई का जलवा रहा, वहीं झारखंड फोकस राज्य रहा तो उत्तरप्रदेश और बिहार आईटीपीओ का साझेदारी रहा

सम्मान के साथ 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024: के समापन समारोह में सहयोगी राज्यों, लधुउद्योगो एवं अन्य देशों को पुरुस्कार से सम्मानित

एस. ज़ेड. मलिक
इस अवसर पर आईटीपीओ के निर्देशक प्रेमजीत लाल ने समापन समारोह को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की उपलब्धता और कुशलता के बारे समारोह को अवगत कराया।

वहीं आईटीपीओ के चेयरमैन प्रदीप सिंह खरोला ने सभी व्यापार मेले में साझेदारी और भागीदारी निभाने वालों व्यापारियों और अधिकारियों को अवार्ड वितरित कर सम्मानित किया गया।
आईटीपीओ के चेयरमैन खरोला के अनुसार इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 12 लाख दर्शकों ने मेले का दर्शन किया जब कि खरीदारी बहुत कम हुई, समारोह सभा का संचालन आईटीपीओ के सीनियर प्रबंधक विवेकानंद विवेक ने किया। 
इस बार मेले का माहौल कुछ अलग देखने को मिला। खरीदारी से ज़्यादा दर्शक फ़ूड कोर्ट में दिखाई देते रहे। 
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईटीपीओ द्वारा नई दिल्ली के प्रगती मैदान में 13 दिनों के 43वां अंतर्राष्ट्रीय मेले का आयोजन कर देश विदेश के व्यापारियों एवं उद्यमियों को आमंत्रित किया गया था। 
  इस मेले की थीम ‘विकसित भारत 2024’ थी। जिसमें उन्नत भारत और स्वयं रोजगार   की एक झलक देखने को मिला।  जहां बिहार और उत्तरप्रदेश साझीदार राज्य थे, वहीं झारखंड फोकस राज्य था। 
इस वर्ष मेले के 43वें संस्करण में करीब 31 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश ने सहभागी साझेदारी निभाई। वहीं 38 मंत्रालय, सरकारी विभाग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम यानी पीएसयू ने भी अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित किया तो,  कई अन्य देश जैसे मिश्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, थाइलैंड, तुर्कि, टयूनीशिया एवं यूएई भी प्रतिभागी रहे। 
इस वर्ष आईटीपीओ ने जिन्हें सम्मानित किया 
इस वर्ष आटीईओ के साथ साझेदारी राज्यो उत्तर प्रदेश और बिहार तथा फोकस राज्य झारखंड को गोल्ड और सहभागिता का प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वहीं तीन राज्यों पंजाब, वेस्टबंगाल और त्रिपुरा को कोमेंदेशन से सम्मानित किया गया तथा तीन केंद्रशासित प्रदेशों पांडिचेरी को गोल्ड, मेघालय को सिल्वर, और कर्नाटका को ब्रॉन्ज से सम्मानित किया गया। 
वहीं मंत्रालय और विभागों जैसे माईनस को गोल्ड, आयुष को सिल्वर, नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीज़न, डीजी लॉकर को ब्रॉन्ज और रेलवे, स्वस्थ्य, और पावर मंत्रालय को कॉमेंडेशन से सम्मानित किया। 

पीएसयू और पीएसबीएस – रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया को गोल्ड, पंजाब नेशनल बैंक को सिल्वर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को ब्रॉन्ज, तथा  कोल इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को कमेंडेशन।
कमोडिटी बोर्ड
कोइयर बोर्ड को गोल्ड,  स्पाइस बोर्ड इंडिया को सिल्वर, कोकोनट डेवलोपमेन्ट बोर्ड को ब्रॉन्ज और नेशनल जुट बोर्ड को कमेंडेशन से सम्मानित किया गया।

फोरेंज सेक्टर 
एम्बेसी ऑफ ट्यूनेशिया को गोल्ड
इजिप्ट (मिलानो बाज़ार) को सिल्वर तुर्की के टिल्लू हेडिलिक इज़ी सनाईटीरेट लिमिटेड सरकेटी को ब्रॉन्ज और थाईलैंड एमएसएमई एक्सपोर्टर एसोसिएशन को कमेंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्राइवेट सेक्टर 
जिन रणजीत एंड संस एलएलपी को गोल्ड, द सुप्रीम फर्नीचर इंडस्ट्रीज़ को सिल्वर, आनंद डेरी लिमिटेड को ब्रॉन्ज और मित्तल एलएक्रोनिक्स सुजाता, हमडर्स फूड्स, रोम हर्बल केअर को सिल्वर से सम्मानित किया गया।
पब्लिक कोमनिकेश एंड आउटरीच
सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया(सेबी) को गोल्ड, इंडिया साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर(14सी) को सिल्वर डायरेक्टोरेट जेनरल ऑफ टेक्स पेयर्स सर्विस(सीबीआइसी) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ब्रॉन्ज तथा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी और देपरमेंट ऑफ पोस्ट को कमेंडेशन दिया गया।
 
दमैटिक प्रज़नटेशन स्टेट
मध्य प्रदेश को गोल्ड, ओडिसा को सिल्वर, असम को ब्रॉन्ज तथा महाराष्ट्र, पंजाब, और तमिलनाडु को कमेंडेशन दिया गया।
स्वच्छ पवेलियन स्टेट
गोवा को गोल्ड, केरला को सिल्वर, हरियाणा को ब्रॉन्ज एवं उत्तराखंड, गुजरात को कमेंडेशन दिया गया।
 इम्पोरिंग इंडिया(मिनिस्ट्री एंड गवर्नमेंट डिपार्टमेंट /सारस, केवीआईसी, समाजिक न्याय मंत्रालय
मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट सारस, को गोल्ड, खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज़ कमीशन को सिल्वर, एमएसएमई को ब्रॉन्ज से सम्मानित किया गया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट फ़ॉर पर्सन विद फिजिकल डिसबलिटी, डिपार्टमेंट फ़ॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड और एनएचडीसी को कमेंडेशन से नवाज़ा गया।
इस अवसर पर अवार्ड वितरित करने के बाद आईटीपीओ के चेयरमैन प्रदीप सिंह खडोला ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 12 लाख दर्शकों ने मेले का दर्शन किया, और भारत सरकार और राज्य सरकारों का काफी सहयोग रहा तथा बड़े छोटे व्यापारियों में आईटीपीओ को काफी साथ दिया है इस बार मेले में भीड़ होने बावजूद मेले का काफी शांत माहौल रहा, उन्होने अपने आईटीपीओ के कर्मचारियों और अधिकारियों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा को हमारे आईटीपीओ की टीम भी पुरुस्कार के पात्र है जिन्होंने बहुत ही अच्छी व्यावस्था दे कर व्यापारियों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया है। में अपनी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2025 के मेले के थीम के लिए बहुत जल्द बैठक कर थीम बनाया जाएगा।
यह सच है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में शनिवार के बाद से भीड़ तो बढ़ी परन्तु खरीदारी बहुत कम देखने को मिली, इस बार मेले में हैंडीक्राफ्ट और कपड़े एवं श्रृंगार की दुकान अधिक थी और जेंट्स वेयर्स या आइटम्स की दुकान बहुत कम देखने को मिली, इस बार जूते चप्पल की भी दुकान बहुत कम देखने को मिली। कमियां तो बहुत थी फिर भी प्रशंसा जितनी भी की जाए कम ही होगी। 
समापन सम्मान समारोह में कोई भी मंत्री नही आये यहां तक मेले के उद्घाटन के समय भी मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित नहीं थे महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त थे फिर भी उन्होंने ऑनलाइन हो कर उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया था  – और समापन के समय भी कोई भी कोई मंत्री उपस्थित न रहे।

जहां बुजुर्गों के लिये बहुत अच्छी व्यावस्था देखने को नहीं मिली वहीं मीडिया के व्यावस्था की प्रशंसा काफी सराहनीय थी, इस बार 6 नम्बर हाल में प्रोटोकॉल और मीडिया लौंचज की व्यावस्था की गई थी, मीडिया के लिए एक आठ सीटर मोटर कार की व्यावस्था थी जो बड़े चैनल वालों के लिये परन्तु दुर्भाग्य से सभी चैनल वाले चुनाव और सरकार की प्रशंसा में व्यस्त थे। हम जैसे छोटे मीडिया के लोगों की कोई इतना महत्व तो नहीं था फिर भी आईटीपीओ का मीडिया विभाग के सभी स्टाफ विशेष कर अमृता जी और प्रेम भाई ने हम जैसे छोटे एखबार वालों , वेबपोर्टल न्यूज़ , और न्यूज़ यूटूबर को काफी सपोर्ट किया जिससे लग भग हर छोटे यूटूबर और न्यूज़ वेबपोर्टल और डिजिटल मीडिया के पत्रकार हर दिन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की न्यूज़ ब्रॉडकास्ट करते रहे। इसलिये विशेष कर आईना इंडिया ग्रुप ऑफ न्यूज़ पोर्टल  www.mpnn.in एवं www.youtube.com/@ainaindia, और www.ainaindianes.com सम्पादक, एस. ज़ेड. मलिक तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
लेकिन एक बात अफसोस रहेगा कि मीडिया नियमित तौर पर अपना दायित्व निभाता रहा परन्तु किसी भी छोटे यूटूबर और वेबपोर्टल वाले को एक छोटा मोटा गिफ्ट तो दूर आईटीपीओ की ओर से झूठा सम्मान भी नहीं मिला।     
Leave A Reply

Your email address will not be published.