हर बैच में100 बच्चों को JEE/NEET/CLAT की मुफ़्त कोचिंग क्लास के साथ जॉब गैरन्टी कार्ड

जाने माने गणितज्ञ जनाब तहसीन अहमद द्वारा संस्थान 100 ऐसे छात्रों को IIT, JEE, NEET, CLAT और दूसरे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाएगा।

#जाने माने गणितज्ञ जनाब तहसीन अहमद द्वारा संस्थान 100 ऐसे छात्रों को IIT, JEE, NEET, CLAT और दूसरे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाएगा#

 ज़ेड॰ई॰सी॰ हर बैच में 100 बच्चों को JEE/NEET/CLAT की मुफ़्त कोचिंग क्लास के साथ जॉब गैरन्टी कार्ड भी उपलब्ध कराएगी।

दिल्ली के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों से एक 22 वर्षों से स्थायी रूप से दिल्ली के शाहीन बाग में स्थित ज़ेनिथ एजुकेशन सेंटर (ZEC)  के फ़ाउंडर श्री तहसीन अहमद सिद्दिक़ी ने आज शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि संस्थान आर्थिक रूप से पिछड़े एवं मेधावी छात्रों के लिए पूर्णतः मुफ़्त शिक्षा देने जा रहा है इसके अलावा छात्रों के लिये जॉब गैरन्टी कार्ड उपलब्ध भी कराएगी। जो बच्चे सरकार नौकरी के लिये  संस्थान में पढ़ रहे हैं , और जब तक  उन्हें जॉब नही मिल जाता तब तक उन बच्चों को संस्था उसी फीस पर पढ़ाती रहेगी।

उन्होंने बताया कि संस्थान 100 ऐसे छात्रों को IITJEE, NEET, CLAT और दूसरे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाएगा। इसी क्रम उन्होंने ये भी बताया कि संस्थान लगभग एक हज़ार बच्चों तक इस अवसर का लाभ पहुँचाने की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी ग़रीब का बच्चा सिर्फ़ ग़रीबी की वजह से उचित शिक्षा से दूर नहीं रहना चाहिए।
बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों व्यवस्थाएँ हैं और बच्चे पूरे भारत में कहीं से भी इस स्कीम का फ़ायदा उठा सकते हैं।

ज्ञात रहे कि ZEC पिछले 22 वर्षों से JEE, NEET, CLAT, CAT और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र सेवाएँ दे रहा है। इसके संस्थापक श्री तहसीन अहमद जाने माने गणितज्ञ हैं और 27-28 वर्षों से शिक्षण के क्षेत्र में हैं। AMU, JMI के डिप्लोमा और XI के दाख़िले के भारत के प्रथम शिक्षक के रूप में भी उनको ख्याति प्राप्त है।

Comments are closed.