“जहाँ चार यार” होंगे रुपहले पर्दे पर वहां मचेगी धूम

फ़िल्म "जहाँ चार यार" 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। शिखा तलसानिया पहली बार दिखेंगी ग्रहणी के किदार में।

फ़िल्म “जहाँ चार यार” 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। शिखा तलसानिया पहली बार दिखेंगी ग्रहणी के किदार में।

*फिल्म ‘जहां चार यार’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंची कलाकारों की टीम*

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जहां चार यार’ का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रमोशन किया। होटल रॉयल प्लाजा में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में फिल्म के डायरेक्टर कमल पांडे और प्रोड्यूसर विनोद बच्चन भी मौजूद थे। यह फिल्म 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस शिखा ने कहा, ‘फिल्म ‘जहां चार यार’ में मैं नेहा नामक युवती का किरदार निभा रही हूं, जो एक अलग तरह की इंसान है। इस फिल्म के जरिये मुझे पहली बार एक शहरी हाउावाइफ का किरदार निभाने का मौका मिला है। मुझे नेहा का किरदार निभाने में बहुत मजा आया।’
स्वरा ने साझा किया, ‘जब मैंने ‘जहां चार यार’ की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह एक पुरुष लेखक द्वारा लिखी गई है, क्योंकि जिस तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है, वह एक विवाहित महिला के जीवन और उसकी दुष्वारियों के साथ जीवन से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में बहुत सुंदर तरीके से उल्लेख किया गया है। छोटे विवरणों को इतनी शालीनता से चित्रित किया गया है कि मुझे फिल्म के लिए ‘हां’ कहने में जरा भी देर नहीीं लगी।

*Startcast of Movie Jahaan Chaar Yaar came to Delhi for the Promotions*

Recently, Actresses- Swara Bhaskar, Shikha Talsania and Pooja Chopra were spotted in Delhi for the promotion of their upcoming film Jahaan Chaar Yaar. The promotional event was held at the Royal Plaza hotel,New Delhi. The movie is all set to release on 16 September 2022 in theatres.

While talking to the media Actress Shikha said,” I am playing a character call Neha who is a isolated person and first time I got to play an Urban character of a housewife. I really enjoyed portraying Neha.”

Swara share that ,”When I read the script I was not able to believe that it is written by a male writer the way script has been written is in such a beautiful way about a married woman. The little details have been portrayed so graciously.”

Along with the Starcast Director Kamal Pandey and Producer Vinod Bachchan were also present at the event.

Comments are closed.