महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर डीपीसी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भाजपा सरकार न केवल दलितों के खिलाफ है बल्कि समय मिलते ही आरक्षण को चुनौती देने का काम भी करते है।
कांग्रेस ने हमेशा दलितों को सम्मान दिया है। उन्हांने कहा कि कांग्रेस ने जब भी मौका मिला है दलित समाज के उत्थान के लिए सरकारी योजनाऐं बनाई है – लवली
महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस ने आयोजित समारोह में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
एमपीएनएन – संवादाता
नई दिल्ली – कल महर्षि वाल्मीकि भगवान के प्रगोटत्सव की पूर्व संध्या पर आज दोपहर बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक समारोह में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह का आयोजन पार्टी के एससी/एसटी विभाग द्वारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में दलित, वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि व संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर दिल्ली के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्दर सिंह लवली के अलावा पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघल, पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सर्वश्री जय किशन, मुकेश शर्मा, नसीब सिंह, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, सुरेन्द्र कमुर, मालाराम गंगवाल, हरनाम सिंह, एससी विभाग के चेयरमैन श्री संजय नीरज, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार, शिवराम सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश चौहान, सुभाष बिडलान, डीपी मौर्या, मुनीम चौधरी, भी मौजूद थे। मंच का संचालन श्री राजकुमार इंदौरिया ने किया।
इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री अरविंदर सिंह लवली व दीपक बाबरिया ने कहा कि आज भगवान महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण में लिखी बातों का अनुसरण सभी को हृदय के अंतःकरण से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो समाज में हो रही बुराईयों व कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है।
श्री लवली व श्री बाबरिया ने आरोप लगाया कि मौजूदा केन्द्र की भाजपा सरकार न केवल दलितों के खिलाफ है बल्कि समय मिलते ही आरक्षण को चुनौती देने का काम भी करते है। उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है और सरकार तानाशाही कर रही है जिसके चलते दलित समाज गुस्से में है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों को सम्मान दिया है। उन्हांने कहा कि कांग्रेस ने जब भी मौका मिला है दलित समाज के उत्थान के लिए सरकारी योजनाऐं बनाई है वहीं दूसरी ओर भाजपा इनसे झूठी सहानूभूति व्यक्त करके इनकी भावनाओं से खिलवाड़ करती रही है।
कल श्री अरविन्दर सिंह लवली व श्री जय किशन लाल किले पर आयोजित भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रगोटत्सव समारोह में भी शामिल होंगे।
दलित नेता श्री जय किशन, अमरीश गौतम वीर सिंह धींगान, सुरेन्द्र kumarकमुर, मालाराम गंगवाल, हरनाम सिंह, संजय नीरज ने संयुक्त रुप से कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसा दल है जिसने हमेशा दलितों को सम्मान दिया है और राजनैतिक भागीदारी दी है। सभी दलित नेताओं ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वो दलित समाज को सिर्फ वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल करते है और उनकी भलाई के लिए कोई काम नही करते। सभी ने समाज से अपील की कि वो भविष्य में एकजुट होकर कांग्रेस का साथ थे।
श्री मुकेश शर्मा ने इस मौके पर खासतौर पर बाल्मीकि समाज का जिक्र करते हुए कहा कि आज समाज के पिछडेपन को दूर करने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जब तक बाल्मीकि समाज के बच्चे पढ़ लिखकर उच्च सरकारी सेवाओं में नही जाऐंगे जब तक उन्हें पूरी तरह हिस्सेदारी नही मिलेगी। श्री शर्मा ने दलित समाज के लोगों को आव्हान किया कि वो अत्याचार व अन्याय के खिलाफ खड़े हो जाऐं।