डीपीसीसी का मोदी सरकार के खिलाफ मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ प्रदर्शन

तेल के दाम बेलगाम, अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते कम होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और गैस की दरों में असहनीय बढ़ोत्तरी।- चौ0 अनिल कुमार

तेल के दाम बेलगाम, अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते कम होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और गैस की दरों में असहनीय बढ़ोत्तरी।- चौ0 अनिल कुमार

डीपीसीसी का मोदी सरकार के खिलाफ मंहगाई मुक्त भारत अभियान’’ प्रदर्शन

नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार की अध्यक्षता तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी के आव्हान पर मंहगाई मुक्त भारत अभियान के तहत भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ आज हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर धरना दिया। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई से देशवासियों को राहत दिलाने के लिए भाजपा की मोदी सरकार और दिल्ली में केजरीवाल सरकार के तेल के खेल को बंद करवाने के लिए एकजुट हुआ हैं। उन्हों ने कहा कि मोदी केजरीवाल के पिछले वर्षों के तानाशाही शासन में जनता के हाथां सिर्फ रिकार्डतोड़ महंगाई और बेरोजगारी आई है। मोदी सरकार प्रतिदिन 80 पैसे की बढ़ोत्तरी करके एक तरफ देश की जनता पर आर्थिक बौझ डाल रहे है तो दूसरी ओर तेल कम्पनियों को फायदा पहुॅचाकर केन्द्रीय राजस्व में एक्साईज़ ड्यूटी की बढ़ोतरी करके अतिरिक्त कमाई कर रहे है। उन्हांने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सीएनजी-पीएनजी के दाम भी प्रतिदिन बढ़ाकर लोगों की चौतरफा कमर तोड़ रही है। पिछले एक महीने में बार सीएनजी के दाम  12.10 रुपये बढ़ाने के बाद सीएनजी प्रतिकिलो 69.11 रुपये में मिल रही हैजबकि आज पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर होने का सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है। चौअनिल कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार प्रतिदिन किश्तां में लोगां पर महंगाई का प्रहार कर रही है। चौअनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की केन्द्र में मोदी के नेतृत्व में झूठलालच और लूट की सरकार चलाने का लक्ष्य हैजिसके तहत उन्होंने पूरे देश बेचने की रुपरेखा तैयार कर रखी है जिसके कारण गरीब और गरीब होता जा रहा है और मोदी के पूंजीपति मित्र विश्व में टॉप टेन की गिनती में आ रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रीमंडल तेल की कीमतां में बढ़ोत्तरी यूक्रेन रशिया युद्ध की दुहाई दे रहे है परंतु चुनावों से पहले दिसम्बर में बारम्बार तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी किन कारणों से हुई यह नही बताते। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपनी निष्पक्ष भूमिका निभा गरीबों के हकों की लड़ाई में सहायक बनने की जरुरत है।

चौअनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में महंगाई के लिए केजरीवाल सरकार भी पूरी तरह जिम्मेदार है क्योंकि जब तेल कीमतों के दिल्ली सरकार द्वारा लागू वेट भी बढ़ता है। केजरीवाल झूठी और खोखली घोषणाऐं करके दिल्लीवालों को महंगाई से राहत देने की जगह उन्हें गुमराह कर रहे है। उन्हांने कहा कि दिल्ली में महंगाई इतनी बढ़ गई कि गर्मियों में रोजमर्रा की जरुरत निंबू 300 रुपये किलो पहुच गया हैजबकि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। राजधानी में केजरीवाल के शासन महंगाई इस कदर प्रभावित कर रही है गरीब आदमी तो वक्त रोटी नही जुटा पा रहा है।

श्री शक्तिसिन्ह गोहिल ने कहा कि आज नवरात्रिरमजान उपवासों के पर्व पर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी के आव्हान पर मंहगाई मुक्त भारत अभियान की लड़ाई में इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से साफ हो गया है कि भाजपा की मोदी सरकार की हठधर्मिता व तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट है और बड़ी से बड़ी लड़ाई उसी प्रकार जीत सकते है जिस प्रकार हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलाई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में जनता के हितों को कभी भी नजरअंदाज नही किया गया तथा पेट्रोल 70 रुपयेडीजल 59 रुपयेरसोई गैस 410 रुपये तथा महंगाई पर हमेशा नियंत्रण रखा गया।

श्री गोहिल ने कहा कि भाजपा के शासन में देश में महंगाई आसमान छू रही है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले वर्षों से लगातार कच्चे तेल के दाम 60-70 डालर प्रति बैरल तक नीचे गिर चुके है परंतु मोदी सरकार ने जनता के हितों को नकार कर पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साईज ड्यूटी में 531 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके पेट्रोल देश में 100 रुपये से उपर बिक रहा है जबकि डीजल 100 रुपये के आसपास पहुॅच रहा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी गैस के दाम प्रति मीट्रिक टन पर कम हुए है परंतु रसोई गैस 950 रुपये में मिल रहा हैजिससे महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में शासित मोदी सरकार यह समझ रही है हम समझ वाला शासन चला रहे है तो मैं बताना चहाता हूँ उनकी समझ वाला शासन ज्यादा दिन तक सलामत रहने वाला नही हैदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा की जड़ों को उखाड़ फैंकने के लिए तैयार है।

जंतर मंतर पर मंहगाई मुक्त भारत अभियान धरने में प्रदेश अध्यक्ष चौअनिल कुमार के अलावा अ0भा00कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री शक्तिसिन्ह गोहिलपूर्व सांसद श्री डी.पी. रॉयपूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलरकृष्णा तीरथपूर्व सांसद डाउदित राज0भा0महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूज़ादिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डानरेन्द्र नाथ और किरण वालियाकम्युनिकेश विभाग के चैयरमेन व पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज0भा00कमेटी सचिव रोहित चौधरीसभी जिला अध्यक्षब्लाक अध्यक्षपूर्व विधायक कुंवर करण सिंहहरी शंकर गुप्ताचौमतीन अहमदअल्का लाम्बाविजय लोचववीर सिंह धींगानअमरीश गौतममालाराम गंगवालराजेश जैनप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंहप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवनप्रदेश उपाध्यक्ष अली मेंहदीजगजीवन शर्माकमलकांत शर्माकोषाध्यक्ष संदीप गोस्वामीलीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार परवेज आलमअनुज आत्रेयडानरेश कुमारराजेश गर्ग सहित महिला कांग्रेसयुवा कांग्रेससेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।

Comments are closed.